करनाल विजय काम्बोज
जिला उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने हरियाणा प्रान्त में चालू की गई सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए भारतीय विशिष्ठ पहचान नम्बर तथा स्मार्ट कार्ड़ से जोडऩे आधार योजना का शुभारम्भ घरौंडा के गांव झिवरहेड़ी में किया । उपायुक्त ने कहा कि स्मार्ट कार्ड़ से वितरित किए गए राशन में डिपो होल्डर किसी प्रकार की धांधली नही कर सकेगा। जिला उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी कस्बे के प्राथमिक स्कूल झवरहेड़ी व रसीन में आधार नम्बर व स्मार्ट कार्ड़ के शुरारम्भ के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। गांव में पहुँचने पर गांववासियों की महिलाओं व लोगों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया । उन्होंने कहा कि देश में पहली बार स्मार्ट कार्ड़ की योजना चालू की जा रही है और हरियाणा के चार ब्लाक अम्बाला, सिरसा,घरांैडा व सोनीपत में योजना चालू की जायेगी । उन्होंने कहा कि ब्लाक घरांैडा के गांव झिवरहेड़ी में इस योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में आधार नम्बर व स्मार्ट कार्ड़ चालू किये जा रहे है। जिसमें आधार नम्बर से मनुष्य की पहचान हो सकेगी । आधार नम्बर मनुष्य के लिए पूरे जीवन के लिए होगा और मनुष्य की मृत्यु के बाद उस नम्बर को बंद कर दिया जायेगा। किसी अन्य व्यक्ति को वह नम्बर नही दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि राशन कार्ड़ की जगह स्मार्ट कार्ड़ से उपाभोक्ताओं को राशन वितरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट कार्ड़ में मनुष्य की आंखो की पुतली, मनुष्य के चेहरे व हाथों की अगुलियों के चिन्ह् लिये जायेंगे । उन्होंने कहा कि राशन कार्ड़ पर एक चिप्त होगी। जिससें राशन वितरण का पूरा ब्यौरा होगा । जिला उपायुक्त ने कहा कि गांव झिवरहेड़ी अठारह सौ आबादी का गांव है। जिसमें सभी उपभोक्ताओं के फार्म भरवा लिये है। जिनको शीघ्र ही आधार नम्बर व स्मार्ट कार्ड़ उपलब्ध करवाये जायेंगे।
जिला खाद्््य आपूर्ति अधिकारी रविन्द्र मलिक ने कहा कि राशन कार्ड़ से डिपो होल्डर से मनमानी व गडबडी कर देते थे लेकिन स्मार्ट कार्ड़ से डिपो होल्डरों की मन-मानी पर रोक लग जायेगी। स्मार्ट कार्ड़ की चिप्त से उपभोक्ता की राशन सामग्री का पूरा विवरण राशन लेते ही निकल जायेगा और उपभोक्ता का राशन बच जायेगा तो वह राशन अगामी माह में ले सकेगा। उन्होंने बताया कि डिपो होल्डर के पास भी एटीएम की तरह स्क्रैच मशीन होगी जिसमें पूरे राशन का ब्यौरा होगा तथा जितना राशन विभाग की ओर से आया करेगा तथा जितना राशन वितरण किया गया है उस मशीन से जानकारी हासिल हो जाया करेगी ।
इस अवसर पर एडीसी एम0के पांडुरंग, तहसीलदार राजकुमार भौरिया, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजबीर सिहं,सुरेन्द्र हुडडा, राजेन्द्र कुमार,नायब तहसीलदार इन्द्र सिहं, सरपंच सुरजीत सिहं,पुर्व सरपंच प्रेमो देवी व अन्य गांव के सैकडो लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment