करनाल रेलवे- स्टेशन पर आया धमकी भरा पत्र !हरियाणा भर के कई स्टेशनों , सिनेमा घर और बस स्टेंड को बम्ब से उड़ाने की धमकी !
करनाल विजय कम्बोज
युमनानगर रेलवे स्टेशन के बाद रविवार को करनाल में भी अलकायदा की तरफ से एक धमकी भरा पत्र आया है यह पत्र करनाल के रेलवे स्टेसन मास्टर को मिला है जब वह अपनी डाक देख रहा था इस के बाद स्टेशन मास्टर के हाथ पैर फूल गए और तुरंत इस की शिकायत जी आर पी थाना में दी|जी आर पी पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गयी है| पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है !
हालाकि इस पत्र की मीडिया को कोई प्रति नहीं दी गई इस पत्र के बारे में सुरेंदर सिंह इंजार्ज -जी आर पी थाना ने बताया की अलकायदा संगठन की तरफ से एक धमकी भरा पत्र आया है जिस में लिखा है की करनाल समेत कई रेलवे स्टेशन , बस स्टेंड औ र सिनेमा घरो को हम आने वाले दिनों में बम से उड़ा देंगे ! इस घटना के बाद स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है !इस तरह के धमकी भरे पत्र पहले भी स्टेशन मास्टर को मिल चुके हैं फिर भी पुलिस इस धमकी भरे पत्र को गम्भीरता से ले रही है ताकि किसी अनहोनी से टला जा सके !
राम कुमार यात्री का कहना है की इस मामले को गम्भीरता से लेना चाहिए और इस की पूरी तह तक जाँच होनी चाहिए यात्रियों की सुरक्षा ज्यादा कर देनी चाहिए , यमुनानगर में भी इस तरेह का लेटर आ चुका है , इसलिए इसे गंभीरता से लेना चाहिए , आम नागरिक के बारे सरकार को ज्यादा सोचना चाहिए !धमकी भरा पात्र आने के बाद हरियाणा के सभी सिनेमा घरो,रेलवे स्टेशनों व बस स्टेंड कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है|
करनाल विजय कम्बोज
युमनानगर रेलवे स्टेशन के बाद रविवार को करनाल में भी अलकायदा की तरफ से एक धमकी भरा पत्र आया है यह पत्र करनाल के रेलवे स्टेसन मास्टर को मिला है जब वह अपनी डाक देख रहा था इस के बाद स्टेशन मास्टर के हाथ पैर फूल गए और तुरंत इस की शिकायत जी आर पी थाना में दी|जी आर पी पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गयी है| पुलिस ने इस मामले की जाँच शुरू कर दी है !
हालाकि इस पत्र की मीडिया को कोई प्रति नहीं दी गई इस पत्र के बारे में सुरेंदर सिंह इंजार्ज -जी आर पी थाना ने बताया की अलकायदा संगठन की तरफ से एक धमकी भरा पत्र आया है जिस में लिखा है की करनाल समेत कई रेलवे स्टेशन , बस स्टेंड औ र सिनेमा घरो को हम आने वाले दिनों में बम से उड़ा देंगे ! इस घटना के बाद स्टेशन की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है !इस तरह के धमकी भरे पत्र पहले भी स्टेशन मास्टर को मिल चुके हैं फिर भी पुलिस इस धमकी भरे पत्र को गम्भीरता से ले रही है ताकि किसी अनहोनी से टला जा सके !
राम कुमार यात्री का कहना है की इस मामले को गम्भीरता से लेना चाहिए और इस की पूरी तह तक जाँच होनी चाहिए यात्रियों की सुरक्षा ज्यादा कर देनी चाहिए , यमुनानगर में भी इस तरेह का लेटर आ चुका है , इसलिए इसे गंभीरता से लेना चाहिए , आम नागरिक के बारे सरकार को ज्यादा सोचना चाहिए !धमकी भरा पात्र आने के बाद हरियाणा के सभी सिनेमा घरो,रेलवे स्टेशनों व बस स्टेंड कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है|
No comments:
Post a Comment