यमुनानगर (कुलदीप सैनी):
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश व बिंल्डिग कमेटी हरियाणा के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री सतीश कुमार मित्तल 14 अगस्त को प्रात: 9.30 बजे उपमण्डल बिलासपुर में ज्यूडिशियल कोर्ट का उद्घाटन करेंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.सी. गोदारा ने बताया कि बिलासपुर में ज्यूडिशियल कोर्ट के उद्घाटन समारोह में प्रशासनिक जज, सैशन डिविजन यमुनानगर के न्यायाधीश राजेश बिंदल भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसी दिन बिलासपुर में विशेष लोक अदालत भी लगाई जाएगी जिसमें बिलासपुर, छछरौली व सढौरा खण्ड के लोगों के पहले से ही अदालतों में चल रहे सभी प्रकार के मामलों का आपसी सहमति से निपटारा किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे 14 अगस्त को प्रात: 10 बजे लगने वाली इस विशेष लोक अदालत में अपने लम्बित मामलों के समाधान के लिए पहुंच कर इस का पूरा-पूरा लाभ उठाएं।
दूसरी और आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर.सी.गोदारा, जिला उपायुक्त अशोक सांगवान, जगाधरी के चीफ ज्यूडिशियल मैजिस्ट्रेट विमल सपरा व अन्य न्यायाधीशों, बिलासपुर के उपमण्डलाधीश अश्वनी मैंगी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हजारी लाल वर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने बिलासपुर के ज्यूडिशियल काम्पलैक्स का दौरा किया और यहां हो रही तैयारियों का जायजा लिया। ज्यूडिशियल काम्पलैक्स में हर प्रकार से तैयारियां पूर्ण की जा रही हैं।
जिला उपायुक्त अशोक सांगवान ने तैयारियों में लगे सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हर प्रकार की तैयारियां शीघ्र पूर्ण कर लें। उन्होंने तहसील कार्यालय का निरीक्षण भी किया और उपमण्डलाधीश को निर्देश दिए कि तहसील कार्यालय की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए और उपमण्डल न्यायालय बिलासपुर व तहसील कार्यालय में आने वाले लोगों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं व उनके बैठने का उचित प्रबन्ध किया जाए।
जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह के लिए किये गये कड़े सुरक्षा प्रबंध
यमुनानगर (कुलदीप सैनी):
65वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए प्रशासन कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है व जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह को शंातिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए यमुनानगर जिला में कड़े सुरक्षा प्रबन्ध किए गए है तथा सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह जानकारी जिला उपायुक्त अशोक सांगवान ने तेजली खेल परिसर में पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट की टुकडियों के मार्च पास्ट व समारोह की अन्तिम रिहर्सल का अवलोकन करने के बाद दी। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त दिनेश सिंह यादव, पुलिस अधीक्षक मितेश जैन, उपमण्लाधीश देवेन्द्र कौशिक, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हजारी लाल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं हजारों की संख्या में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थी व अध्यापक भी उपस्थित थे।
जिला उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस समारोह के अवसर पर तेजली खेल परिसर में हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव राम किशन फौजी ध्वजारोहण करेगें और परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेगें। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्वंतत्रता दिवस समारोह के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा व जगाधरी के उपपुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार कौशिक परेड़ का नेतृत्व करेगें।
अशोक सांगवान ने बताया कि तेजली खेल परिसर में लोगों के बैठने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं तथा उन्होंने जिला वासियों से अपील की कि वह स्वतंत्रता दिवस समारोह में पधार कर इस समारोह की शोभा बढ़ाएं व मीडिया से जुड़े सभी व्यक्ति जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सादर आमंत्रित है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के हजारो बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें देशभक्ति गीत व डांस, हरियाणवी डांस शामिल है, प्रस्तुत की जाएगी। इसके साथ साथ स्कूली बच्चों द्वारा मास पीटी एवं डम्बल शो, लेजियम व योगा आदि का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया जाएगा जो देखने योग्य होगा।
जिला उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए है कि जो छोटी-छोटी तैयारियां रह गई है वह हर हालत में आज ही पूर्ण कर ली जाए ताकि स्वतंत्रता दिवस समारोह को बडे धूमधाम से मनाया जा सकें।
शिक्षा विभाग द्वारा 15 अगस्त को आयोजित करेगा कॉलेज छात्रों की एक दौड़
यमुनानगर(कुलदीप सैनी):
नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के तहत शिक्षा विभाग द्वारा 15 अगस्त को प्रात: 7 बजे फुव्वारा चौंक यमुनानगर से तेजली खेल परिसर तक जिला के कॉलजों के छात्र-छात्राओं की दौड आयोजित की जाएगी। उपायुक्त अशोक सांगवान इस दौड को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह जानकारी देते हुए जिला मौलिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि गत दिनों शिक्षा मंत्री गीता भूक्कल ने अपनी बैठक में आदेश दिए थे कि 15 अगस्त के अवसर पर हर जिले में दौड का आयोजन किया जाए। इसी के मद्देय नजर इस दौड का आयोजन किया जाएगा।
--------------
रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में कराई गई राखी बनाओ प्रतियोगिता
रादौर(कुलदीप सैनी)
लाईक पब्लिक स्कूल छोटाबांस व इंडियन पब्लिक सीनियर सकेंडरी स्कूल रादौर में राखी बनाओं, डाईंग व रस्साकस्सी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। विजेताओं छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
लाईक पब्लिक स्कूल में आयोजित राखी बनाओं प्रतियोगिता में रोज, लिलि व लोटस मंडल के छात्रों ने भाग लिया। जिसमें छात्रों ने सुदंर राखियां बनाकर सभी का मन मोहा। प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को प्रबंधक मंजू रानी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक मंजू रानी ने स्वतंत्रता दिवस व राक्षाबंधन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। मंजू रानी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का दिन देशवासियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। क्योंकि इस दिन देशवासियों को अंग्रेजों के चंगुल से छुटकारा मिला था। रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व है। इस अवसर पर वाईस प्रिङ्क्षसपल कंवरसिंह शास्त्री, निशा, पूजा सैनी, सुनीता सैनी, हरिराम, कर्मबीर गोल्ड़ी नारंग आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। वहीं इंडियन पब्लिक स्कूल में आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता में सुभाष सदन विजयी रहा। जबकि जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता में टैगोर सदन विजयी रहा। राखी बनाओं प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। विजेता छात्रों को प्रिसिंपल ईश मेहता ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रिसिंपल ईश मेहता ने छात्रों को रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि स्कूल में आयोजित होने वाली ये प्रतियोगिताएं बच्चों के लिए भविष्य में कारगार साबित होगी। इसलिए सभी को इन प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
**************************************************
डीपीएस स्कूल की नर्सरी विंग में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
रादौर(कुलदीप सैनी): डीएवी पब्लिक स्कूल रादौर के नर्सरी विंग के छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। जिसमें नर्सरी विंग के सभी छात्रों ने भगा लिया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा। बच्चों ने पेंटिग व राखी बनाओं प्रतियोगिता में भी भाग लिया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिसिंपल रमन शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिए खुशी का दिन है। इस दिन देशवासियों को अंग्रेजों के चंगुल से छुटकारा मिला। लेकिन इस दिन को पाने के लिए देश के वीरों ने अपने प्राणों की कुर्बानियां दी। जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश के लिए कुर्बानी देने वालों का हमें सम्मान करना चाहिए। क्योंकि उन्हीं की कुर्बानी की बदौलत हम आज आजाद देश में सांस ले रहे है। हमारी हर सांस शहीदों की ऋणी है। इस अवसर पर स्कूल के स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।
फोटो समाचार।
************************************************
मुख्यमत्री को खत लिखकर की गरीबों को सौ-सौ गज के प्लाट देने की मांग
रादौर(कुलदीप सैनी):
गांव बापा के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजे एक पत्र में गांव के उन गरीब परिवारों को भी सौ-सौ गज के प्लाट देने की मांग की है इस योजना से महरूम रह गए है। ग्रामीणों से सीएम से मांग की कि उनकी पंचायत और प्लाट देने के काबिल है और गांव में अभी भी योग्य पात्र प्लाटों की इस योजना से महरूम है।
मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में गांववासी यादविन्द्र ङ्क्षसह बापा, बलविन्द्र कौर, मायाराम, चरणङ्क्षसह, जगमाल, सुखबीर, भागरानी, सुरेन्द्र, राजपाल व धर्मा इत्यादि ने बताया कि गांव के 165 लोगों को पंचायत की ओर प्लाट आबंटित किए गए है। जबकि अभी भी गांव के 100 परिवार ऐसे है जो प्लाट लेने के हकदार है। जो कि बेहद गरीब भी है। लेकिन पंचायत ने उन्हें प्लाट दने से मना कर दिया है। जिससे उनके साथ भेदभाव हुआ है। ऐसा नहीं है कि गांव की पंचायत के पास प्लाटों के लिए जमीन नहीं है। गांव की पंचायत के पास लगभग 60 एकड़ भूमि है। जिससे पंचायत को प्लाट देने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मांग की कि गांव के उन गरीब परिवारों को जो इस योजना से महरूम रह गए है उन्हें भी जल्द से जल्द प्लाट दिए जाएं। ताकि उनके साथ भेदभाव न हो सके।
No comments:
Post a Comment