Thursday, August 18, 2011

ददलाना सरपंच के विरोध में एकत्रित हुए पंच


घरौंडा,प्रवीन सोनी/तेजबीर
गांव ददलाना के सरपंच की कार्य प्रणाली के खिलाफ गांव के पंचों ने मोर्चा खोल दिया। सरपंच की कार्य प्रणाली से नाराज़ होकर गांव के करीब आधा दर्जन पंचों ने ब्यान हल्फिया के माध्यम से सरपंच की शिकायत खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी को की है।ददलाना के पंच मांगे राम, सतपाल, राजिंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, रीना देवी, मांगेराम, हंसराज ने लिखित शिकायत मे बताया है कि गांव की सरपंच सरोज देवी द्वारा पिछले करीब एक वर्ष जो भी विकास कार्य किए उनमें अपनी मनमानी चलाई है और यह सरपंच गांव में जो भी कार्य करती है। उसमें पंचों की कोई पूछ नही की जाती है। सरपंच सरोज देवी कभी भी पंचायत की बैठक में नही आती है। पंचायत का सारा कार्यभार उसका पति राजपाल संभालता है और हमारे साथ सही प्रकार से बात नही करता व बात बात पर अभद्र व्यवहार करता है और कहता है कि वह गांव में इसी प्रकार से सरपंची करेगा क्योंकि उसके उपर राजनैतिक आशीर्वाद प्राप्त है। सरपंच की कार्यप्रणाली के विरोध में एकत्रित हुए सभी पंचों ने मांग की है कि उक्त सरपंच द्वारा पिछले एक साल में गांव में जो भी कार्य करवाएं गए है उनमें भारी गोलमाल का अंदेशा है। उनका ब्यौरा दिया जाए व जब तक उनको यह जानकारी नही दी जाती तो गांव कोई भी नया कार्य न करवाया जाए।इस सम्बंध में बीडीओ राजबीर खुंडिया का कहना है कि ददलाना के सरपंच के खिलाफ कुछ पंचों द्वारा ब्यान हल्फिया मिला है जिसके बारे में जांच की जाएगी।  


खंड स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बरसत स्कूल का दबदबा
घरौंडा,प्रवीन सोनी/तेजबीर
घरौंडा की प्राथमिक पाठशाला-2 में आयोजित सरकारी स्कू लो की खण्ड स्तरीय सांस्कृ तिक प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरसत के बच्चों ने ग्रुप डांस के पांच मे से दो पुरूस्कारों पर कब्जा जमा क र खूब वाहवाही लूटी। इस स्कूल की छात्रा ज्योति व रजनी द्वारा सत्यम, शिवम सुंदरम  गीत पर किये गए डांस को पहला स्थान प्राप्त हुआ। छात्रा कोमल व रेणू के डांस को विशेष सांत्वना पुरूस्कार से नवाजा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पलता गोगिया ने की।
ग्रुप डांस में ही पबाना हसनपुर, बसताडा व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरौंडा की छात्राओं ने शेष तीन पुरस्कारों पर कब्जा जमाया। ग्रुप डांस में शानदार प्रदर्शन के लिए मुख्याध्यापक नरेन्द्र देव ने बरसत स्कूल के चारों बच्चों को विशेष नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। निबंध प्रतियोगिता में कोहंड की ज्योति शेखपुरा खालसा की माफी कोहंड की ही सविता व राजकीय कन्या वरिष्ठ स्कूल घरौंडा की छात्रा खुशबू ने क्रमश: पहला दूसरा तीसरा व सांत्वना पुरस्कार हासिल किया। प्राईमरी स्कूलो के ग्रुप गीत में प्राईमरी स्कूल घरौंडा-2 की सोनिया एण्ड पार्टी व बसताडा की नीतू की पार्टी  ने पहला स्थान हासिल किया। डिंगर माजरा की शिवानी कोहंड की पूजा व घरौडा-1 स्कूल की छात्रा पिंकी के ग्रुप ने शेष तीनों पुरस्कार हासिल किये। सुलेख व डाईंग प्रतियोगिता में राजकीय प्राईमरी स्कूल घरौंडा-2 के विद्यार्थी छाये रहे। छात्रा राखी, मंजू, संध्या, किरण शर्मा रितिका, रिकंू ,चेतना, बिटू व नीरज ने सभी पुरूस्कारों पर कब्जा जमाया। 
खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा की बच्चो ने अपने प्रदर्शन से साबित कर दिया कि उन मे प्रतिभा की कमी नही है जरूरत केवल उन्हे मौका देने की है। उन्होने कहां सभी बच्चो के पुरूस्कार उनके स्कूलो में जल्दी ही भिजवा दिए जाएंगे। इस मौके पर बरसत स्कूल के पंजाबी अध्यापक नरेश सैनी, पीटीआई नरेश यादव, एबीआरसी सुरेन्द्र कुमार बरसत, रिषीपाल व राजेश, जरनैल सिंह व हवा सिंह उपस्थित रहे।
फोटो केप्शन- प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को सम्मानित करते स्कूल के मुख्याध्यापक
छाया-प्रवीन सोनी



No comments:

Post a Comment