Saturday, May 7, 2011

बिन दुल्हन वापस लौटी बारात

आईजी वी.कामाराजा की टीम ने रूकवाई नाबालिग लडक़ी की शादी
करनाल विजय काम्बोज
 सोनीपत जिला से आई एक बारात को आज उस समय दुल्हन बिना ही वापस लौटना पड़ गया जब रोहतक पुलिस रेंज के आईजी वी.कामाराजा की विशेष टीम ने विवाह स्थल पर पहुंचकर शादी को रूकवा दिया। दरअसल जिस लडक़ी की शादी की जा रही थी वह नाबालिग थी। आईजी वी.कामाराजा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बहादुरगढ़ उपमंडल के गांव कुलासी वासी वेदप्रकाश ने अपनी नाबालिग लडक़ी का रिश्ता सोनीपत के मुंडलाना गांव में रहने वाले एक लडक़े से किया है और शुक्रवार को मुंडलाना गांव से बारात कुलासी गांव आने वाली है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने अपनी विशेष टीम को चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफिसर माधवी लोहचब के साथ समारोह स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करने के आदेश दे डाले।
श्री कामाराजा ने बताया कि उनकी विशेष टीम ने समारोह स्थल पर पहुंचकर जब लडक़ी के परिजनों से लडक़ी के बालिग होने की बात पूछी तो परिजनों ने पहले तो लडक़ी को बालिग बताया मगर जब टीम ने लडक़ी उम्र संबंधी दस्तावेज मांगें तो परिजनों की झूठ पकड़ी गई। तदोपरांत बारातियों को तमाम स्थिति से अवगत करवाकर वापस मुंडलाना भेज दिया गया जबकि लडक़ी के परिजनों को गैर-कानूनी कार्य करने पर फटकार लगाते हुए शादी को बीच में ही रोकने निर्देश दिये गयेे। निर्देशों की पालना करते हुए लडक़ी के परिजनों ने शादी को बीच में ही रोक दिया। साथ ही लडक़ी की शादी 18 साल की उम्र के बाद ही करने का भरोसा भी दिलाया। आईजी कामाराजा ने लोगों से आह्वान किया है कि वे अपनी बेटियों की शादी 18 साल की उम्र के बाद ही करें क्योंकि नाबालिग लडक़ी की शादी करना कानूनन जुर्म है।

No comments:

Post a Comment