Thursday, August 25, 2011

झींडा ने असंध में किया अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन


दिनभर राइटर करनाल
                     हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी हलका करनाल उम्मीदवार जगदीश सिंह झीण्डा ने असंध में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। इससे पूर्व विधिवत गुरू ग्रंथ साहिब की हजूरी में सुखमनी साहिब पाठ का भोग डाला गया व अरदास सम्पन्न हुई। सिख समाज की कई जत्थेबंदियों के प्रमुखों ने उन्हें सिरोपे भेंट कर समानित भी किया व तन मन धन से उनका साथ देने का एलान किया। चुनाव कार्यालय उदघाटन के मौके पर उनके समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन किया। अपने समर्थकों को संबोधित करते हुये उम्मीदवार झीण्डा ने कहा कि हरियाणा का सिख समाज राजनैतिक गुलामी की बेडिय़ां तोडऩे के लिये पिछले ग्यारह वर्ष से संघर्षरत है। पृथक प्रबन्धक कमेटी का सीधा संबंध हरियाणा के सिख समाज की भावनाओं से है। यह मुद्दा पूर्णतया गैर राजनैतिक संस्था हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी व सिख समाज से संबंधित है। राजनैतिक पार्टियां इसमें  हस्तक्षेप न ही करे तो बेहतर है क्योंकि प्रदेश का परिवक्कव सिख समाज अपने हितों की बलि नहीं देगा।
 उन्होंने बताया कि बादल परिवार से अपनी दोस्ती निभाते हुये ओमप्रकाश चौटाला ने जो ब्यान दिया है उससे यहां का सिख समाज तो प्रभावित नहीं होने वाला उलटा इनेलो पार्टी ने समाज में अपनी साख को बट्टा लगाने का ही काम किया है। इस ब्यान के दूरगामी परिणाम सामने आयेंगे। कवलजीत अजराना के कमेटी के अलग होने के निर्णय पर उन्होंने कहा कि अपने निजी स्वार्थों से प्रेरित जो लोग ऐसा कर रहे हैं ऐसे लोगों के लिये कमेटी में कोई स्थान नहीं है। इन लोगों के बाहर जाने से हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी और मजबूत होगी। इस मौके पर बड़ी तदाद में जिलेभर के विभिन्न गांवों से आये समर्थक मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment