यमुनानगर, कुलदीप सैनी
वर्ष 2010-11 के लिए सढौरा विकास खण्ड की 20 ग्रांम पंचायतों को निर्मल ग्रांम पंचायत पुरस्कार के लिए प्रस्तावित करने की योजना है परन्तु इन ग्रांम पंचायतों को तभी पूर्ण रूप से निर्मल किया जा सकता है जब इन गावों का हर व्यक्ति पूर्ण रूप से सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक हो और लोगों को जागरूक करने में आंगवाडी कार्यकर्ता, पंच-सरपंच तथा अलग-अलग विभागों के अधिकारी अपनी अहृम भूमिका निभाएं।
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त गीता भारती ने जिला सचिवालय के सभा कक्ष में विकास खण्ड सढौरा के अन्र्तगत आने वाले गांवों पहाडीपुर, झंडा, रठाली, पीरभौली, नौशेहरा, फिरोजपुर अराईयां, मिर्जापुर, नानडी, कल्याणपुर अंटारी, रतौली, नया गांव, पांडो, टोडरपुर, सलेमपुर, ईस्माइलपुर, हवेली, सैदुपुर, जाफरपुर जाफरी, गलोडी, ठसका, सादिकपुर, सढौरा व बकाला के सरपंचों, आंगवाडी कार्यकर्ताओं तथा इन गांवों को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए नियुक्त किए गए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को स्वच्छता प्रशिक्षण शिविर में बोलते हुए कहे। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए हरियाणा प्रदेश में कुरूक्षेत्र जिला के बाद यमुनानगर का दूसरा स्थान आता है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष यमुनानगर जिला की 64 ग्रांम पंचायतों को निर्मल ग्रांम पुरस्कार के लिए चुना गया था। उन्होंने कहा कि यह एक सोचने का विषय है कि ऐसी नौबत क्यों आई की हम टट्टी जैसे शब्दों का प्रयोग करके लोगों को स्वच्छता अपनाने और अपने घरों में व्यक्तिगत शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले जंगल थे, खेत खाली थे और वातावरण अच्छा था परन्तु आज वातावरण बदल रहा है, हम विकसित तो हो रहे हैं परन्तु अपने विचारों को हमने संकुचित कर लिया है। बदले हुए परिवेश में आज हर घर में शौचालय का होना अति आवश्यक है क्योंकि खुले में शौच जाने से टट्टी वापिस हमारे घरों में मक्खियों व अन्य कई कारणों से पहुंच जाती है और हमारे भोजन के साथ हमारे शरीर में पहुंचकर अनेंको बीमारियों का कारण बनती हैं तथा प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार का कम से कम 3 हजार रूपये का खर्चा दवाईयों पर आ जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त 20 गांवों में हर परिवार के घर में शौचालय बनाने के लिए अलग-अलग जो अधिकारी नियुक्त किए गए हैं वे अपनी जिम्मेवारी पूर्ण रूप से निभाएं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आज जरूरत है कि हम स्वच्छ जल का प्रयोग करें, स्वच्छ खाना खाएं और अपने चारों ओर स्वच्छता का वातावरण बनाएं रखें। स्वच्छता के वातावरण को बनाएं रखने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि हम खुले में शौच बिलकुल न जाएं क्योंकि खुले में शौच जाने से उस पर मक्खियां बैठती हैं तथा वे मक्खियां हमारे भोजन पर बैठती हैं जिससे हम बीमार होते हैं। अत: जरूरी है कि हम शौच शौचालयों में ही करें। इसके लिए हमें संवेदनशील होना होगा और गांवों में फिरनियों के पास पड़ी कुरडियों के खड्डे भी बनाने होंगे।
गीता भारती ने बैठक में उपस्थित सरपंचों एवं आंगवाडी कार्यकर्ताओं का आहृवान किया कि वे उक्त सभी गांवों में प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने के लिए लोगों को प्रेरित करें तथा बीपीएल परिवारों को अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए सरकार द्वारा 2200 रूपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है।
इस प्रशिक्षण शिविर में सढौरा के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी ईश्वर सिंह, सीडीपीओ रेणु चावला, वैटरनिटी सर्जन डा. के.पी. सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सढौरा के सरपंच सहित सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए महिला आंगवाडी कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे तथा उन्होंने विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है उसे वे बाखूबी निभाएंगे।
----------
मेहरमाजरा में किसान गोष्ठी का आयोजन
यमुनानगर, कुलदीप सैनी
पंजाब नैशनल बैंक बुडिय़ा के शाखा प्रबन्धक सुरेश कुमार द्वारा गांव मेहर माजरा में किसान गोष्ठी का आयोजन करवाया गया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक वी.के. जुल्का ने शिरकत की।
किसानों को सम्बोधित करते हुए जिला अग्रणी प्रबन्धक वी.के. जुल्का ने कहा कि प्रत्येक किसान कृषि कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए क्योंकि जिसका लेनदेन सही है उनको मात्र 4 प्रतिशत ब्याज लगेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान का लडक़ा या लडक़ी आगे पढना चाहते हैं तो बैंक उन्हें ऋण उपलब्ध करवाता है क्योंकि बैंक का एक ही लक्ष्य है कि पैसे के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और उन्हें हरियाणा सरकार 5 प्रतिशत ब्याज की छूट भी देती है।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक आर.के.वोहरा ने किसानों को बताया कि उन्हें अपने खाता का लेनदेन सही रखना चाहिए ताकि भविष्य में ऋण लेने के लिए कोई कठिनाई नहीं आए। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों की जो लडकियां सिलाई, कढाई, ब्यूटी पार्लर का कोर्स करना चाहती है उन्हें उक्त कोर्स मुक्त सिखाया जाएगा। उन्होंने सभी किसानों का आहृवान किया कि वे समय पर रिकवरी दें। इस मौके पर गांव के सरपंच रविन्द्र, रमेश चन्द, किसान क्लब के प्रधान रत्तन सिंह सैनी, ओम प्रकाश, बिजेन्द्र, सतीश कुमार, केहर सिंह, लाल सिंह, मुकेश कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी थे।
वर्ष 2010-11 के लिए सढौरा विकास खण्ड की 20 ग्रांम पंचायतों को निर्मल ग्रांम पंचायत पुरस्कार के लिए प्रस्तावित करने की योजना है परन्तु इन ग्रांम पंचायतों को तभी पूर्ण रूप से निर्मल किया जा सकता है जब इन गावों का हर व्यक्ति पूर्ण रूप से सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक हो और लोगों को जागरूक करने में आंगवाडी कार्यकर्ता, पंच-सरपंच तथा अलग-अलग विभागों के अधिकारी अपनी अहृम भूमिका निभाएं।
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त गीता भारती ने जिला सचिवालय के सभा कक्ष में विकास खण्ड सढौरा के अन्र्तगत आने वाले गांवों पहाडीपुर, झंडा, रठाली, पीरभौली, नौशेहरा, फिरोजपुर अराईयां, मिर्जापुर, नानडी, कल्याणपुर अंटारी, रतौली, नया गांव, पांडो, टोडरपुर, सलेमपुर, ईस्माइलपुर, हवेली, सैदुपुर, जाफरपुर जाफरी, गलोडी, ठसका, सादिकपुर, सढौरा व बकाला के सरपंचों, आंगवाडी कार्यकर्ताओं तथा इन गांवों को पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं निर्मल बनाने के लिए नियुक्त किए गए अलग-अलग विभागों के अधिकारियों को स्वच्छता प्रशिक्षण शिविर में बोलते हुए कहे। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए हरियाणा प्रदेश में कुरूक्षेत्र जिला के बाद यमुनानगर का दूसरा स्थान आता है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष यमुनानगर जिला की 64 ग्रांम पंचायतों को निर्मल ग्रांम पुरस्कार के लिए चुना गया था। उन्होंने कहा कि यह एक सोचने का विषय है कि ऐसी नौबत क्यों आई की हम टट्टी जैसे शब्दों का प्रयोग करके लोगों को स्वच्छता अपनाने और अपने घरों में व्यक्तिगत शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले जंगल थे, खेत खाली थे और वातावरण अच्छा था परन्तु आज वातावरण बदल रहा है, हम विकसित तो हो रहे हैं परन्तु अपने विचारों को हमने संकुचित कर लिया है। बदले हुए परिवेश में आज हर घर में शौचालय का होना अति आवश्यक है क्योंकि खुले में शौच जाने से टट्टी वापिस हमारे घरों में मक्खियों व अन्य कई कारणों से पहुंच जाती है और हमारे भोजन के साथ हमारे शरीर में पहुंचकर अनेंको बीमारियों का कारण बनती हैं तथा प्रति वर्ष प्रत्येक परिवार का कम से कम 3 हजार रूपये का खर्चा दवाईयों पर आ जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त 20 गांवों में हर परिवार के घर में शौचालय बनाने के लिए अलग-अलग जो अधिकारी नियुक्त किए गए हैं वे अपनी जिम्मेवारी पूर्ण रूप से निभाएं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आज जरूरत है कि हम स्वच्छ जल का प्रयोग करें, स्वच्छ खाना खाएं और अपने चारों ओर स्वच्छता का वातावरण बनाएं रखें। स्वच्छता के वातावरण को बनाएं रखने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि हम खुले में शौच बिलकुल न जाएं क्योंकि खुले में शौच जाने से उस पर मक्खियां बैठती हैं तथा वे मक्खियां हमारे भोजन पर बैठती हैं जिससे हम बीमार होते हैं। अत: जरूरी है कि हम शौच शौचालयों में ही करें। इसके लिए हमें संवेदनशील होना होगा और गांवों में फिरनियों के पास पड़ी कुरडियों के खड्डे भी बनाने होंगे।
गीता भारती ने बैठक में उपस्थित सरपंचों एवं आंगवाडी कार्यकर्ताओं का आहृवान किया कि वे उक्त सभी गांवों में प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने के लिए लोगों को प्रेरित करें तथा बीपीएल परिवारों को अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए सरकार द्वारा 2200 रूपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है।
इस प्रशिक्षण शिविर में सढौरा के खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी ईश्वर सिंह, सीडीपीओ रेणु चावला, वैटरनिटी सर्जन डा. के.पी. सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, सढौरा के सरपंच सहित सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए महिला आंगवाडी कार्यकर्ताओं ने भी अपने-अपने विचार रखे तथा उन्होंने विश्वास दिलाया कि जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई है उसे वे बाखूबी निभाएंगे।
----------
मेहरमाजरा में किसान गोष्ठी का आयोजन
यमुनानगर, कुलदीप सैनी
पंजाब नैशनल बैंक बुडिय़ा के शाखा प्रबन्धक सुरेश कुमार द्वारा गांव मेहर माजरा में किसान गोष्ठी का आयोजन करवाया गया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक वी.के. जुल्का ने शिरकत की।
किसानों को सम्बोधित करते हुए जिला अग्रणी प्रबन्धक वी.के. जुल्का ने कहा कि प्रत्येक किसान कृषि कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए क्योंकि जिसका लेनदेन सही है उनको मात्र 4 प्रतिशत ब्याज लगेगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान का लडक़ा या लडक़ी आगे पढना चाहते हैं तो बैंक उन्हें ऋण उपलब्ध करवाता है क्योंकि बैंक का एक ही लक्ष्य है कि पैसे के अभाव में कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और उन्हें हरियाणा सरकार 5 प्रतिशत ब्याज की छूट भी देती है।
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक आर.के.वोहरा ने किसानों को बताया कि उन्हें अपने खाता का लेनदेन सही रखना चाहिए ताकि भविष्य में ऋण लेने के लिए कोई कठिनाई नहीं आए। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों की जो लडकियां सिलाई, कढाई, ब्यूटी पार्लर का कोर्स करना चाहती है उन्हें उक्त कोर्स मुक्त सिखाया जाएगा। उन्होंने सभी किसानों का आहृवान किया कि वे समय पर रिकवरी दें। इस मौके पर गांव के सरपंच रविन्द्र, रमेश चन्द, किसान क्लब के प्रधान रत्तन सिंह सैनी, ओम प्रकाश, बिजेन्द्र, सतीश कुमार, केहर सिंह, लाल सिंह, मुकेश कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी थे।
No comments:
Post a Comment