Saturday, August 20, 2011

करनाल में बिजली उत्पादन पर खर्च किये जायेंगे 150 करोड़ रूपये:अजय सिंह यादव


इन्द्री सुरेश अनेजा 
हरियाणा के बिजली मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि करनाल जिले में बिजली उत्पादन पर 150 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। यादव करनाल जिले के ब्याना गांव में 132 केवी के बिजली घर का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि करनाल सभी किसानों को सही ढंग से बिजली की आपूर्ति की जा रही है। लगभग 8 से 10 घंटा किसानों को बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि करनाल जिले में 7 सबस्टेशन है जिनमें 58013 ट्रांसमीटर लगे हुए हैं और पूरे करनाल में 19002 फ ीट लाइनों का जाल बिछा हुआ है।
 उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी गांव 80 फ ीसदी बिल भरेगा उसे दो घंटे अतिरिक्त बिजली दी जायेगी। इस समय सरकार किसानों को 12 से 14 घंटे बिजली उपलब्ध करा रही है। हरियाणा में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से बिजली उत्पादन की ओर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि किसान व व्यापारी वर्ग को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराई जा सके। इसी सिलसिले को लेकर यमुनानगर में 600 मेगावाट का और खेदड़ में 1200 मेगावाट का और झज्जर में 800 मेगावाट का थर्मल प्लांट लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2012 तक हम 5000 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर लेंगे।  हमारा लक्ष्य 8000 मेगावाट बिजली पैदा करने का है। जिस पर हरियाणा सरकार बखूबी से कार्य कर रही है। हम अपने प्रदेश में पर्याप्त बिजली पैदा करके आत्मनिर्भर बनने की तरफ  अग्रसर हैं। ब्याना में लगे बिजली घर से बड़ागांव,नगला रोडान, लंडोरा, चौरा, घीड़, रींडल, नबीयाबाद, डबकोली, बीबीपुर,कमालपुर,फ ाजिलपुर,शाहपुर,बदरपुर व चांद समंद आदि गांव के 6440 उपभोक्ताओं को फ ायदा मिलेगा। इस योजना में 1650 लाख रूपये की लागत आई है। इसी तरह से गांव रींडल में 33 केवी व सीतामाई गांव में 132 व 33 केवी के सब स्टेशनों का भी बिजली मंत्री ने उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। 
इस अवसर पर बिजली मंत्री ने बिजली घर परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी,जिला परिषद् चेयरमेन अंग्रेज सिंह धूमसी,पूर्वमंत्री भीमसेन मेहता,पूर्व विधायक जयसिंह राणा,कांग्रेस हलका अध्यक्ष कर्मसिंह खानपुर,युवा हल्का अध्यक्ष सुनील पवार,ब्लॉक समिति अध्यक्ष साहब सिंह,इन्द्री तहसीलदार महिंद्र सांगवान,इन्द्री बीडीाओ दिलबाग सिंह हुड्डा,ब्याना सरपंच अशोक कुमार,धनपत मोर,वेदपाल मढाण,रविंद्र एंथनी,सरपंच देवेंद्र कामबोज व मनोज गौतम सहित   काफ ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment