Monday, August 8, 2011

अतिरिक्त उपायुक्त पांडुरंग ने लिया स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा


करनाल विजय काम्बोज
स्वतन्त्रता दिवस समारोह को पूरी निष्ठा समर्पण तथा भव्य रूप से मनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां जारी है। अतिरिक्त उपायुक्त एम.के.पांडुरंग ने आज स्वतन्त्रता दिवस समारोह की तैयारियों में लगे भिन्न-भिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और अब तक हुई तैयारियों का जायजा लिया। बैठक में नगराधीश महेश्वर दत्त शर्मा, उपमण्डलाधीश करनाल, सहकारी चीनी मिल के प्रबन्ध निदेशक, सिविल सर्जन सहित अनेक विभागों के इंचार्ज ने हिस्सा लिया। 
अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि स्वतन्त्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व है। इसलिए इसे गरिमापूर्ण ढंग से मनाए। विभागों के अधिकारी व कर्मचारी समारोह में अवश्य आने चाहिए। स्वंय सेवी संस्थाए, प्रबुद्ध नागरिक और स्कूली बच्चे भी अधिक से अधिक संख्या में भाग ले। उन्होंने बैठक में उपस्थित जिला सैनिक बोर्ड के प्रतिनिधि से कहा कि 15 अगस्त को प्रात: स्थानीय शहीद स्मारक पर मुख्य अतिथि द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धाजलि दी जाती है। इसकी सभी तैयारियां समय रहते करवा ले।  जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सांस्कृतिक कार्यक्रम व बच्चों के सामुहिक पी.टी.प्रदर्शन में अधिक से अधिक बच्चों का भाग लेना सुनिश्चित बनाए।  इसी प्रकार सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के अनुरूप हो और अच्छी क्वालिटी के हो जो सुनने और देखने में अच्छे लगे। बैठक में आए पुलिस प्रतिनिधि को आदेश दिए कि ध्वजारोहण के लिए तिरंगे झण्डे को पोल पर बांधने की अच्छी तरह रिहर्सल कर ली जाए। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी को निर्देश्र दिए कि ध्वजारोहण के समय राष्ट्रीय धुन के लिए प्रयुक्त होने वाली कैसिट व सी.डी. का अच्छी तरह से निरीक्षण कर लिया जाए।    
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, खेल विभाग व नगरनिगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समारोह स्थल कर्ण स्टेडियम में सफाई व्यवस्था, पीने का पानी तथा शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित बनायेंगे। बिजली अधिकारियों को कहा कि स्टेडियम में पर्याप्त बिजली आपूर्ति की व्यवस्था तथा जेनरेटर की व्यवस्था को सुनिश्चित बनाया जाए। उन्होंने मण्डी अधिकारियों से कहा कि वर्षा हो जाने की स्थिति में अनाज मण्डी मेें ध्वजारोहण व अन्य कार्यक्रमों के लिए उचित स्थल का विकल्प रखे।  
दूसरी ओर आज कर्ण स्टेडियम में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर पूर्वाभ्यास किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अतिंम चयन  10 अगस्त को प्रात:9 बजे कर्ण स्टेडियम में किया जाएगा। इसके बाद स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अन्य कार्यक्रमों जिसमें ध्वजारोहण,परेड, मार्च पास्ट, पी.टी.शो तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास  12 अगस्त को प्रात: 9 बजे उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी की अध्यक्षता में कर्ण स्टेडियम में ही किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment