Tuesday, August 9, 2011

उपमंडलाधीश ने किया नीलोखेड़ी राजकीय स्कूल,अस्पताल और बिजली विभाग का औचक दौरा


करनाल विजय काम्बोज
सरकारी दफतरों में लेट-लतीफ कर्मचारियों की आदत में सुधार लाने के उद्देश्य से उपायुक्त नीलम पी. कासनी के निर्देशानुसार करनाल के उपमंडलाधीश मुकु ल कुमार ने आज सुबह 7 बज कर 35 मिनट पर नीलोखेड़ी स्थित राजकीय स्कूलों, सरकारी अस्पताल व उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के शिकायत केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपरोक्त कार्यालयों के 5 कर्मचारी  व एक चिकित्सक गैर हाजिर पाए गए। अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए सम्बन्धित कार्यालयध्यक्षों को लिख दिया गया है। 
औचक निरीक्षण के दौरान उपमण्डलाधीश ने सर्वप्रथम नीलोखेडी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश कर उपस्थिति रजिस्टर को चैक किया।  लैब अटैंडेन्ट रणबीर सिंह व रामनिवास अनुपस्थित पाये गए। इसके पश्चात 7 बजकर 50 मिनट पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला नम्बर-1 का निरीक्षण किया जिसमें सारा स्टाफ गैर हाजिर पाया गया। हालाकि स्कूल खुलने का समय प्रात: 7 बजकर 30 मिंट निश्चिित था लेकिन लेट लतीफी की आदत के चलते अध्यापक नदारद थे। यही नहीं स्कूल के दोनो दरवाजों पर ताले लगे हुए थे। बच्चे दिवारों के ऊपर से चढक़र स्कूल में प्रवेश कर रहे थे। उपमण्डलाधीश को भी दिवार फांदकर स्कूल में प्रवेश करना पड़ा। उन्होंने बच्चों से स्कूल खुलने का समय और अध्यापकों के न पहूंचने बारे बातचीत की। इसी प्रकार नीलोखेड़ी में ही नील नगर में स्थित मूक एवं बधिर बच्चों के राजकीय प्राथमिक बेसिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान स्पैशल अध्यापक रूपिन्द्र कौर व मीनाक्षी अनुपस्थित पाई गई। इसके अतिरिक्त नीलोखेड़ी के पोल्ट्री एरिया में स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला नम्बर- 2 मे निरीक्षण के दौरान जे.बी.टी. अध्यापक सुरेन्द्र कुमार अपनी डयुटी से गैर हाजिर पाए गए। 
इसके बाद उपमण्डलाधीश मुकुल कु मार ने 8 बजकर 20 मिनट पर उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के शिकायत केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लाइन मैन राजिन्द्र सिंह गैर हाजिर थे तथा शिकायत केन्द्र में रखे दोनों विभागीय लैडलाइन व मोबाइल फोन भी बन्द पाये गये। बिजली दफतर के शिकायत केन्द्र के निरीक्षण के बाद सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर सामान्य अस्पताल नीलोखेड़ी का औचक निरीक्षण किया गया। उपमण्डलाधीश को देखते हुए अस्पताल परिसर में सरकारी कर्मचारियों की अफरा-तफरी मच गई। हाजिरी रजिस्टर देखा गया जिसमें महिला चिकित्सक डा. करिश्मा जाखू गैर हाजिर पाई गई। 


दूसरी ओर उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी का कहना है कि सभी सरकारी कर्मचारियों का कर्तव्य है कि वह समय पालन का ध्यान रखे और जनता की कठिनाईयां सुनकर उन पर यथा उचित कार्यवाही करें। यदि किसी व्यक्ति का कार्य नियमानुसार हो सकता है तो उसे निश्चित समय अवधि में में करें। यदि नहीं हो सकता तो उस बारे भी लिखित में शिकायत कर्ता या प्रार्थी को सूचित करें।  अध्यापकों को समय पर अपनी डयूटी पर उपस्थित होना चाहिए ताकि विद्यार्थियों को समय पालन के महत्च के संस्कार मिल सके। 



No comments:

Post a Comment