Saturday, May 28, 2011

महिला एसिड पीडि़तों के पुनर्वास के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन


करनाल विजय काम्बोज
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार महिला एसिड (तेजाब) पीडि़तों को आर्थिक एवं पुनर्वास की सहायता देने के लिये जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी की अध्यक्ष उपायुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी होंगी।
यह जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी रजनी पसरीचा ने देते हुए बताया कि महिला एसिड (तेजाब) पीडि़तों को आर्थिक एवं पुनर्वास की सहायता देने के लिये  तदर्थ 25 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जायेगी। इस योजना का लाभ लेने के लिये महिला एवं किशोरी एसिड (तेजाब) पीडि़त स्वयं या उसके माता/पिता या पति को घटना के 15 दिन के अन्दर-अन्दर पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज करवानी होगी।  पीडि़त महिला एवं किशोरी हरियाणा की मूल निवासी होनी चाहिये। प्रार्थी के पास मेडिकल प्रमाण पत्र होना भी अनिवार्य है। इसके बाद जिला उपायुक्त या महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करना होगा।  


करनाल में विवाहिता की जहर खाने से मौत परिजनों ने लगाया हत्या व दहेज मांगने का आरोप 
करनाल विजय काम्बोज
 करनाल के गाँव गगसीना में एक विवाहिता ने ससुराल वालों से तंग आकर जहर खा  कर आत्महत्या कर ली है। वही लडक़ी किरण के परिजनों ने आरोप लगाया की उन की लडक़ी को ससुराल वालों ने मारपीट कर जहर दे कर उन की लडक़ी की हत्या की है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। वही पुलिस ने मृतका के पति समेत ससुराल के तीन लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तीनों को पुलिस ने हिरासत में ले  लिया है । फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जाँच कर रही है। लडक़ी के परिजन इस बात पर अड़े हैं की पुलिस हत्या का मामला दर्ज करे, तब ही वह आगे की कार्यवाही  करने  देंगे । जींद के गाँव छतरा की रहने वाली किरण की शादी करनाल के गाँव गगसीना में हुई थी। उस की शादी  में  अच्छा खासा दहेज  भी  गया था परन्तु उस के बाद भी ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते थे व तंग करते थ।े कई बार पंचायते कर मामला सुलझाने के प्रयास भी किये गये थे परन्तु किरण बार बार उन की शिकायत करती थी । उस ने तंग आकर जहर गटक लिया । उस के पास एक लडक़ी भी है । किरण का पिता रामदिया ने बताया की उस की लडक़ी को ससुराल वाले दहेज के लिए तंग करते थे । उस ने  लाखों  रूपये भी दिए हुए हैं । अब वे मोटर साइकिल की मांग कर रहे थे । उस की लडकी को मारा गया है।
 किरण के चाचा शेर सिंह ने कहा की जब तक पुलिस हत्या का मामला दर्ज नहीं करती वह आगे की कार्यवाही नहीं करने देंगे । जब इस मामले में डीएसपी राजेश शर्मा  से बात की गई तो उन्होंने बताया की लडक़ी के परिजनों की शिकायत पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की जाँच की जा रही है ।

No comments:

Post a Comment