रादौर,कुलदीप सैनी
भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकंडो किसानों ने एसके मार्ग रादौर बुबका चौंक पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार व प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिहं का पुतला फूं का। किसानों ने कृषि में इस्तेमाल होने वाली खाद, बीज, डीजल व कृषि उपकरण आदि के दामों में वृद्धि किए जाने के विरोध में सरकार विरोधी नारेबाजी कर लगभग एक घंटा जाम लगाया। जिससे सडक़ के दोनो ओर वाहनो की लम्बी-लम्बी लाईने लग गई। बाद मे किसानो ने नायब तहसीलदार राजबीर सिंह को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
किसानों ने केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक केन्द्र सरकार खाद के बढ़े हुए दाम वापिस नहीं लेगी तब तक किसानों का आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा अगर समय रहते किसानों की फसलों के उचित दाम नही मिलें तो 18-10-2011 को जन्तर मन्तर पर महा पंचायत में किसान कुछ भी कर सकते हैं जिसकी जिम्मेवारी केन्द्र सरकार की होगी। भाकियू प्रदेश सचिव विजय मेहता के नेतृत्व में क्षेत्र के सैकंडो किसानों ने एसके मार्ग रादौर बुबका चौंक पर केन्द्रीय कृषि मंत्री शरद पवार व प्रधानमंत्री सरदार मनमोहन सिहं का पुतला फूं का और सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुऐ प्रर्दशन किया। प्रर्दशन के दौरान रादौर एसके मार्ग पर वाहनों की लम्बी लाईनें लग गई। मौके पर किसानों से बात करने पहुँचे नायब तहसीलदार राजबीर सिंह को भाकियू प्रदेश सचिव विजय मेहता के नेतृत्व में किसानों ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम ज्ञापन सौंपा।
रादौर क्रिकेट टीम ने किया क्रि केट टूर्नार्मेंट ट्रोफी पर कब्जा
रादौर,कुलदीप सैनी रादौर क्षेत्र के गॉव खजुरी में चल रही क्रिकेट टुर्नामैंट का फाईनल मैच रादौर व खजुरी के बीच खेला गया। रादौर की टीम ने 46 रनों से मैच जीत कर टुर्नामैंट पर कब्जा किया । गांव खजुरी के सरपंच सुभाष चन्द ने अपने कर कमलों से मैच का उद्वघाटन किया। रादौर की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की।
रादौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 64 रन बनाए । जिसमें रादौर की टीम के कप्तान विशु ने बल्लेबाजी करते हुए 20 रनों का योगदान व अजय ने 18 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पिछा करते हुऐ खजुरी की टीम 10 ओवर में केवल 18 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमे खजुरी की टीम के पाँच खिलाडी तो शुन्य के स्कोर पर आउट हो गए। रादौर की टीम की और से गेंदबाजी करते हुए पिन्ना ने 3 ओवरों मे शुन्य रन देकर 3 विकेट लिए और पर्मवीर ने 3 ओवरों में 8 रन देकर 3 विकेट लिए। टुर्नामैंट के फाईनल मैच का मैनआफ दी मैच पिन्ना को दिया गया।
No comments:
Post a Comment