नाराज लोगों ने करनाल-लाडवा मार्ग पर लगाया जाम,देर शाम मिला शव
इन्द्री विजय काम्बोज
पश्चिमी यमुनानहर में दोस्तों के संग नहाते समय एक युवक पानी में बह गया। मौके पर पुलिस या किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने से खफा युवक के परिजनों व सैकड़ों लोगों ने करनाल-लाडवा मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी कीरत पाल ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। जाम से सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। इससे लोगो को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड सात निवासी प्रवेश शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र विजय अपने दो दोस्तों के साथ पश्चिमी यमुनानहर में नहाने गया। जैसे ही वह अपने दोस्तों के साथ पानी में उतरने लगा तो उसका पैर फिसलने के कारण पानी में बह गया। उसके दोस्तों ने विजय को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। उन्होंंनें घटना की सूचना विजय के परिजनों व पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस कर्मचारियों द्वारा काफी देर ढ़ूढने के बाद उनके हाथ कुछ नहीं लगा। उसके बाद एसडीएम को सूचित किया गया तो एसडीएम ने तुरंत नहर के पानी को पीछे से बंद करवा दिया लेकिन मौके पर कोई बड़ा प्रशासनिक अधिकारी व गोताखोरों के नहीं पहुंंचने से खफा लोगों ने जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद डीएसपी कीरतपाल मौके पर पहुंंचे और जाम खुलवाया। एसडीएम दिनेश यादव ने देर शाम मधुबन पुलिस से एक गोताखोर और कुरूक्षेत्र से चार निजी गोताखोर बुलाये और युवक की तलाश शुरू की। देर शाम गोताखोरों को युवक का शव मिल गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद आज युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
No comments:
Post a Comment