Sunday, May 22, 2011

दुकान का ताला तोड़ हजारों रूपये का सामान चुराया


रादौर,22मई कुलदीप सैनी
रादौर के बुबका रोड़ पर बीती रात चोरों ने एक दुकान के चौबारे का ताला तोडक़र दुकान से हजारों रूपये का सामान चुरा लिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी के मामले की गहनता से जांच की। 
जानकारी के अनुसार गांव खेडक़ी ब्राह्मण निवासी जयमल सैनी बुबका रोड़ रादौर पर सैनी जनरल स्टोर के नाम से दुकान चलाता है। बीती रात चोरों ने जनरल स्टोर के ऊपर बने चौबारें के ताले तोडक़र दुकान में सेंध लगाकर दुकान से लगभग 30 से 35 हजार रूपये का सामान चुरा लिया। प्रभावित दुकानदार जयमल सैनी ने बताया कि चोरों ने उसकी दुकान से नोटों के हार, मंहगा कोस्मैटिक का सामान, जूते व अन्य सामान चुरा लिया। रविवार की सुबह जब वह अपनी दुकान पर आया तो उसने दुकान के ताले खोले। अंदर जाकर देखा तो दुकान के अंदर सामान बिखरा पड़ा था और चौबारें के दरवाजे के ताले भी टूटे हुए थे। जिसके बाद उसने मामले की सूचना रादौर पुलिस को दी। इस बारे थाना रादौर प्रभारी रणसिंह ने बताया कि पुलिस चोरी के मामले की जांच कर रही है। दुकान से फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों की टीम द्वारा सबूत जुटाए जा रहे है। जिसके बाद वह चोरों का पता लगा लेने की कोशिश कर रही है। 


इनेलो पार्टी करेगी जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन

रादौर,22मई-कुलदीप सैनी
इनैलो पार्टी की ओर से 24 मई को मंहगाई के विरोध में जंतर मंतर दिल्ली पर प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें पूरे प्रदेश से भारी संख्या में इनैलो कार्यकर्ता भाग लेगें और कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगें। प्रदेश स्तरीय इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई इनैलों सुप्रीमों व पूर्व मुख्यमंत्री चौ० ओमप्रकाश चौटाला करेगें। यह जानकारी विधायक रादौर व इनैलो जिला अध्यक्ष डॉक्टर बिशनलाल सैनी ने दी। बिशनलाल सैनी रादौर स्थित अपने कार्यालय पर इनैलों कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 
बिशनलाल सैनी ने कहा कि प्रदेश स्तरीय इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की डयूट्यिा लगाई जा रही है। जिसके तहत कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को इस विरोध सम्मेलन में पहुचंने का न्यौता देगें। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता मंहगाई की मार के नीचे दब गई है। आम आदमी अपने लिए दो वक्त की रोटी भी नहीं जुटा पा रहा है। केन्द्र व प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता को लूटने व खसोटने का कार्य कर रही है। कांग्रेस सरकार की यह लूट व्यापारियों के माध्यम से की जा रही है। कांग्रेस सरकार व्यापारियों व अपने नेताओं के खजाने भरने में लगी हुई है। जिससे साबित हो गया है कि कांग्रेस सरकार व्यापारियों व पूंजीपतियों की सरकार है। आम आदमी से उसका कोई सरोकार नहीं है। लेकिन इनैलो पार्टी जनता के हो रहे इस शोषण का विरोध करेगी। पूरे प्रदेश से लोग इस विशाल प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन  में हिस्सा लेकर सरकार की चूलें हिलाकर रख देगें। यह विरोध प्रदर्शन साबित कर देगा कि केन्द्र व प्रदेश में कांग्रेस सरकार अब ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं रही है। जनता का आक्रोश कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकेगा। प्रदेश में आगामी सरकार इनैलों की होगी। तब प्रदेश के मुख्यमंत्री चौ० ओमप्रकाश चौटाला प्रदेश की जनता को इस तानाशाही सरकार द्वारा दिए गए जख्मों पर मरहम लगाएगें। तभी प्रदेश खुशहाली की राह पर चल पड़ेगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक ईश्वरसिंह पलाका, ब्लॉक प्रधान राजकुमार बुबका, डॉ जरनैल पंजेटा, बलजीत सैनी घेसपूर, मांगेराम कण्ड्ररौली, बनीङ्क्षसह पलाका, मनोज ढांगी, राजेश कश्यप, सुभाष खुदर्बन, कमल चमरोड़ी, डॉ लाभङ्क्षसह राणा, खिलाराम नरवाल, मेजरसिंह, रामचन्द्र, प्रदीप, सुमित परूथी, दीपक, जगमाल नेहरा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment