करनाल काम्बोज/अनेजा
अन्ना की आंधी पूरे भारतवर्ष में चल रही है। आज हर कोई व्यक्ति देश में फै ले हुए भ्रष्टाचार को खत्म कर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना चाहता है । जन लोकपाल के लिए अन्ना द्वारा चलाई जा रही मुहिम आज एक विशााल रूप धारण कर चुकी है जिसे पूरे भारतीयों ही नहीं बल्कि विदेशों में रह रहे भारतीयों का भी समर्थन मिल रहा है। आज हर कोई व्यक्ति दिल्ली रामलीला ग्राउंड में पहुंच कर अन्ना की इस देशव्यापी मुहिम शामिल होने को लालायित हो रहा है।
इसी मुहिम में आज करनाल वासियों ने अन्ना के समर्थन में पूरा शहर बंद किया हुआ है। आज कोई भी व्यापारिक प्रतिष्ठाान में कामकाज नहीं हो रहा है। लोगों की चहल पहल से भरे रहने वाले कर्ण बाजार,सराफ ा बाजार,सदर बाजार,मेन जीटी रोड एवं कई अन्य मुख्य बाजारों में सन्नाटा छाया रहा। क्या दुकानदार,क्या दैनिक मजदूरी करने वाले लोग हरेक व्यक्ति ने आज सामाजिक संगठनों की बंद की अपील को पूरा सहयोग दिया। आज करनाल के सभी स्कूल,कॉलेज बंद रहे और थ्री व्हीलर,रिक्शा,रेहड़ी यूनियनों ने भी अपनी स्वेच्छा से करनाल बंद में पूरा सहयोग दिया । करनाल बंद ने यह साबित कर दिया है कि लोग भ्रष्टाचार से कितने दुखी हैं और इसे खत्म करने के लिए अन्ना द्वारा बनाये गये जनलोकपाल विधेयक को लागू करवाने के लिए कितने उत्साहित है। आज सुबह से ही लोगों ने अन्ना के समर्थन में और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसी के तहत करनाल की सभी सामाजिक संस्थाओं ने आज एकजुट होकर घंटाघर चौक पर एक जनसभा कर सरकार को जनता की ताकत से अवगत कराया।
इस अवसर पर कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने लोगों को संबोधित किया और उन्हें विधेयक के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बंद को कामयाब बनाने के लिए धन्यावाद किया। इस जनसभा के बाद ये लोग करनाल के सांसद अरविंद शर्मा के सेक्टर छह स्थित निवास पर गये और वहंा धरना दिया और अन्ना के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि प्रीतपाल सिंह पन्नू,कृष्ण लाल तनेजा,अनिल अरोड़ा,विपिन शर्मा,ए आर कालड़ा सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इसी कड़ी में कल देर रात इन्द्री में महारानी लक्ष्मीबाई ब्रिगेड हरियाणा के सदस्यों ने चेयरमैन निर्मला राणा की अध्यक्षता में एक कैंडल मार्च निकाला और अन्ना हजारे के समर्थन में हाथ में तिरंगे झंडे लिये नारे लगाते हुए पूरे शहर में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में सैंकड़ों की तादाद में महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने शहीद ऊधम सिंह चौक पर पहुंचकर उनकी मूर्ति के समक्ष मोमबत्तियां रखकर उन्हें नमन किया तथा कृष्ण भगवान एवं नगर खेड़ा के समक्ष मोमबत्तियां रख अन्ना हजारे के आदंोलन को सफ ल बनाने की प्रार्थना की। इस कैं डल मार्च में शशीबाला भाटिया,रोशनी देवी काम्बोज,हरभजन कौर,वर्षा राणा,ममता शर्मा,बिमला कश्यप,शोभा वोहरा,शालू मल्होत्रा,शशी गुप्ता,प्रवीण मेहरा,कंाता शर्मा,सुनीता शर्मा,लक्ष्मी क श्यप,रितु,संतोष कश्यप,बिमला सहित सैंकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।
No comments:
Post a Comment