यमुनानगर, 27 मई कुलदीप सैनी
-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार/बाल कल्याण पुरस्कार तथा राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार प्रदान करने हेतु 15 जून 2011 तक आवेदन पत्र मांगे हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त अशोक सांगवान ने बताया कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार/बाल कल्याण पुरस्कार व्यक्ति विशेष तथा संस्था के लिए तथा राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार बच्चों की सेवाओं के लिए व्यक्ति विशेष के लिए दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि यह पुरस्कार ऐसे व्यक्तियों एवं संस्थाओं को दिए जाते हैं जिन्होंने बच्चों के कल्याण के लिए सराहनीय कार्य किए हों। इन पुरस्कारों में व्यक्ति विशेष को एक लाख रूपये नकद व प्रशस्ति पत्र तथा संस्थाओं को 3 लाख रूपये का नकद व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते हैं। इन पुरस्कारों के लिए आवेदन भेजने हेतु अधिक जानकारी के लिए पीओ आईसीडीएस कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है और ये आवेदन निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेज न0 15-20, पाकिट दो, सैक्टर-4 पंचकूला के पते पर 16 जून 2011 तक भिजवाए जा सकते हैं।
----------
राष्ट्रीय जल पुरस्कार व ग्राऊंड वाटर अगमंटेशन अवार्ड के लिए आवेदन आमंत्रित
यमुनानगर, 27 मई कुलदीप सैनीजल संसाधन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वर्ष 2010 के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कार व ग्राऊंड वाटर अगमंटेशन अवार्ड के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। जल सरंक्षण के लिए 21 पुरस्कार जल ससंाधन मंत्रालय द्वारा ऐसे लोगों एवं संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों, स्वयं सेवी सस्थाओं, ग्रांम पंचायतों, शहर निकायों, किसानों, निजी क्षेत्रों तथा व्यक्तिगत तौर व संस्थाओं को दिए जाएंगे जिन्होंने जल सरंक्षण के क्षेत्र में यानि वर्षा के पानी को बचाने के लिए, पानी को भूमि में रिचार्ज करने, जल सरंक्षण के लिए पानी का सद्पयोग, जल का दोबारा प्रयोग तथा जल सरंक्षण के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना का सराहनीय कार्य किया हो।
यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त अशोक सांगवान ने बताया कि कृषि निदेशालय हरियाणा ने सभी जिलों के उपायुक्त एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखे हैं कि यदि उनके अधिकार क्षेत्र में किन्हीं व्यक्तियों एवं संस्थाओं ने जल सरंक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया हो तो वे जल संसाधन मंत्रालय द्वारा दिए जाने वाले उक्त पुरस्कारों के लिए अपने आवेदन 31 जुलाई 2011 तक कृषि निदेशालय, हरियाणा, पंचकूला को भिजवा सकते हैं ताकि इसके बाद उन्हें निर्धारित समय अवधि में भारत सरकार को भिजवाया जा सके। उक्त पुरस्कारों के लिए आवेदन भेजने हेतु अधिक जानकारी उप निदेशक, कृषि कार्यालय यमुनानगर से सम्पर्क किया जा सकता है।
राज्य सरकार दे रही है गरीबों को 100-100 वर्ग गज के नि:शुल्क प्लाट
यमुनानगर, 27 मई- कुलदीप सैनी
अतिरिक्त उपायुक्त गीता भारती ने जिला सचिवालय के सभा कक्ष में सभी विकास खण्डों एवं पंचायत अधिकारियों, पंचायती राज के अधिकारियों व राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए कि राज्य सरकार की गरीबों को 100-100 वर्ग गज के नि:शुल्क प्लाट देने की योजना को सही ढंग से अमली जामा पहनाएं तथा जिन गांवों में अभी तक इस योजना का ड्रा नहीं निकाला गया है उस ड्रा को शीघ्र अति शीघ्र निकालें और डिमार्केशन के बाद लाभार्थी के नाम उस प्लाट की रजिस्ट्री करवाएं।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गरीबों को दिए जाने वाले प्लाटों की डिमार्केशन एवं रजिस्ट्री के बाद ले आऊट प्लान व सिजरा तैयार करके तथा प्रस्तावित पारित कर कार्यकारी अभियंता पंचायती राज, कार्यकारी अभियंता जल आपूॢत विभाग तथा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को उपलब्ध करवा दें ताकि अपने-अपने क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी उक्त गरीबों के प्लाटों की बस्ती में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना (मनरेगा) के तहत गलियों में मिट्टी डलवाकर गलियों का निर्माण करवा सकें तथा बस्ती में पेयजल व्यवस्था और बिजली की व्यवस्था की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गरीबों को 100-100 वर्ग गज के नि:शुल्क प्लाट देने के कार्य का ड्रा निकालने का कार्य एक सप्ताह की अवधि में पूर्ण करें तथा अन्य कार्य 30 जून 2011 तक अवश्य पूर्ण कर लें ताकि इसके बाद लाभार्थी सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ उठा सकें और प्लाट पर अपना घर बना सके।
इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जगराम मान, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता अमृत लाल काम्बोज, जगाधरी के तहसीलदार परमजीत सिंह चहल, रादौर के नायब तहसीलदार राजबीर सिंह, जिला सूचना एवं जनसम्पर्कअधिकारी हजारी लाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
------------
रैडक्रास परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा महिला जागरूकता शिविर का आयोजन
यमुनानगर, 27 मई कुलदीप सैनी
लिंगभेद मानव समाज के लिए एक खतरा बनता जा रहा है जिसमें सामाजिक संतुलन बिगडने के साथ-साथ महिलाओं पर अत्यचारों में निरंतर वृद्धि हो रही है इस क्षेत्र में महिलाओं को जागृत करने के लिए रादौर खण्ड के बापा गांव में रैडक्रास परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा महिला जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 70 महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में महिलाओं को परिवार परामर्श केन्द्र के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सरंक्षण अधिकारी द्वारा घरेलू हिंसा अधिनियम, कन्या भू्रण हत्या रोकने के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सीमा प्रसाद ने महिलाओं को कन्या भू्रण हत्या रोकने एवं बच्चों के पालन पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्होंने कहा कि लड़कियां समाज में किसी भी क्षेत्र में लडको से पीछे नहीं हैं।
No comments:
Post a Comment