घरौंडा,(प्रवीन/तेजबीर)
समाजिक संस्था भारत विकास परिषद् द्वारा चलाए जा रहे अपने सांस्कृतिक मास कार्यक्रम के तहत गांव चौरा के गीता निकेतन स्कूल में तीन दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ किया।
पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में लगाए गए इस शिविर में पूर्व प्रधानाचार्य एवं भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या महिंद्रा चौहान ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे स्कूल स्तर पर योग शिक्षा ले और उसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बना ले तो पूरी जि़दगी निरोगी रहेंगे। योग प्रशिक्षक पतजंलि योग समिति के अध्यक्ष ठाठ सिंह ने बच्चों को योग करवाए और योग करने से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी भी दी।
भाविप द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शिविर में योग सिखाते समिति के सदस्य छाया-तेजबीर इस मौके पर केहर सिंह, डा. इंद्र जीत, दिनेश कुमार, विनोद गुप्ता, रविंद्र आदि ने बच्चों को योग के गुर्र सिखाए। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल अनिल राणा, विजय पाल राणा, विजय गर्ग, राजेंद्र गोयल, नरेंद्र गुप्ता, धीरज भाटिया व अरूण अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment