करनाल सुरेश अनेजा
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने होमगार्ड के जवानों की महत्वता को समझते हुए उनके भत्तों में दो से तीन गुणा वृद्धि करके उन्हें राष्ट्रीय पर्व दशहरा व दीपावली के त्यौहार का एडवांस में तोहफा दिया है। इस निर्णय के अनुसार अब होमगार्ड के जवानों का डयूटी भत्ता 150 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिदिन कर दिया है। प्रशिक्षण भत्ता राशि 100 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिदिन तथा धुलाई भत्ता 40 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये किया गया है। इस फैसले से होमगार्ड के जवानों के चेहरो पर एक खुशी की लहर दौड गई है।
करनाल जिला में तैनात होमगार्ड के जवान गांव औंगद निवासी ईश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारी वर्षो पुरानी इस मांग को पूरा करके हमें सीधा आर्थिक लाभ पहुंचाया है। उनका कहना है कि होमगार्ड के जवान अब और अधिक उत्साह के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन ईमानदारी से करेंगे। इसी प्रकार मुख्यमंत्री की इस घोषणा से उपलाना गांव के होमगार्ड जवान कर्मबीर राणा, कृष्ण राणा व सुभाष शर्मा के चेहरे खिले हुए थे। उनका कहना था कि मुख्यमंत्री ने यह उपहार देकर होमगार्ड के जवानों पर बहुत बड़ा उपकार किया है। होमगार्ड के जवान अन्य सुरक्षाबलों के जवानों की तरह मुसीबत के समय देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। इतना ही नहीं वे बड़े-बड़े तीज-त्यौहारों, बड़े-बड़े समारोहों तथा मेलों में भी राष्ट्रीय सेवक की भूमिका निभाते हैं।
इसी प्रकार होमगार्ड के जवान चोरकारसा निवासी सुलतान व प्रीतम, कलरी निवासी रामनिवास तथा नडाना निवासी जयपाल ने भी संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा की इस घोषणा का अभिनंदन एवं स्वागत किया। उनका कहना था कि श्री हुडडा ने यह तोहफा देकर न केवल हमारा मान-सम्मान बढ़ाया है बल्कि रोजमर्रा के गुजारा भत्ता में अभूतपूर्व वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुडडा प्रदेश की जनता के चहुंमुखी विकास के लिए नित नई-नई जन-कल्याणकारी योजनाएं प्रदेश में लागू कर रहे हैं। इन योजनाओं की सराहना न केवल हरियाणा प्रदेश में बल्कि दूसरे प्रदेश की जनता के द्वारा भी की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके डयूटी भत्ता, प्रशिक्षण भत्ता व धुलाई भत्ता में जो वृद्धि की है यह एक सराहनीय कदम है इससे कई हजारों होमगार्ड के जवानों को आर्थिक लाभ पहुंचेगा।
No comments:
Post a Comment