करनाल विजय काम्बोज
करनाल जिला को हरा भरा बनाने के लिए प्रशासन व वन विभाग की मुहिम जारी है। इसी कड़ी में आज नगर निगम की ओर से आयोजित स्कूली बच्चों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम में उपायुक्त श्रीमती नीलम पी. कासनी ने स्थानीय शाखा ग्राऊंड पार्क पर पौधे लगाये। उनके साथ स्थानीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की करीब 100 छात्राओं ने भी दो-दो पौधे लगाए। इससे पूर्व उपायुक्त ने रामनगर स्थित काछवा रोड़ पर दून स्कूल से लेकर नहर के पुल तक विद्यार्थियों द्वारा पौधे लगाए जाने की शुरूआत की। काछवा रोड़ पर ही पुल के पार नगर निगम द्वारा बनाए गए आदर्श सफाई केन्द्र के चारदीवारी के बाहर भी आज उपायुक्त की उपस्थिति में पौधे लगाए गए। इन पौधों का रखरखाव नगर निगम करेगा।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि इस साल जिला में 23 लाख पौधे लगाए जायेंगे। 17 लाख पौधे नि:शुल्क बांटे गए है जबकि 6 लाख पौधे वन विभाग लगा रहा है। इस मुहिम में पंचायती राज संस्थाओं तथा विद्यार्थियों को भी जोड़ा गया है ताकि विद्यार्थियों में पौधो के महत्व, संरक्षण तथा पर्यावरण के प्रति समझ और जागरूकता बढाई जा सके। उन्होंने बताया कि काछवा रोड़ व रामनगर में कूडा एकत्र केन्द्रों के बाहर आज जो पौधे लगाए गए हैं उनसे इन जगहों की सुन्दरता बढ़ेगी।दूसरी ओर आज ही एसडीएम करनाल ने भी काछवा रोड़ पर तथा उप-जिला वन अधिकारी ने प्रेम नगर में स्थित आधुनिक सफाई केन्द्र के बाहर पौधे लगवाएं।
No comments:
Post a Comment