सुरेश अनेजा करनाल
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने अपने कार्यालय में आयोजित डी.आर.डी.ए. की बैठक में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये की वे बी.पी.एल. सुची में दर्ज नामों में से पात्र व जरूरतमंद परिवारों का नाम चयनित करंे ताकि उन्हें इन्दिरा गांधी आवास योजना जैसी स्कीमों का लाभ दिया जा सकें। उपायुक्त ने डी.आर.डी.ए. के तहत चलाई जा रही योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि देखने में आया है कि जिले की बी.पी.एल. सुची में ऐसे नाम भी दर्ज है जिनके मकान पक्के है परन्तु सुची में उनके अंक कम है परन्तु कुछ ऐसे नाम है जिनके मकान कच्चे है और वे हर तरह से जरूरत मंद है और उन्हें इन्दिरा आवास जैसी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ऐसे में जरूरतमंद परिवारों को लाभ देने के लिए बैठक में निर्णय लिया गया कि जिस गांव में जितने भी नाम बी.पी.एल. सूची में दर्ज है उनका नाम पंचायत घरों में चस्पा किया जाये और ग्रामीणों से यह जानकारी ली जाये कि कौन परिवार सबसे ज्यादा जरूरतमंद है। इसके लिए उपायुक्त ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को जिम्मेवारी सौपी है।
अतिरिक्त उपायुक्त एम.के.पाण्डुरंग ने बैठक में बताया कि इन्दिरा आवास योजना के तहत जिले में 2 करोड 52 लाख रूपये की राशि इस वितीय वर्ष में खर्च करने की योजना है । उन्होंने कहा कि जिले में जो परिवार सही मायने में जरूरतमन्द है उस परिवार का चयन करने के बाद उस परिवार को इस योजना का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में शहरी ग्रामीण स्वरोजगार योजना के तहत 1727 स्वयं सहायता समूह बनाये गए हैं। इन समूहों को स्वरोजगार से जोडने के लिए जिले में इस स्कीम के तहत एक करोड 3 लाख रूपये की राशि जमा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने मनरेगा स्कीम की समीक्षा करते हुए बताया कि जिले में इस वितीय वर्ष में इस योजना के तहत 20 सेे 25 करोड रूपये की राशि खर्च की जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बैठक में सांसद ग्रान्ट का जिक्र करते हुए बताया कि वर्ष 2010-11 के तहत 97 लाख 95 हजार रूपये के 43 विकास कार्य करवाये जा रहे हैं। जिनमें से 16 कार्य पूरे हो गए है,20 का कार्य प्रगति पर है और 7 कार्यो की कार्यवाही अभी शुरू की जानी है।सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के बारे मे उपायुक्त ने कहा कि जिले में सभी अंागनवाडी केन्द्रों में शौचालय बनाये जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये शौचालय सुविधाजनक हो। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले को पूर्ण स्वच्छ बनाने की योजना है। इस योजना के तहत हर घर,आगनवाडी केन्द्र,स्कूल,चौपाल,बालवाडी केन्द्र,पंचायत घर व व्यक्तिगत घरों में शौचालय के साथ साथ पानी पंहुचाना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने हरियाली योजना के बारे में कहा कि इस योजना के तहत जिले के असन्ध खण्ड के 7 गावों को शामिल किया गया है। इन गावों में इस योजना के तहत वर्षा का पानी रिचार्ज करने के साथ-साथ गन्दे पानी की निकासी,जोहडों की खुदाई व पौधे लगाए जायेंगेै। इस योजना के तहत 2 करोड रूपये खर्च करने का अनुमानित बजट है। हरियाली योजना के तहत सालवन गांव में पौधारोपण किया जा रहा है।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद के अध्यक्ष अंग्रेज सिंह धूमसी ने कहा कि जिले में विकास कार्य के लिए जो भी पैंसा आता है उसका ईमानदारी से प्रयोग हो ताकि जिले में अधिक से अधिक विकास कार्य हो सकें।इस अवसर पर असंध के उपमंडलाधीश आर.के. सिंह, करनाल के उपमंडलाधीश मुकुल कुमार, इन्द्री के उपमंडलाधीश एवं हुडडा प्रशासक प्रदीप डागर, जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी सी.एस. दलाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment