Wednesday, May 25, 2011

स्वीटी हत्याकांड के विरोध में कु रूक्षेत्र बंद का ऐलान,लोगों ने प्रदर्शन किया तथा पुतले फूं के


करनाल विजय काम्बोज
कुरूक्षेत्र के बहुचर्चित स्वीटी हत्याकांड को हुए 22 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक हत्यारों को पता लगा पाने में नाकामयाब ही साबित हो रही है। पुलिस की इस नाकामयाबी से खफा  लोगों ने आज पूरे कुरूक्षेत्र में बंद का आह्वान कर प्रदर्शन किया तथा पुराने बस स्टैंड के पास चौक पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के पुतले फूं के। लोगों में इस बात को लेकर गहरा रोष है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ  कोई कारवाई नहीं कर रही। हांलाकि पुलिस ने आरोपियों की खबर देने वाले को पांच लाख रूपये इनाम देने की घोषणा भी की है बावजूद इसके हत्यारे अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। पुलिस करनाल,इन्द्री,कुरूक्षेत्र,अंबाला के कई इलाकों में खोज अभियान चला चुकी है लेकिन अभी तक न तो काली स्कोर्पियो का पता लगा पाया है न ही आरोपियों का।               स्वीटी के हत्यारों को जल्द सेजल्द पकडऩे की मांग जोर पकड़ रही है। इस मामले को लेकर 21 सदस्यों की एक संघर्ष समिति भी बनाई गई है जिसके आह्वान पर ही आज पूरे कुरूक्षेत्र को बंद रखकर रोष व्यक्त किया गया है। लोगों के  आक्रोश को देखते हुए प्रशासन द्वारा शहर भर में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना होने से रोकी जा सके। लेकिन आक्रोशित लोगों के सामने पुलिस भी बेबस नजर आती है। आज के इस बंद का असर विश्वविद्यालय,स्कूलों,कॉलेजों एवं शिक्षण संस्थानों पर भी देखने को मिला।केवल कुरूक्षेत्र में ही नहीं बल्कि कई अन्य शहरों से भी लोगों ने आकर इस बंद में हिस्सा लेकर स्वीटी के हत्यारों के जल्द पकड़े जाने की मांग उठाई।

No comments:

Post a Comment