करनाल, विजय कम्बोज
थाना सदर में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क सिस्टम चालू हो गया है। जिलास्तरीय सीसीटीएनएस लैब का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार आर्य ने किया। एसपी ने बताया कि लैब में जिले के सभी पुलिस कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार देश के सभी राज्यों में इस तरह की लैब स्थापित किए जा रहे हैं, ताकि अपराधियों पर नकेल डालने के लिए सभी राज्यों की पुलिस में तालमेल हो सके। उन्होंने बताया कि इस आधुनिक प्रक्रिया के शुरू होने के बाद एक केंद्रीय डाटा बैंक बनाया जाएगा। इसमें अपराधी की विस्तृत जानकारी और अपराध संबंधी पूरा विवरण कंप्यूटर में डाला जाएगा। इसे पूरे देश की पुलिस इंटरनेट के माध्यम से इसको देखकर संबंधित अपराधी और अपराध की तुरंत जानकारी ले सकेंगे। इसका मुख्य फायदा यह होगा कि जिस अपराधी का डॉटा इसमें डाला जा रहा है, उसे देश के किसी भी राज्य और जिले में प्राप्त किया जा सकेगा। इस तकनीक के शुरू होने के बाद से अपराधों की संख्या में भारी कमी आएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीएनएस देश का एक ऐसा साफ्टवेयर है, जिससे देश की पुलिस आपस में नेटवर्किंग संबंध स्थापित होगा। यह व्यवस्था प्रारंभिक चरण में चल रही है। सीसीटीएनएस में प्रदेश के सभी थानों का रिकॉर्ड आनलाईन उपलब्ध होगा। इस व्यवस्था से पुलिस को अपराधियों और अपराध पर अंकुश लगाने में सहायता मिलेगी।
No comments:
Post a Comment