Monday, May 23, 2011

श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के प्रधान पद के लिए 26 मई को चुनाव चिंह किए जाएंगे आबंटित


कुरुक्षेत्र(नरेंद्र धुम्सी)
 श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा के प्रधान पद हेतू आज जलेश शर्मा तथा रामपाल शर्मा ने अपने-अपने समर्थकों के साथ चुनाव संयोजक जय प्रकाश आश्री तथा चुनाव सह संयोजक मास्टर प्रेम शर्मा के समक्ष नामांकन पत्र भरे। जलेश शर्मा पूर्व नगर पार्षद तथा इम्पू्रवमैंट ट्रस्ट के अध्यक्ष रह चुके है। नामांकन पत्र भरने से पूर्व जलेश शर्मा ने वरदराज मंदिर में पूजा अर्चना की और वहां से अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ ब्राह्मण धर्मशाला में नामांकन पत्र भरने के लिए आए। चुनाव संयोजक जय प्रकाश आश्री ने बताया कि नामांकन पत्र के पहले दिन कुल 4 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। 24 मई को नामांकन पत्रों की पड़ताल होगी। 25 मई को नाम वापिस लिये जा सकते हैं। 26 मई को चुनाव चिह्न आबंटित किए जाएंगे और यदि आवश्यक हुआ तो 12 जून को मतदान होगा। इस मतदान में कुल 1340 मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार है। 
                        सभा के प्रधान जय नारायण शर्मा, पूर्व प्रधान पंडित बालकृष्ण शर्मा, पवन शर्मा पोनी, पंडित रामराज, दुर्गाचरण शर्मा, मनोज वशिष्ट एडवोकेट, नगर पार्षद नरेंद्र शर्मा, पूर्व नगर पार्षद अनुराग भारद्वाज, कुलदीप शर्मा गोल्डी, यशेंद्र शर्मा, शशि शर्मा प्रेमी गुरु जी, आर.डी. शर्मा, नितिन भारद्वाज लाली, ओम प्रकाश, पृथ्वी नाथ गौतम एडवोकेट, अशोक शर्मा, मास्टर धर्मदत्त शर्मा,सूर्यनारायण मंदिर के पुजारी अच्चु स्वामी, प्रदीप मिश्रा, सोहन लाल मोदगिल, दीपक पराशर, शंकर शर्मा, पंकज चोचड़ा उपस्थित थे।


स्वीटी हत्याकांड: एएसपी सुल्तान सिंह को गिरफ्तार करने की मांग
संयुक्त संघर्ष कमेटी के आहवान पर सैकड़ों लोगों ने लघु सचिवालय पर किया प्रदर्शन
दो दिन का दिया अल्टीमेटम  , 25 मई को रहेगा कुरुक्षेत्र बंद
कुरुक्षेत्र (ब्यूरो) स्वीटी हत्याकांड को लेकर सयुंक्त संघर्ष कमेटी के आहवान पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को सैकड़ों लोगों ने लघु सचिवालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए प्रशासन व सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शन में वालमिकी युवा महासभा, अंबेडकर छात्र संगठन, इनेलो पार्टी व बहुजन संदेश पार्टी सहित भारी सख्या में शहरवासी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने स्वीटी के हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी पर टांगने ,एसपी सुल्तान सिंह, डीसी को बर्खास्त करने व एएसपी सुल्तान सिंह को गिरफ्तार करने की मांग भी की। 
                         प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्वीटी हत्याकांड को बीस दिन होने वाले हैं। लेकिन अभी तक पुलिस हत्यारों को बेनकाब नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि प्रशासन हत्यारों को जानता है लेकिन जानबुझकर उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। वे लगातार  इस केस को सीबीआई से सौंपने की मांग करते आ रहे हैं। लेकिन सरकार का इस ओर ध्यान नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर स्वीटी के हत्यारें सलाखों के पीछे नहीं पहुंचे तो 25 मई को कुरुक्षेत्र पुरी तरह से बंद रहेगा और 24 मई कों भी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन को अनेेकों संगठनों के सदस्यों ने समर्थन दिया। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला करनाल सचिव मीना ने कहा कि प्रदेश में हर रोज महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। लेकिन सरकार इनपर नियंत्रण करने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने अपराधियों को गिरफ्तार कर फांसी पर टांगने की मांग की। प्रदर्शनकारियों को सयुंक्त संघर्ष कमेटी के सदस्य महावीर प्रशाद, सुदेश, धर्मपाल, रेखा सहित अनेकों संगठनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया।




इनैलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा भी शामिल हुए संघर्ष समिति के उपायुक्त कार्यालय पर दिए गए धरने में 
कुरुक्षेत्र : इनैलो प्रदेशाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक अशोक अरोड़ा ने घोषणा की कि नागरिक संघर्ष समिति द्वारा स्वीटी हत्याकांड के विरोध में 25 मई को किए जाने वाले कुरुक्षेत्र बंद को इनैलो पूर्ण समर्थन देगी। अरोड़ा संघर्ष समिति द्वारा उपायुक्त कार्यालय पर शुरू किए गए धरने में भी शामिल हुए। 
                 उन्होंने कहा कि नागरिक संघर्ष समिति के हर फैसले को इनैलो का पूर्ण समर्थन रहेगा। स्वीटी हत्याकांड कुरुक्षेत्र के ऊपर एक कलंक है। तीन सप्ताह बीत जाने पर भी पुलिस शहर की बेटी स्वीटी के हत्यारों का पता नहीं लगा सकी। यह पुलिस प्रशासन और सरकार की पूर्ण रूप से विफलता है। उन्होंने कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों ने कौताही बरती है उनके विरुध विभागीय कार्यवाही होनी चाहिए और ऐसे पुलिस अधिकारी को तुरंत नौकरी से बर्खास्त किया जाना चाहिए। उनके साथ इनैलो जिल प्रधान बुटा सिंह लुक्खी, लीगल सैल के जिला प्रधान शमशेर सिंह मलिक, खैराती लाल सिंगला, डा. रणपाल, जिला परिषद् सदस्य रामकरण काला, रोहताश सहरावत, युवा इनैलो नेता मनोज कौशिक, सुभाष मिर्जापुर, सुखदेव राणा लुक्खी सहित अनेक इनैलो नेताओं ने धरने में भाग लिया। 


 कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी कैंपस में आगामी 2011-12 सत्र के दाखिलों की प्राकिया शुरू
कुरुक्षेत्र: कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी कै पस में 120 सीटो के लिऐ एलएलबी फाइव यीअर कोर्स तथा 60 सीटो के लिए एम.बी.ए. फाइव यीअर कोर्स के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 17 जून 2011 तथा ऐन्ट्रस अैस्ट के लिए 27 जून 2011 निश्चिित की गई है। दोनो कोर्सो के लिऐ प्रोस्पैक्स की ब्रिकी 25 मई से यूनिवर्सिटीे प्रैस के सेल कांउटर पर शुरू हो जाऐगी । यह जानकारी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के लोक संपर्क अधिकारी दविंदर सचदेवा ने दी। 
               प्रोस्पैक्टस की कीमत एससी कैटेग्री के आवेदको के लिए 200 रूपए व अन्य व जनरल के लिऐ 800 रूपए रखीे गई है। उपरोक्त कोर्सो के लिए आवेदक विधार्थियों की शैषणिक योग्यता इस प्रकार रहेगी । एल एल बी फाईव यीअर कोस्र के आवेदक के 10+2 में कम से कम 50 अंक तथा एस सी केटग्री के आवेदको के लिऐ 40 अंक हो अनिवार्य है एम बी ए फईव यीअर कोर्स के जनरल केटाग्री के आवेदक का 10+2 कम से कम 50 प्रतिशत तथा एससी कैटग्री के आवेदक का10+2 मे पास मार्क होना काफी है। इसके लिए डाउन लोड फार्म प्रयोग करने पर फार्म की कीमत का बैक ड्राफट लगाना जरूरी है, अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट-डब्लयू डब्लयू डब्लयू डॉट केयूके डॉट एसी डॉट ईन पर देखें, फार्म सबन्धित विभाग या संस्थान के के यू क पस स्थित कार्यालय में जमा करवाना होगा।





No comments:

Post a Comment