Monday, August 8, 2011

नम्बरदारों को दी गई रियायतों की स्थानीय प्रशासन कर रहा अनदेखी:जगमाल


इन्द्री सुरेश अनेजा
हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा नम्बरदारों के लिए कई रियायतों की घोषणा की गई थी जिसको लेकर मुख्यमंत्री की बड़ी वाहवाही भी हुई थी। लेकिन स्थानीय स्तर पर उन घोषणाओं पर अमल न हो पाने के कारण नम्बरदारों में रोष का माहौल है। उनकी कई मांगों को अभी तक नजरअंदाज किया जा रहा है। इन्हीं मुद्दों को लेकर इन्द्री तहसील में हरियाणा नम्बरदार एसोसिएशन की एक बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता नम्बरदार हरियाणा नम्बरदार एसोसिएशन की इन्द्री ईकाई के प्रधान जगमाल ने की। इस अवसर पर काफी  संख्या में नम्बरदार एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से नम्बरदार राजाराम,विद्याभूषण,रामेश्वर सिंह,अमरनाथ,अजमेर सिंह,किरण सिंह, शामलाल, राजकुमार, जयसिंह, जगीरसिंह,रामपाल,रमेश कुमार,रोशनद्दीन,मनफूल सिंह, मुआसीराम ,जयप्रकाश,रामजी लाल,शेरसिंह,रामधारी,रणजीत सिंह सहित काफी नम्बरदार उपस्थित रहे। इस अवसर पर बोलते हुए नम्बरदार प्रधान जगमाल एवं रामेश्वर ने कहा कि प्रशासन द्वारा नम्बरदारों को बैंक खाते में मानदेय लेने के लिए एसबीआई इन्द्री में ही बैंक खाता खुलवाने के लिए मजबूर किया जा रहा है जिस कारण नम्बरदारों में काफ ी रोष है। पूर्व प्रधान राजा राम नम्बरदार ने कहा कि प्रशासन बुजुर्ग नम्बरदारों के साथ भेदभाव की नीति अपना रहा है। प्रशासन की ओर से अभी तक बुजुर्ग नम्बरदारों को पहचान पत्र नहीं दिये गये हैं और न ही बुजुर्ग नम्बरदारों के बच्चों को नम्बरदारी सौंपी जा रही है। नम्बरदार विद्याभूषण और अमरनाथ ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से नम्बरदारों की अनदेखी की जा रही है। रोडवेज की बसों में भी नम्बरदारों को सम्मान नहीं दिया जाता जबकि मुख्यमंत्री हुड्डा ने नम्बरदारों को सम्मान देकर खुश किया था। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा ग्राम सूचनापट्ट पर न ही नम्बरदार का नाम,पता अंकित किया जाता है, न ही पंचायत समिति में नम्बरदारों को महत्व दिया जाता है। जिससे नम्बरदार बिरादरी में रोष बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment