Friday, August 19, 2011

अकादमी को काबिल प्रशिक्षकों पर गर्व


घरौंडा, प्रवीन सोनी
65वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा हरियाणा पुलिस के 14 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक से नवाजा गया। इनमें हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक रामकुमार को ‘सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक’ के लिए चुने जाने पर अकादमी के निदेशक  सुधीर चौधरी ने आज यहां अकादमी की रंगशाला में हुई दैनिक सभा में बधाई दी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को सहायक उप निरीक्षक रामकुमार की कत्र्तव्यनिष्ठा और लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने पुलिस विभाग में अपनी कार्यशैली एवं शालीन व्यवहार से अपनी अलग पहचान बनाई है, अकादमी को ऐसे काबिल प्रशिक्षक पर गर्व है। उन्होंने उपस्थित पुलिसकर्मियों का आह्वान करते हुए कहा कि वे सभी अपने अच्छे कार्यों से समाज में उदाहरण प्रस्तुत करें। सहायक उप निरीक्षक रामकुमार ने इस उपलब्धि पर कहा कि वे पुलिस महानिदेशक श्री रंजीव दलाल की लोकतांत्रिक पुलिस की सोच से प्रेरित हैं कम्युनिटि पुलिसिंग के लिए अकादमी के निदेशक श्री सुधीर चौधरी के निर्देशन में सतत कार्य करते रहेंगे। उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पदक  हेतु चयन होने से उनकी जिम्मेदारियां बढ़ी हैं और वे अधिक लगन से अपना कर्तव्य निर्वहन करेंगे। 


पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में स्नातकोत्तर श्री राम कुमार ने अपनी शिक्षा जैन हाई स्कूल रोहतक व महर्षि दयानन्द कॉलेज, रोहतक से ग्रहण की और 1989 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए। उन्होंने सदैव सीखने की ललक को बनाए रखा और इसी के परिणाम स्वरूप उन्होंने अपने बेसिक प्रशिक्षण कोर्स सहित विभागीय पदौन्नति कोर्सों में वरीयता प्राप्त की। उन्होंने फोरेंसिक साईंस लेबोरेट्री, मधुबन में पुलिस फोटोग्राफी की बारिकियां सीखीं व वर्ष 2000 में तामिलनाडू में संपन्न 44वीं अखिल भारतीय पुलिस स्पर्धा के इस वर्ग का पहला मैडल हरियाणा पुलिस के लिए जीता। संवेदी पुलिस सशक्त समाज के तहत हरियाणा पुलिस की कम्युनिटि पुलिसिंग कार्यक्रमों में इनकी केंद्रीय भूमिका हैं। नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित पुस्तक मेलों के माध्यम से हरियाणा पुलिस की ओर से हरियाणा प्रदेश व अन्य राज्यों में संवेदीकरण अभियान के माध्यम से पुलिसकर्मियों के जाति, संप्रदाय, लिंग, कानूनी, अधिकार एवं  थर्ड डिग्री के मुद्दों पर संवेदीकरण एवं समाज में कन्या भ्रूण हत्या रोकने व महिला सशक्तीकरण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहें हैं।श्री रामकुमार ने अपने स्कूल के समय से ही जहां अनेक सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई वहीं पुलिस के राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में भी उन्होने जीवंत कमेंटरी करते हुए इन्हें दर्शकों के जहन में यादगार बनाया है। इस अवसर पर अकादमी के उप पुलिस महानिरीक्षक श्री एसके जैन, उप पुलिस महानिरीक्षक श्री श्रीकांत जाधव, उप पुलिस महानिरीक्षक डा0 सुमन मंजरी ने भी पदक के लिए चयनित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी बधाई संप्रेषित की। 




No comments:

Post a Comment