हत्या के मामले में पुलिस से मिले वाल्मीकि समुदाय के लोग
घरौंडा प्रवीन सोनी/तेजबीर
वाल्मीकि समुदाय के युवक की हत्या के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समुदाय के सैंकड़ों लोग आज थाने में पहुंचे और उन्होंने शीघ्र ही हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।
सोमवार की देर रात वाल्मीकि बस्ती में विक्रांत नामक युवक की कुछ युवकों द्वारा चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। घटना के समय विक्रांत सांई संध्या में बैठा हुआ था। हत्या को लेकर वाल्मीकि समुदाय में पिछले दो दिनों से गहरा तनाव था और समुदाय के लोग दोषियों पर हत्या के मामले के साथ एससीएसटी एक्ट लगाने पर भी डटे हुए थे।
मंगलवार की देर रात दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर समुदाय के सैंकड़ों लोगों ने वाडऱ् में ही एक बैठक कर एक कमेटी का गठन किया। जिसमें समुदाय के शिवचरण, चेतराम, प्रेम सामरा, रतन लाल, ओमप्रकाश, मुकेश, कृष्ण, लक्ष्मण, रोशनलाल, विजय, रामकुवार व रामस्वरूप के नाम चयन किए गए और बुधवार को सुबह ही समुदाय के सैंकड़ों लोग कमेटी की अगुवाई में थाने में पहुंचे और थाना प्रभारी भगवान दास से दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बात चीत की।
मौके पर रोशनलाल वैद्य ने बताया कि पुलिस इस मामले पर कार्रवाई कर रही है और पूरा समुदाय पुलिस की कार्रवाई में शांतिपूर्ण ढंग से सहयोग कर ने के लिए तैयार है।
उधर थाना प्रभारी भगवानदास का कहना है कि हत्या के मामले में वाल्मीकि समुदाय का एक प्रतिनिधि मंडल उनसे मिला है। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को चिन्ह्ति कर लिया गया है। जिनमें से एक युवक के परिजनों को थाने में बुलाया भी है बाकि हत्या में शामिल सभी दोषी युवकों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जन लोकपाल को लेकर सरकार की नियत में खोट-काम्बोज
घरौंडा प्रवीन सोनी/तेजबीर
काम्बोज सभा के जिला प्रधान ईश्वर काम्बोज ने कहा कि अगर सरकार को नियत में खोट नही है तो उसे शीघ्र ही जनलोक पाल बिल पास कर देना चाहिए। वे आज यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार पूरे देश से भ्रष्टाचार रूपी राक्षस का जड़ से खात्मा करने की बात कर रही है वहीं दूसरी ओर जनलोकपाल के मुद्दो को न मानकर स्वयं ही इस बात की ओर संकेत दे रही है कि सरकार खुद नही चाहती कि देश से भ्रष्टाचार पूरी तरह से समाप्त हो।
उन्होंने अन्ना हजारे की टीम के जन लोक पाल बिल की मांग का स्वागत करते हुए कहा कि अन्ना टीम चाहती है कि देश से भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त हो। लेकिन सरकार द्वारा इसको न मानकर उसकी नियत में खोट नजर आ रहा है। उन्होने कहा कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को स्वयं आगे आकर अन्ना टीम से बात करनी चाहिए ताकि शीघ्र ही कोई रास्ता निकाले और देश में उठ रही इस क्रांति को शांतिपूर्ण ढंग से दबाया जा सके।
इस मौके पर राजपाल, प्रदीप, अमित, प्रवीन नागपाल, रामसिंह आदि मौजूद रहे।
घरौंडा प्रवीन सोनी/तेजबीर
ग्राम पंचायत कैमला द्वारा सद्भावना दिवस पर गांव के दो स्वतंत्रता सैनानियों के परिवारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर एक कार्यक्रम को आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गांव के सरपंच रमेश वर्मा ने शिरकत की।
सरपंच रमेश वर्मा ने कहा कि देश की आजादी व देश पर हुए विभिन्न युद्धों में गांव के कुछ स्वतंत्रता सैनानियों का अह्म योगदान रहा है। गांव में अनेक परिवार ऐसे है जिनके बुजुर्गो ने स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेकर देश को आजाद करवाने में अह्म भूमिका निभाई। इस कार्यक्रम मे चौधरी हिरादाराम के परिवार से चंद्र शेखर व दीनदायल के परिवार के सदस्य को पंचायत की ओर से शॉल व स्मृ़ति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया।
इस मौके पर पंच सतबीर, विक्रम, सुभाष, राकेश आदि मौजूद रहे।
मकान की छत गिरने से बच्ची की मौत, मां-बेटी घायल
घरौंडा प्रवीन सोनी/तेजबीर
गांव गढ़ी खजूर के डेरा सिक्लीगर में एक मकान की छत गिरने से मकान में सो रहा परिवार दब गया। छत गिरने से मकान में सो रहे एक महिला व उसके दो लड़कियां बुरी तरह से घायल हो गई। जिसमें से एक लडक़ी ने बाद में दम तोड़ दिया।
बुधवार को सुबह डेरा सिगलीगर निवासी बलजीत मजदूरी के लिए घर से बाहर गया हुआ था और घर में उसकी पत्नी गुलाबों, पांच वर्षीय बच्ची सुनीता व पंद्रह दिन की बच्ची सोई हुई थी तो अचानक बारीश के कारण उनके घर की छत व दीवारें गिर गई। छत गिरने से मकान के अंदर सो रही गुलाबों व उसकी दोनों लड़कियां दब गई। छत गिरने आवाज सुनते ही आसपास के लोग इक्कठे हो गए और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद गुलाबों व उसकी लड़कियो को बाहर निकाला।
्र जैसे ही तीनों को अस्पताल की ओर ले जा रहे थे तो पांच वर्षीय बच्ची सुनीता ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। छत व दीवारें गिरने से गुलाबों की टांग टूट गई। जिनकों घायल अवस्था में करनाल के ट्रामा सैंटर में भर्ती करवाया गया।
वहीं दूसरी ओर मजदूर बलजीत की आर्थिक सहायता के लिए सैंकड़ों ग्रामीण जिला उपायुक्त से भी मिले।
भाविप का तुलसी वितरण समारोह आयोजित
घरौंडा प्रवीन सोनी/तेजबीर
समाजिक संस्था भाविप द्वारा अपने सांस्कृतिक मास कार्यक्रम के अंतर्गत नि:शुल्क तुलसी वितरण व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता को आयोजन किया गया। इस मौके पर वन विभाग के सहयोग से पांच सौ तुलसी के पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम में पूर्व मंडी प्रधान बालकिशन गुप्ता ने बतौर मुख्यतिथि ने शिरकत कर दीप प्रज्जवलित से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर छोटे छोटे बच्चों द्वारा फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में कृष्ण लीला,राधा, बलराम, राम व सुदामा का रूप धारकर मनमोह लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को समाजसेवी लाला परमानंद ने बच्चों को ईनाम वितरित किए। इस मौके पर विजय गर्ग, राजेंद्र गोयल, संजय जैन, नरेंद्र गुप्ता, जोगिंद्र सिंह, राजेश गर्ग, नरेंद्र चावला, विनोद गुप्ता, अनिल शास्त्री, विकास जैन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment