करनाल विजय काम्बोज
करनाल की विधायक श्रीमती सुमिता सिहं ने कहा कि शिक्षा जीवन की सबसे बडी पूंजी है। शिक्षा के बिना अच्छे समाज की कल्पना नही की जा सकती । किसी भी समाज की सफलता का मूल्यांकन करते समय यही जाचां जाता है कि उसकी समाज सफलता में साक्षरता कितनी प्रतिशत है। श्रीमती सुमिता सिहं करनाल क्लब में जे.सी.आई. की महिला विंग द्वारा आयोजित अग्रणी टू पूरूषार्थ नामक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। उन्होंने कहा कि आज देश की बागडोर युवाओं के हाथों में है यदि युवा पीढी इस आधुनिक युग में शिक्षा को अपना माध्यम बनायेगी तो वह दिन दूर नहीं कि देश प्रगति की ऊंची मंजिलों को छूने से अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि वे अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके ही आगे बढे। लक्ष्यहीन व्यक्ति को कभी भी सफलता नहीं मिल सकती। उन्होंने कन्या भू्रण हत्या के बारे में बोलते हुए कहा कि अज्ञानता के कारण कुछ लोग गर्भ में ही लड़कियों की हत्या करवा देते हैं जोकि न केवल एक पाप है बल्कि कानून की दृष्टि से भी एक अपराध हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में लडक़ा व लड़कियों को एक समान समझना चाहिए। लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ो से पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लडक़ा व लडक़ी के भेदभाव को मिटाकर लड़कियों को भी हर क्षेत्र में आगे बढऩे का मौका प्रदान किया जाना चाहिए। इस अवसर पर जे.सी.आई महिला विंंग की राष्ट्रीय निदेशक मंजुला वी. प्रसाद ने कहा कि करनाल की जे.सी.आई. महिला विंग ने जरूरमंद लोगों के लिए 51 बच्चे शिक्षा के लिए एक साल के लिए गोद लिए हैं। ये बच्चे संत निक्का सिहं पब्लिक स्कूल व राजकीय स्कूल में शिक्षा ग्रहण करेंगे यही नही शिक्षा के अलावा जो भी खर्च होगा वह जे.सी.आई. महिला विंग उठाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जे.सी.आई. ने एक लाख रूपये की राशि एकत्र की है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को स्कूली शिंक्षा के अलावा सांयकाल में सामान्य ज्ञान की कक्षाएं चन्द्रीका ,निर्मल व मीना पढायेंगी।
कार्यक्रम में सुमिता सिहं ने कहा कि आगामी स्वतन्त्रता दिवस समारोह में चन्द्रीका ,निर्मल व मीना को सराहनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने की सिफारिश करेंगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर निर्मला गुप्ता ने शिरकत की। कार्यक्रम में जोन कोरडीनेटर अनीता आहुजा,प्रोजेक्ट डायरेक्टर आशा गोयल, आई.पी.पी. निर्मल गुप्ता,प्रधान अरूणा गुप्ता ,पूर्व चेयरपर्सन रेणु गुप्ता ,खजांची आरती गुप्ता सहित महिला विंग की सभी सदस्य उपस्थित थी।
करनाल की विधायक श्रीमती सुमिता सिहं ने कहा कि शिक्षा जीवन की सबसे बडी पूंजी है। शिक्षा के बिना अच्छे समाज की कल्पना नही की जा सकती । किसी भी समाज की सफलता का मूल्यांकन करते समय यही जाचां जाता है कि उसकी समाज सफलता में साक्षरता कितनी प्रतिशत है। श्रीमती सुमिता सिहं करनाल क्लब में जे.सी.आई. की महिला विंग द्वारा आयोजित अग्रणी टू पूरूषार्थ नामक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। उन्होंने कहा कि आज देश की बागडोर युवाओं के हाथों में है यदि युवा पीढी इस आधुनिक युग में शिक्षा को अपना माध्यम बनायेगी तो वह दिन दूर नहीं कि देश प्रगति की ऊंची मंजिलों को छूने से अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि वे अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित करके ही आगे बढे। लक्ष्यहीन व्यक्ति को कभी भी सफलता नहीं मिल सकती। उन्होंने कन्या भू्रण हत्या के बारे में बोलते हुए कहा कि अज्ञानता के कारण कुछ लोग गर्भ में ही लड़कियों की हत्या करवा देते हैं जोकि न केवल एक पाप है बल्कि कानून की दृष्टि से भी एक अपराध हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में लडक़ा व लड़कियों को एक समान समझना चाहिए। लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लडक़ो से पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लडक़ा व लडक़ी के भेदभाव को मिटाकर लड़कियों को भी हर क्षेत्र में आगे बढऩे का मौका प्रदान किया जाना चाहिए। इस अवसर पर जे.सी.आई महिला विंंग की राष्ट्रीय निदेशक मंजुला वी. प्रसाद ने कहा कि करनाल की जे.सी.आई. महिला विंग ने जरूरमंद लोगों के लिए 51 बच्चे शिक्षा के लिए एक साल के लिए गोद लिए हैं। ये बच्चे संत निक्का सिहं पब्लिक स्कूल व राजकीय स्कूल में शिक्षा ग्रहण करेंगे यही नही शिक्षा के अलावा जो भी खर्च होगा वह जे.सी.आई. महिला विंग उठाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए जे.सी.आई. ने एक लाख रूपये की राशि एकत्र की है। उन्होंने कहा कि इन बच्चों को स्कूली शिंक्षा के अलावा सांयकाल में सामान्य ज्ञान की कक्षाएं चन्द्रीका ,निर्मल व मीना पढायेंगी।
कार्यक्रम में सुमिता सिहं ने कहा कि आगामी स्वतन्त्रता दिवस समारोह में चन्द्रीका ,निर्मल व मीना को सराहनीय कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किए जाने की सिफारिश करेंगी। इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर निर्मला गुप्ता ने शिरकत की। कार्यक्रम में जोन कोरडीनेटर अनीता आहुजा,प्रोजेक्ट डायरेक्टर आशा गोयल, आई.पी.पी. निर्मल गुप्ता,प्रधान अरूणा गुप्ता ,पूर्व चेयरपर्सन रेणु गुप्ता ,खजांची आरती गुप्ता सहित महिला विंग की सभी सदस्य उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment