Thursday, August 25, 2011

कार-क्रेन की आमने सामने की भिडंत,दो मरे,तीन घायल


दिनभर राइटर करनाल
करनाल में बुधवार को अन्ना  के समर्थन में  सभी बाजार बंद थे और शहर भर में  धरने  पर्दर्शन किये जा रहे थे। जिसके चलते करनाल से अपनी कार में दिल्ली अन्ना के अनशन में  गये पांच व्यापारी दोस्तों की  देर शाम पानीपत के समालखा में जी टी रोड पर गलत दिशा से आ रही एक क्रेन के साथ जबरदस्त टक्कर हो गयी  जिसमे दो दोस्तों  संजय अरोड़ा और सुरेंदर गाबा  की मौके पर ही  मौत हो गयी जबकि तीन अन्य दोस्तों को करनाल के सरकारी हस्पताल रेफर कर दिया गया जिसके बाद उनकी हालत को देखते हुए करनाल के एक निजी हस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उनकी  हालत गंभीर बनी हुई है। जहां अन्ना  हजारे द्वारा चलायी जा रही भ्रष्टाचार की मुहीम में देश भर से लोग दिल्ली के रामलीला मैदान में अन्ना के अनशन पर पहुच रहे है  वही करनाल में बंद के चलते करनाल से भी पांच दोस्त बुधवार सुबह अन्ना के भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे आन्दोलन का हिस्सा बनने गये थे । उसके बाद जब वह वहां से करनाल वापिस लौट रहे थे तभी उनकी कार गलत साईड से आ रही क्रेन से टकरा गयी जिसमे दो लोगो की मौत हो गयी जबकि तीन लोगो को गंभीर चोटे आई है। घायलों को करनाल के विर्क अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
                 घायल के परिजन सुनील कुमार ने बताया की यह सब यार दोस्त दिल्ली अन्ना जी के अनशन पर गये थे। जब वे वहां से वापिस लौट रहे थे तो पानीपत के समालखा के पास जे सी बी मशीन उलटी तरफ से आ रही थी,उसके साथ उनकी कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में दो की मौत हो गयी है और तीन को गंभीर चोटे आई है । वही पानीपत के समालखा से आई पुलिस ने भी घायलों और उनके परिजनों के बयान लिये । जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया की ये लोग दिल्ली से करनाल के लिये निकले थे  कि सामने से आ रही क्रेन से इनकी कार की टक्कर हो गई जिसमें दो की तो मौके पर ही मौत हो गयी है और बाकी के तीन लोग घायल हो गये। घायलों को करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। यह सभी अन्ना के अनशन में भाग लेकर लौट रहे थे कि जब यह हादसा हो गया।

No comments:

Post a Comment