इन्द्री सुरेश अनेजा
जनहित कल्याण सभा ने एक मीटिंग आयोजन कर उपमंडल को रेलवे लाइन से जोडऩे की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व केंद्रीय रेलमंत्री को पत्र लिखा। इस मीटिंग की अध्यक्षता सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लच्छू धूडिय़ा ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन्द्री उपमंडल से कई गांव जुड़े हुए हैं। इस इलाके से काफ ी संख्या में लोग अपने व्यापार व नौकरी पेशा के लिए दूर-दूर तक जाते हैं। इसलिए उन्हें अधिकतर बसों में सफ र करना पड़ता है। यहां तक के हरियाणा में बसों की संख्या भी बहुत कम है। इन्द्री क्षेत्र में यह समस्या और भी विकट है। क्योंकि यहां पर बसों का ठहराव भी बहुत कम है। यहां तक के इन्द्री को कई साल पहले सब डिपो बनाने की मांग भी की गई थी। लेकिन यह मांग भी आज तक पूरी नहीं हो पाई है। इसी समस्या को देखते हुए हमारी मांग है कि जल्दी ही इस उपमंडल को रेलवे लाइन से जोड़ा जाना चाहिए। यहां पर कुछ बड़े उद्योग भी स्थापित हैं जिनमें हजारों की संख्या में मजदूर कार्य करते हैं और वे दूर-दूर से यहां आते हैं। लेकिन रेलवे की सुविधा न होने के कारण उन्हें काफ ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि इन्द्री उपमंडल को रेलवे लाइन से जोड़ा जाये तो इस समस्या से निजात पाई जा सकती है। इस अवसर पर सभा के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने उपमंडल को रेलवे लाइन से जोडऩे की मांग को लेकर प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को एक पत्र भी लिखा। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लच्छू धूडिय़ा,महासचिव सुरेश भाटिया,सचिव सतबीर मग्गू,अनिल काम्बोज,मनोज शर्मा,संदीप,राजेंद्र,अरविंद,विनोद कुमार,जयभगवान रोहिला,दीपक कुमार,लाभ सिंह,गुरविंद्र सिंह,सियाराम,रमन पांचाल,रवि सरोहा,नौरती राम काम्बोज सहित काफ ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment