Monday, August 22, 2011

Post titleसंदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से सरपंच घायल


इन्द्री सुरेश अनेजा
उपमंडल के  गांव गढ़ी बीरबल में उस समय अफ रातफ री मच गई जब गांव के युवा सरपंच राजेश उर्फ  प्रिंस अपनी ही रिवॉल्वर से चली गोली से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत करनाल के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। सरपंच के घायल होने की चर्चा गांव भर में हो रही है। गांव में चर्चा है कि सरपंच ने घरेलू विवाद के चलते अपने आप को गोली मारी है। जिससे वह घायल हो गया। गांव में यह चर्चा भी चल रही है कि सरपंच के परिवार में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था जिस कारण सरपंच ने आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन घर का कोई भी व्यक्ति इस बात की पुष्टि करने को तैयार नहीं है कि गोली चलने की यह घटना कैसे घटित हो गई है। इन्द्री पुलिस ने सरपंच के निवास स्थान पर जाकर जांच पड़ताल कर धारा 309 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


लेनदेन के मामले को लेकर घर पर किया हमला
करनाल सुरेश अनेजा
सेक्टर-6 निवासी रामकिशन पुत्र लधाराम के निवास स्थान पर हथियारों से लैस कुछ लोगों ने कल हमला कर दिया। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी हमलावरों को हथियारों समेत गिरफतार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पैसों के  लेनदेन को लेकर बहादुरगढ़ निवासी बलराज पुत्र कर्मसिंह,दीपेंद्र,नीरज,रोहिणी दिल्ली निवासी उमेश कुमार,कैलाशचंद्र,शांतिनगर पानीपत निवासी राहुल,सोनीपत निवासी वरींद्र ने गत दिवस सेक्टर-6 निवासी रामकिशन के निवास स्थान पर हमला कर दिया। इस हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने सभी हमलावरों को हथियारों सहित गिरफतार कर लिया। पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।


एक किलो एक सौ अस्सी ग्राम चरस बरामद
करनाल सुरेश अनेजा
मधुबन पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर दरड़ निवासी प्रवीण कुमार पुत्र ओमप्रकाश से एक किलो एक सौ अस्सी ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक गुप्त सूचना के आधार पर गंाव घोघड़ीपुर में लगे नाके के दौरान एक व्यक्ति प्रवीण कुृमार को उस समय संदिग्ध परिस्थितियों में पकड़ लिया जब वह नाका पार करने की कोशिश कर रहा था। उसके पास से एक किलो एक सौ अस्सी गा्रम चरस बरामद हुई है जिसका मूल्य करोड़ों रूपये आंका गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment