करनाल विजय काम्बोज
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे चालू वित वर्ष के दौरान अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित कार्योको निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पूरा करवाए। जिन अधिकारियों ने अब तक इस वर्ष की एक्शन प्लान प्रोफार्मा की प्रति उपायुक्त कार्यालय में नहीं भेजी है। वे एक सप्ताह के अन्दर भिजवाना सुनिश्चित करे अन्यथा उनके खिलाफ मुख्यालय को लिखा जाएगा।
श्रीमती कासनी आज स्थानीय पंचायत भवन में जिलाधिकारियों की मासिक बैठक में विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने अच्छा कार्य करने वाले विभागीय अधिकारियों की प्रशंसा की। इनमें एम.डी.शुगरमिल, मनरेगा व स्वर्ण जयन्ती स्वंरोजगार योजना, गेहूं खरीद कार्य से जुड़े अधिकारी, साठी धान की बिजाई रूकवाने के लिए कृषि विभाग व कन्या भ्रुण हत्या की रोकथाम के लिए चलाए गए विशेष प्रचार अभियान के लिए जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के नाम शामिल है। इसके अतिरिक्त उन्होंने उन अधिकारियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए कि वे भी अपने कार्य में तेजी लाए ताकि लोगो को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
बैठक में उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारी को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम को देखते हुए लोगो को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा स्कूलों में स्वच्छ पेयजल व शौचालयो के लिए भी पानी का समुचित प्रबन्ध करें। इसके अलावा जहां कही भी पेयजल पाईप लाईन में लीकेज है तो उसे ठीक करवाए ताकि कोई बिमारी न फैल सके। उन्होंने मीट की बिक्री को लेकर भी नगर निगम व नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देश्र दिए कि वे इन पर भी निगरानी रखे । उन्होंने सिविल सर्जन को भी निर्देश दिए कि मलेरिया बिमारी पर नियंत्रण रखने के लिए व्यापक प्रबन्ध करे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में तैनात कर्मचारियों को हिदायत दे कि वे अपनी डयूटी के प्रति निष्ठावान रहे और जहां भी बिजली की ढीली तार नजर आती है उसे तुरन्त ठीक करवाए। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि क्षेत्र में जो ट्रांसफार्मर चोरी हो जाते है उसकी रिपलेस्टमैंट भी जल्दी करवाए। उन्होंने पुलिस विभाग व रेलवे पुलिस अधिकारियों को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। बिजली की स्थिति स्पष्ट करते हुए कार्यकारी अभियन्ता ने बताया कि घरेलु उपभोक्ताओं के लिए 12 घण्टे तथा कृषि कार्य के लिए 6 घण्टे दी जा रही है तथा आगामी धान की रूपाई के लिए 8 घण्टे बिजली दी जाएगी।
उपायुक्त ने अवैध खनन को लेकर भी खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि रेत की चोरी पर अंकुश लगाए। उन्होंने खनन विभाग केे अलावा जिला के अन्य उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक खनन अभियन्ता ने बताया कि अप्रैल माह के दौरान 34 व्हीकल पकड़े और उनसे 4 लाख 10 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया है। उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि पैंशनरों के एनरोलमैंट कार्य में तेजी लाए जिस पर अधिकारी ने बताया कि जिला में सभी प्रकार के कुल एक लाख 32 हजार पैंशनर है जिनमें से एक लाख 6 हजार पैंशनरों का बैंक में खाता खुल चुका है तथा शेष का आगामी सप्ताह तक खुल जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त एम.के पांडुरंग, उपमण्डलाधीश असन्ध व इन्द्री आर.के.सिंह व देवेन्द्र यादव,नगराधीश डी.आर.कैरो, उपपुलिस अधीक्षक एस.पी.सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment