Monday, August 22, 2011

राष्ट्रीय कराटे चैम्पियनशिप में असंध के प्रिंस ने जीता गोल्ड मैडल



करनाल दिनभर राइटर
    असंध हल्के के गांव सालवन का नन्हे खिलाड़ी प्रिंस ने आठ वर्ष की छोटी सी आयु में ही खेल के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए है। उसकी इस प्रतिभा से चिरकाल से खेलों में पिछड़े रहे असन्ध क्षेत्र के लोगों में उम्मीद की नई किरण जागृत हुई है। प्रिंस राणा के पिता जयवीर राणा ने बताया कि प्रिंस ने बेंगलूरू में आयेजित 14वीं राष्ट्रीय कराटे फैडरेशन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त कर इलाके का नाम रोशन किया। ऐसा करने वाला वह जिले का पहला बच्चा है। उन्होने बताया कि उसकी खेल प्रतिभा का लोहा मानते हुए सरकार ने उसे सिंगापुर कराटे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा इसके अलावा उड़ीसा, राजस्थान,उत्तर प्रदेश,गुडग़ांव सहित देश के अन्य राज्यों में भी प्रिंस ने अंर्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की कराटे प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसडीएम आरके सिंह ने उसे विशेष तौर पर सम्मानित किया और कई अन्य कार्यक्रमों में भी उसे सम्मानित किय जा चुका है। प्रिंस ने बताया कि उसका उद्देश्य कराटे खेल में भारत को नम्बर एक तक पंहुचाना है।

No comments:

Post a Comment