घरौंडा(प्रवीन सोनी/तेजबीर)
वार्ड नं. 17 की विग कालोनी में वैंकेट हाल का निर्माण शुरू हो गया है। वैंकेट हाल का शिलान्यास आज कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लाला सोहन लाल गुप्ता ने नींव रखकर किया। इस मौके पर कालोनी वासियों ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर सोहन लाल गुप्ता का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिव शक्ति सुधार समिति के अध्यक्ष तेजबीर संधू व कालोनी वासी नायब तहसीलदार अनिल शर्मा ने बताया कि इस कालोनी में पिछले काफी समय से कालोनी वासी व आस पास के लोगों की सुविधा के लिए कोई उठने बैठने की जगह नही थी। कालोनीवासियों ने नगरपालिका को वार्ड की इस समस्या के बारे में अवगत करवाया था। कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोहन लाल गुप्ता ने नगर पालिका की खाली पड़ी सैंकड़ों गज भूमि पर करीब चौदह लाख रूपए की लागत से शुरू होने वाले इस वैंकेट हाल के शिलान्यास के बाद कालोनीवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे कस्बे की समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहते है। नगरपालिका के अंतर्गत जो भी कार्य होता है वे नपा प्रधान व पार्षदों के आपसी सहमति से उसे पूरा करवाने मे अपना पूरा सहयोग से देते है।
उन्होंने कहा कि वार्र्ड़ में कालोनीवासियों ने जो अनेक समस्याएं उनके सामने रखी है। वे इसके लिए यहां पर मौजूद पार्षदों से आग्रह करेंगे की वे इन समस्या को सदन मे उठाकर इन समस्याओं का समाधान कराएं।
इस मौके पर नपा सचिव रविंद्र सिंह, जेई एमएम गर्ग, एमई गोयल, कालोनीवासी महेंद्रा चौहान, ओमप्रकाश परूथी, नाथू राम कश्यप, ओमप्रकाश, पार्षद सुभाष गुप्ता, अमरीक सिंह, जयभगवान, पुरूषोतम सेठी, विनोद, रिंकू, दीपू सहित अन्य कालोनी वासी मौजूद रहे।
सत्यम एस्टेट के अध्यक्ष विनय आर्य ने हाइब्रिड फ लदार पौधे बांटे
करनाल दिनभर राइटर
सत्यम एस्टेट के अध्यक्ष विनय आर्य ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक पहल करते हुए सेक्टर-9 में हाइब्रिड क्वालिटी के अमरूद,चीकू,नींबू,आम आदि के फ लदार पौधे बांटे। इस अवसर पर उन्होंने बोलते हुृए कहा कि फ लदार पौधों से हमे दोहरा लाभ मिलता है। एक तो हमें इनसे छाया मिलती है दूसरे खाने को फ ल भी मिलते हैं जोकि हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक भी होते हैं। फ लदार पौधों से पर्यावरण संरक्षण में भी सहायता मिलती है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण करने में सहयोग करें और अपने जीवन को भी स्वस्थ बनायें। इस अवसर पर रितेश आर्य,दीपक,रेखा,तस्वीर मान,जयभगवान शर्मा,सुभाष मंगलपुर व मुकेश आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment