Saturday, May 14, 2011

रविन्द्रनाथ टैगोर का 15० वां जन्म दिवस मनाया

रादौर,14 मई-कुलदीप सैनी 
इण्डियन पब्लिक सीनियर सैकडरी स्कू ल रादौर में शनिवार को रविन्द्रनाथ टैगोर का 15० वां जन्म दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित भाषण व पेटिंग बनाओं प्रतियोगिता में स्कूल की पहली कक्षा से बारहवी कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल के प्रिंसीपल ईश मेहता व समन्वयक पीएन फोतेदार ने स्टाफ सदस्यों के साथ रविन्द्रनाथ टैगोर के चित्र पर फूलमालाएं अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि भेंट की। भाषण प्रतियोगिता में छठी कक्षा का छात्र देवप्रीत प्रथम, नितिश दूसरे तथा दीपांशु तीसरे स्थान पर रहा। सातवीं कक्षा में हार्दीक प्रथम,  महक दूसरे तथा वैभव मेहता तीसरे स्थान पर रहा। आठवीं कक्षा में उमेश प्रथम, उदित व लवप्रीत दूसरे तथा अमनदीप तीसरे स्थान पर रहा। पेंटिग बनाओं प्रतियोगिता में छठी कक्षा का छात्र सौरभ सैनी प्रथम, प्राची सरीन दूसरे तथा ईनू तीसरे स्थान पर रही। सातवीं कक्षा में मुकुुल प्रथम, दीक्षा दूसरे तथा गुरप्रीत तीसरे स्थान पर रही। आठवीं कक्षा में साक्षी प्रथम, सुरभी दूसरे तथा युक्ति सैनी तीसरे स्थान पर रही। नौवी कक्षा में शिवांगी प्रथम, नीधि दूसरे तथा पुर्णिमा तीसरे स्थान पर रही। इस अवसर प्रिंसीपल ईश मेहता ने बताया कि रविन्द्र नाथ टैगोर विश्व के एक महान साहित्यकार थे। टैगोर का जन्म 7 मई 1861 को कलकता के विख्यात ठाकुर परिवार में हुआ था। 12 वर्ष की आयु से ही रविन्द्र नाथ कविता रचना करने में लीन हो गये थे। उनके काव्य की मूल धारा की शुरूआत सांध्य संगीत से हुई। उनका श्रेष्ठ गद्य ग्रंथ जीवन स्मृति है। उनके प्रसिद्ध उपन्यास चौखे, बाली, नौका डुबी तथा गौरा आदि उल्लेखनीय है। 7 अगस्त 1941 में उनकी मृत्यु हो गई थी। जीवन के अन्तिम समय में उन्होंने चित्र बनाना शुरू कर दिया था। इसमें युग का संशय, मोह, कलाकिंत, निराशा का स्वर आदि भावनावेग के साथ प्रकट हुआ। ईश मेहता ने कहा कि स्कूल क ी ओर से बच्चों क ो प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर प्रतियोगिताओं  का आयोजन करवाया जाता है। प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के आत्मविश्वास व मनोबल को बढाने का काम किया जाता है।
********************************************************
 
  कलयुगी बेटे ने बूढे मां-बाप को पटक पटक अधमरा किया 
रादौर  - 14 मई -कुलदीप सैनी
गांव चमरोडी में एक कलयुगी बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने बूढे मां-बाप को पटक पटक अधमरा कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसके बाद गांव के लोगों ने बुढे दमपति को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। कलयुगी बेटे व उसकी पत्नी द्वारा बुढे दम्पति की पिटाई का मामला जब रादौर थाने पहुंचा तो पुलिस ने भी बुढे दमपति की कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद प्रभावित बुढे दम्पति ने अपने कलयुगी बेटे की शिकायत जिला पुलिस अधीक्षक से की। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने इस बारे रादौर पुलिस को कडी कार्यवाही करने के आदेश दिये हैं। जिसके बाद बुढे दम्पति को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
        गांव चमरोडी निवासी सवितरा देवी पत्नी फुल्लुराम ने जिला पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि 11 मई को वह दोपहर के समय जब घर में अनाज साफ कर रही थी तो उसके बेटे यासीन व उसकी पत्नी समताज बेगम ने उसकी गेंहू पर पानी डाल दिया। जिसके बाद दोनों ने मिलकर उसे पटक-पटक कर उसे जमीन पर दे मारा। उसकी चीखों की पुकार सुनकर उसका पति फुल्लुराम उसे बचाने आया तो उसके बेटे यासीन व उसकी पत्नी ने उसके पति को भी लाठियों - डंडों से मारा। घायल सवितरा देवी को ईलाज के लिए रादौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 7० वर्षीय फुल्लुराम का आरोप है कि जब वह अपनी घायल पत्नी सवितरा देवी के साथ हुए  मारपीट के मामलें को लेकर रादौर थाने में गया तो उसकी पुलिस ने कोई सुनवाई नही की। जिसके बाद उसे न्याय के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज करवानी पडी। प्रभावित बुढे दम्पति ने एसपी यमुनानगर से उनके बेटे यासीन व उसकी पत्नी समताज बेगम के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने की मांग की है। इस बारे थाना रादौर प्रभारी रणसिंह ने कहा कि पुलिस मामलें की जांच कर रही है। जांच के बाद दोषियो के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
******************************************************
रादौर ,14 मई - 

रादौर-जठलाना सडक मार्ग पर देर रात आंधी-तुफान के दौरान गांव बरहेडी के पास एक मोटरसाईकिल सवार पर कीकर का पेड गिर गया। पेड गिरने से मोटरसाईकिल सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे आसपास के लोगों ने ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
        जानकारी के अनुसार गांव उन्हेडी निवासी मदनलाल बीती रात रादौर में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने आया हुआ था। लगभग 12 बजे जब मदनलाल वापिस मोटरसाईकिल से गांव लौट रहा था तो अचानक आंधी आने पर गांव बरहेडी के पास एक कीकर का पेड मोटरसाईकिल सवार मदनलाल के उपर गिर गया। जिस कारण मदनलाल को गम्भीर चौटे आई। गांव बरहेडी के ग्रामीणों ने घायल मदनलाल को अस्पताल में भर्ती करवाया।
************************************************** रादौर,14 मई-कुलदीप सैनी 

रादौर ग्राम पंचायत सफाई व्यवस्था पर विशेष तौर से ध्यान देकर सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करेगी। यह बात रादौर की महिला सरपंच रीना रानी रोहिला ने अपने निवास पर आयोजित एक बैठक के दौरान कही। उन्होने कहा कि रादौर को सफाई व्यवस्था के लिए निर्मल ग्राम पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। जिसको कायम रखने के लिए हमें   सभी ग्रामवासियों के सहयोग की भरसक जरूरत है। ग्रामीणों के सहयोग के बिना सफाई व्यवस्था को सुचारू नही बनाया जा सकता। उन्होने ग्रामीणों से आह्वान करते हुए कहा कि ग्रामीण गन्दगी को खुले में न फेंकें बल्कि पंचायत द्वारा लगाए गए कुड़ेदानो का प्रयोग करे। खुले में गन्दगी फेंकने से एक तरफ जहाँ  सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है, वहीं बीमारियां फैलने का भी अंदेशा रहता है। इस अवसर पर ब्लाक समिति सदस्य बालकिशन रोहिला, पंच जितेन्द, रमेश मैहता, चुन्नीलाल, बन्टी, सन्तोष कुमारी व कृपालकौर आदि उपस्थित थे। 












No comments:

Post a Comment