करनाल विजय काम्बोज
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने लोगो का आहन किया कि स्वैच्छिक रक्तदान करना एक मानव का दूसरे मानव के लिए जीवनदान है। श्रीमती कासनी संत कालोनी स्थित राजपूत धर्मशाला में यूथ अफेयरस आर्गेनाईजेशन एंड डिलाईट सोसायटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने बताया कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से मनुष्य के शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती बल्कि नए खून का संचार होता है। उन्होंने रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए लोगो से कहा कि रक्त को किसी फैक्ट्री में पैदा नहीं किया जाता है, यह केवल मानव से ही प्राप्त होता है। इसलिए अधिक से अधिक लोगो को स्वेच्छा से रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मानवता की भलाई के लिए लोगो को अपनी सोच सही रखनी चाहिए तभी एक सभ्य समाज का निर्माण होगा और जीवन में शान्ति मिलेगी। उन्होंने रक्तदान शिविर लगाने वाली आज की संस्था का उदाहरण देते हुए कहा कि लोगो की सोच और विचारधारा के बदलने में समाज सेवी संस्थाए काफी कारगर साबित हो रही है। इस रक्त से अनेक जरूरतमंद लोगो को जीवनदान मिलता है। उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए संस्था के पदाधिकारियों को मुबारक दी और कहा कि वे रक्तदान के साथ-साथ समाज के लोगों को समाज में फैल रही अनेक बुराईयों के खिलाफ लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक करने में सामाजिक संस्थााओं को आगे आना होगा तभी निम्र स्तर तक बदलाव की बात को पहुंचाया जा सकता है।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डाक्टर शिव कुमार ने कहा कि रक्तदान से बड़ा दुनिया में कोई दान नहीं। मनुष्य के एक यूनिट रक्तदान से दूसरे मनुष्य का जीवन बच सकता है। उन्होंने कहा रक्तदान करने से मनुष्य को कोई दिक्कत नहीं होती। रक्तदाता की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए और उसका वजन कम से कम 45 किलोग्राम होना चाहिए तथा उसमें हीमोग्लोबिन की मात्रा कम से कम साढे 12 ग्राम होनी जरूरी है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से पहले रक्तदाता के खून की जांच करनी जरूरी है यदि वह जांच के अनुसार ठीक पाया जाता है तो ऐसी स्थिति में रक्त लिया जाता है।
उन्होंने उपस्थित लोगों को कहा कि जिले के सामान्य अस्पताल में ब्लड बैंक है जिसकी क्षमता 500 यूनिट है। उन्होंने आश्वासन दिलाया कि वे रक्तदान के लिए सामाजिक संस्थाओं व शिक्षण संस्थाओं से सम्पर्क साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि जिले मेें कोई भी व्यक्ति रक्त के अभाव में जान नहीं देगा। इस मौके पर यूथ अफेयरस आर्गेनाईजेशन संस्था के अध्यक्ष रणबीर सिंह बतान ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर रैड क्रास सोसायटी के सचिव सुनील कुमार, क्षेत्रीय रक्त संचरण अधिकारी एस.के.महीपाल, जिला प्रशिक्षण अधिकारी एम.सी.धीमान, एम.डी.डी. बाल भवन के प्रबंधक पी.आर.नाथ, डिलाईट सोसायटी के अध्यक्ष जंगशेर राणा सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment