घरौंडा,(प्रवीन/तेजबीर)
पूजनीय गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के जन्म दिवस व 15 अगस्त के उपलक्ष में डिगंर माजरा रोड़ पर स्थित एफ सी आई गोदाम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम का शूभारम्भ विनती का भजन लगाकर नगर पालिका प्रधान आजाद सिंह,रिटार्यड एन डी आर आई के कर्मचारी सरदार कशमीर सिहॅं, एफ सी आई के डिपो ईन्चार्ज धन सिहं ने अपने कर कमलों द्वारा किया। उन्होने संत गुरमीत राम रहीम इन्सां के जन्म दिन पर उनकी दीर्घायु की कामना की और डेरे द्वारा किये गये सामाजिक कार्यो जैसे पौधारोपण, मरणोपरांत आंखे दान, गरीबों व असहायों के मकान बनाने, प्राक तिक आपदा में मदद करना, फूड बैंक के द्वारा गरीबों व असहायों को हर माह फ्री राशन देना, मरणोपरांत शरीर दान करना व डेरे में हर महीने लगने वाले फ्री मेडिकल कैम्प व खून दान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फौर्स, सुजान बहनें, नौजवान समिति, बुजुर्ग समिति, यूथ वैल्फेयर फैडरेशन व साध-संगत ने 9000 पौधे लगाये। इस अवसर पर बीरू राम ईन्सां,रणधीर ईन्सां,सुरेश ईन्सां, रामकि शन इन्सां, यशपाल इन्सां, मदन लाल इन्सां,रमेश ईन्सां, डॉ ईशवर इन्सां, सतपाल इन्सां, जय भगवान इन्सां, राजीन्दर इन्सां,संजय इन्सां, सुनील ईन्सां,राजेश इन्सां, कपिल इन्सां, हरीश इन्सां,विक्की ईन्सां, बहन बचनी ईन्सां,दर्शना इन्सां, राजरानी इन्सां, राकेश इन्सां आदि काफी संख्या में साध संगत उपस्थित रही।
घरौंडा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
घरौंडा,(प्रवीन सोनी/तेजबीर)
देश का 65वां स्वतंत्रता दिवस क्षेत्र की विभिन्न समाजिक, धार्मिक, राजनैतिक व सरकारी संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गया। नई अनाज मंडी स्थित वैंकेट हाल में आर्य वीर दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव विरेंद्र राठौर ने, नगरपालिका में कांग्र्रेस नेता सोहनलाल गुप्ता ने, राजकीय उच्च विद्यालय रायपूर जाटान में एसएमसी प्रधान राजबीर सिंह ने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटेल मे प्रबंधक समिति के अध्यक्ष बलकार सिंह ने, अलिपूरा के सरकारी स्कूल में मुख्याध्यापक हरिराम ने व इसके इलावा शहर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर देश के शहीदों को नमन किया गया।अनाज मंडी स्थित वेंकेट हाल में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव विरेंद्र राठौर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे है। वह हमारे शहीदों के बलिदान के कारण है। हमें अपने शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार को खत्म करना ही नही बल्कि भष्टाचार के कानून में संशोधन करना चाहिए।इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य कंवर राजेंद्र पाल, जगदीश आर्य, हुशन पाल, शंकर लाल नारंग, धीरज खरकाली, चंद्रपाल, रणधीर ङ्क्षसहं, आरपी सिंह, दिलबाग लाठर, नरेश कश्यप, कृष्ण कुमार, पंकज शर्मा, सरला सांगवान, सुनीता शर्मा, गिरीश कुमार, मदन लाल, बलकार सिंह आदि मौजूद रहे।
स्मृति चिन्हों के रूप देश के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ को भेंट करने पर बवाल मचा
घरौंडा,(प्रवीन/तेजबीर)
समाजिक संस्था सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा नई अनाज मंडी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्मृति चिन्हों के रूप देश के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ को भेंट करने पर बवाल मच गया है। लोगों का कहना है कि स्मृति चिन्ह् के रूप में राष्ट्रीय चिन्ह को भेंट करना राष्ट्रीय चिन्ह का ही नही देश का अपमान है। जिसके विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।
घरौंडा में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय चिन्ह् से लगा स्मृति चिन्ह भेंट करते पदाधिकारी
छाया-तेजबीर
फोटो केप्शन-
भाविप ने किया फिजियोथैरेपी मशीन का उद्घाटन
घरौंडा,(प्रवीन/तेजबीर)
समाजिक संस्था भारत विकास परिषद् द्वारा मनाए जा रहे सांस्कृतिक मास कार्यक्रम के अंतर्गत आज फिजियोथैरेपी सैंटर में नई मशीन का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रसिद्ध समाजसेवी लाला रामभज जैन ने विशेष तौर पर शिरकत की।
इस मौके पर जैन परिवार द्वारा मरीजों के घुटनों के दर्द की जांच के लिए फिजियोथैरेपी मशीन भेंट की। कार्यक्रम के आरंभ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों से बच्चों ने अतिथियों का मनमोह लिया।इस मौके पर ईश्वरगुप्ता, विकास सिंगला, राजेंद्र गोयल, नरेंद्र चावला, विकास जैन, अजय सिंगला, विजय गर्ग, राजेश गर्ग आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
पूजनीय गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के जन्म दिवस व 15 अगस्त के उपलक्ष में डिगंर माजरा रोड़ पर स्थित एफ सी आई गोदाम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम का शूभारम्भ विनती का भजन लगाकर नगर पालिका प्रधान आजाद सिंह,रिटार्यड एन डी आर आई के कर्मचारी सरदार कशमीर सिहॅं, एफ सी आई के डिपो ईन्चार्ज धन सिहं ने अपने कर कमलों द्वारा किया। उन्होने संत गुरमीत राम रहीम इन्सां के जन्म दिन पर उनकी दीर्घायु की कामना की और डेरे द्वारा किये गये सामाजिक कार्यो जैसे पौधारोपण, मरणोपरांत आंखे दान, गरीबों व असहायों के मकान बनाने, प्राक तिक आपदा में मदद करना, फूड बैंक के द्वारा गरीबों व असहायों को हर माह फ्री राशन देना, मरणोपरांत शरीर दान करना व डेरे में हर महीने लगने वाले फ्री मेडिकल कैम्प व खून दान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
घरौंडा में पूजनीय गुरू राम रहीम के जन्मदिन पर पौधारोपण करते नगरपालिका अध्यक्ष आजाद सिंह।
छाया-तेजबीरइस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फौर्स, सुजान बहनें, नौजवान समिति, बुजुर्ग समिति, यूथ वैल्फेयर फैडरेशन व साध-संगत ने 9000 पौधे लगाये। इस अवसर पर बीरू राम ईन्सां,रणधीर ईन्सां,सुरेश ईन्सां, रामकि शन इन्सां, यशपाल इन्सां, मदन लाल इन्सां,रमेश ईन्सां, डॉ ईशवर इन्सां, सतपाल इन्सां, जय भगवान इन्सां, राजीन्दर इन्सां,संजय इन्सां, सुनील ईन्सां,राजेश इन्सां, कपिल इन्सां, हरीश इन्सां,विक्की ईन्सां, बहन बचनी ईन्सां,दर्शना इन्सां, राजरानी इन्सां, राकेश इन्सां आदि काफी संख्या में साध संगत उपस्थित रही।
घरौंडा में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
घरौंडा,(प्रवीन सोनी/तेजबीर)
देश का 65वां स्वतंत्रता दिवस क्षेत्र की विभिन्न समाजिक, धार्मिक, राजनैतिक व सरकारी संस्थाओं में धूमधाम से मनाया गया। नई अनाज मंडी स्थित वैंकेट हाल में आर्य वीर दल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव विरेंद्र राठौर ने, नगरपालिका में कांग्र्रेस नेता सोहनलाल गुप्ता ने, राजकीय उच्च विद्यालय रायपूर जाटान में एसएमसी प्रधान राजबीर सिंह ने, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटेल मे प्रबंधक समिति के अध्यक्ष बलकार सिंह ने, अलिपूरा के सरकारी स्कूल में मुख्याध्यापक हरिराम ने व इसके इलावा शहर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर देश के शहीदों को नमन किया गया।अनाज मंडी स्थित वेंकेट हाल में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव विरेंद्र राठौर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम जिस खुली हवा में सांस ले रहे है। वह हमारे शहीदों के बलिदान के कारण है। हमें अपने शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में सबसे बड़ी समस्या भ्रष्टाचार को खत्म करना ही नही बल्कि भष्टाचार के कानून में संशोधन करना चाहिए।इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य कंवर राजेंद्र पाल, जगदीश आर्य, हुशन पाल, शंकर लाल नारंग, धीरज खरकाली, चंद्रपाल, रणधीर ङ्क्षसहं, आरपी सिंह, दिलबाग लाठर, नरेश कश्यप, कृष्ण कुमार, पंकज शर्मा, सरला सांगवान, सुनीता शर्मा, गिरीश कुमार, मदन लाल, बलकार सिंह आदि मौजूद रहे।
स्मृति चिन्हों के रूप देश के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ को भेंट करने पर बवाल मचा
घरौंडा,(प्रवीन/तेजबीर)
समाजिक संस्था सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा नई अनाज मंडी में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में स्मृति चिन्हों के रूप देश के राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ को भेंट करने पर बवाल मच गया है। लोगों का कहना है कि स्मृति चिन्ह् के रूप में राष्ट्रीय चिन्ह को भेंट करना राष्ट्रीय चिन्ह का ही नही देश का अपमान है। जिसके विरूद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।
घरौंडा में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय चिन्ह् से लगा स्मृति चिन्ह भेंट करते पदाधिकारी
छाया-तेजबीर
समाजिक संस्था आर्य वीर दल व शहर की अन्य समाजिक संस्थाओं के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस पर अनाज मंडी वेंकेट हाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें शहर के अनेक बुद्धिजीवी व्यक्तियों के इलावा निजी स्कूलों व समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी कर देश के शहीदों को याद किया और अंत में जब कार्यक्रम समाप्ति की ओर अग्रसर था तो कार्यक्रम के संयोजकों द्वारा मंच पर आसीन अतिथियों व अन्य वशिष्ट व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और इस स्मृति चिन्ह के रूप में राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ को भेंट किया गया। स्मृति चिन्ह को भेंट करते समय किसी को भी यह संज्ञान नही रहा कि उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में राष्ट्रीय चिन्ह को भेंट किया जा रहा है।
कार्यक्रम में रखे राष्ट्रीय चिन्ह अशोक स्तंभ के स्मृति चिन्ह छाया-तेजबीर
कार्यक्रम समाप्त होते ही स्मृति को लेकर मौके पर मौजूद कुछ बुद्धिजीवियों में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या एक आम व्यक्ति को मंच पर सम्मानित करते समय राष्ट्रीय चिन्ह को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया जा सकता है। इस संबंध में आर्य वीर दल के संयोजक राजेश आर्य का कहना है कि उन्हें इस बात का संज्ञान नही था कि स्मृति चिन्ह के रूप में राष्ट्रीय चिन्ह को नही दिया जा सकता।फोटो केप्शन-
भाविप ने किया फिजियोथैरेपी मशीन का उद्घाटन
घरौंडा,(प्रवीन/तेजबीर)
समाजिक संस्था भारत विकास परिषद् द्वारा मनाए जा रहे सांस्कृतिक मास कार्यक्रम के अंतर्गत आज फिजियोथैरेपी सैंटर में नई मशीन का उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रसिद्ध समाजसेवी लाला रामभज जैन ने विशेष तौर पर शिरकत की।
इस मौके पर जैन परिवार द्वारा मरीजों के घुटनों के दर्द की जांच के लिए फिजियोथैरेपी मशीन भेंट की। कार्यक्रम के आरंभ में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देश भक्ति से ओतप्रोत गीतों से बच्चों ने अतिथियों का मनमोह लिया।इस मौके पर ईश्वरगुप्ता, विकास सिंगला, राजेंद्र गोयल, नरेंद्र चावला, विकास जैन, अजय सिंगला, विजय गर्ग, राजेश गर्ग आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment