Saturday, May 21, 2011

पानी की निकासी न होने के कारण घरों में चढ़ा पानी


इन्द्री विजय काम्बोज
गांव गढीबीरबल में पानी की निकासी न होने से परेशान ग्रामीणों ने कई बार पंचायत व प्रशासन से इस समस्या के बारे में गुराह लगाई है गांव पंचायत भी पानी की निकासी  का हल करने का कई बार आश्वासन दे चुकी है और  पिछले कई महिनों से गांव में पंच, सरपंच लोगों को यही आश्वासन देते आ रहे है कि गांव में पानी की निकासी का हल किया जा रहा है शुक्रवार रात को आई बरसात ने  पानी की निकासी क लिए किये गये कार्यो की पोल खेल कर रख दी । गढीबीरबल के वार्ड नं0 8 व 9 की गलियों में दो दो फुट पानी खडा हो गया और लोगों के घरो में जा घुसा वार्ड नं 9 के राजू, पिंका, शिवकुमार, धनपत, धमन, भूलन, सतबीर, देवी सिंह , किरशोंदेवी , फूलोदेवी, राजकली सहहित अन्य वार्डवासियों का कहना है कि उनके लिए यह मंजर नया नही हैे जब भी बरसात होती है तभी बरसात का पानी नालियों को छोड उनके घरों में घुस जाता है । गढ़ीबीरबल के वार्ड नं0 12 व 13 की गलियों में भी यहीं हाल है इस  बार्ड के रमेंश कुमार , ज्ञानचन्द, नाथी राम, जोगिन्द्र व विनोद कुमार  ने बताया कि इस वार्ड की मुख्य गली जिसमें से लाडवा व  नन्दी व शेरगढ के लागों को भी गुरजना पडता है पिछले चार महिनों से पानी से भरी हुई है जिस कारण इस वार्ड में गंदगी के ठेर जमा होगये हे और इन पर पनपे मच्छरों व गंछगी की वजह से महिलाएं व बच्चे बिमार हो रहे है । उन्होने भी बताया की इसके लिए वह पंचायत व प्रशासन के अधिकारियों से बात कर चुके है । 
इस मामले पर  ग्रामपंचायत गढीबीरबल के वार्ड नं0 9 पंच प्रितम सिंह का कहना है कि इसमें पंचायत का कोई कसूर नहीं है  लोगों ने अपने घरों के आगे नालियो को रोक रखा है जिस कारण बरसात का पानी ओवरफलो कर इनके घरो में घूस गया है । एक अन्य पंच का कहना है कि पानी को हम पी नही सकते हमारे पास और काम भी है । इन वार्ड वासियों का कहना है कि वह शिध्र ही उपायुक्त  से मिलकर इस समस्या के बारे में अवगत व इसके निदान के लिए सम्पर्क करेगें । 
कैप्शन:   गांव गढीबीरबल में गलियों व घरों में भरा पानी  

No comments:

Post a Comment