Monday, May 23, 2011

बाबा अमरनाथ यात्रा की समय सीमा कम करने पर विहिप ने दी आन्दोलन की चेतावनी


मंजूर नही यात्रा की कम समय सीमा
14 जून को हरियाणा से जाएगा 2००० शिव भक्तों का पहला जत्था-शर्मा
करनाल विजय काम्बोज
राष्ट्र के सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है श्री अमरनाथ यात्रा-शर्मा
भारत के सभी एतिहासिक,सांस्कृतिक,सामाजिक और धार्मिक चिन्हों को समाप्त करके कश्मीर को पूर्णत: हिन्दूविहीन करने का षडयन्त्र अन्तिम दौर में पंहुच चुका है। कश्मीर घाटी से 4 लाख हिन्दुओं को उनके घरों से भगाने,राजनेताओं को कौडिय़ों के भाव जमीन बेचने ,हज यात्रियों के लिए हज हाउस बनाने व उन्हें प्रशासनिक,आर्थिक व अन्य ढ़ेरों सुविधाए देने के बाद अलगावदियों के दबाव मेें बाबा अमरनाथ की पवित्र यात्रा की समय सीमा को कम करके भविष्य में  यात्रा  को बंद करने का षडयन्त्र रचा जा रहा है।
यह जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी विजय शर्मा ने रविवार स्थानीय भारत माता मंदिर में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए दी। शर्मा ने घोषणा की कि यात्रा पूर्व की भान्ति ज्येष्ठ पूर्णिमा 14 जून से प्रारम्भ होगी जिसका उद्घाटन 13 जून को जगद्गुरू शंकराचार्य  स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती विधिवत रूप से करेगें। वार्ता में विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष प्यारे लाल लाहौरिया,विभाग मंत्री अनिल गोयल ने भाग लिया।
शर्मा ने स्पष्ट किया कि  जिस प्रकार से 2008 में इसी राज्यपाल एम.एम. वोहरा ने अलगववादियों के दबाव में बाबा अमरनाथ की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी लेकिन हिन्दू समाज के प्रचंड आन्दोलन के कारण निर्णय रद् करना पड़ा था उसी प्रकार से हिन्दू समाज अमरनाथ यात्रा की समय सीमा को भी स्वीकार नही करेगा क्योंकि यह अधिकार संत महात्माओं  का है न कि श्राइन बोर्ड का।
शर्मा ने बताया कि 1996 में प्राकृतिक आपदा और अव्यवस्था के कारण ३सौ श्रद्धालुओं की मौत के बाद परिषद के निरन्तर संघर्ष के उपरान्त यात्रा की व्यवस्था के लिए नितीश सेन कमेटी का गठन किया गया।सन २००० में सरकार के एक विशेष सुझाव को मानते हुए विधानसभा में बनाए गए एक विशेष एक्ट के द्वारा श्री अमरनाथ  श्राइनबोर्ड का गठन किया गया और इसी एक्ट के अनुसार २००4 में यात्रा की अवधि एक मास से बढा कर दो मास करदी गई थी जिसे वर्तमान राज्यपाल ने यात्रा में 14 दिनों की कटौती कर 21 जून से यात्रा प्रारम्भ करने की घोषणा की है।
शर्मा ने बताया कि प्रथम 14 दिन की यात्रा का रजिस्टे्रशन 24 मई से सभी जिला केन्द्रों पर बूढा बाबा अमर नाथ व बाबा अमरनाथ यात्रा ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इसमें यात्रियों का बीमा भी किया जाएगा।इसका आनलाईन पंजीकरण भी किया जा रहा है जिसकी वेबसाईट 
शर्मा ने बताया कि बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए हरियाणा से २००० भक्तों का पहला जत्था 14 जून को जम्मू से रवाना होगा।दूसरा जत्था 18 जून को रवाना होगा।यात्रा की समय सीमा पर कटौती करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शर्मा ने बताया कि दुनिया भर के हिन्दू ज्येष्ठ पूर्णिमा से श्रावण पूर्णिमा के बीच यात्रा के लिए आते है।प्रतिवर्ष यात्रियों की संख्या निरन्तर बढ़ रही है।पहले यह यात्रा एक मास के लिए  थी लेकिन निरन्तर बढ़ रही भीड़ के कारण तत्कालीन राज्यपाल सेवानिवृत जनरल एस.के सिन्हा ने इसे दो मास कर दिया था।इस पर तब के मुख्यमंत्री मुफती मोहम्मद सईद ने इसका कड़ा विरोध भी किया था लेकिन जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने इसे दो मास तक जारी रखने का निर्णय दिया था।   
  श्री शर्मा ने बताया कि बाबा अमर नाथ धाम सृष्टि केआदि काल से ही सम्पूर्ण मानव समाज की आस्था का स्थल रहा है।यह राष्ट्र के सामाजिक साहार्द का प्रतीक भी है। 1996 में आतंकवादियों ने इस यात्रा को बंद करने की चेतावनी दी थी जिसे नकारते हुए प्राकृतिक आपदा के बाद भी 40 हजार श्रद्धालु यात्रा में पंहुचे थे।विगत एक दशक में श्रद्धालुओं की संख्या 11 हजार से बढ़ कर 5 से 10 लाख हो गई है।सरकारी तन्त्र अलगाववादियों के दबाव में यात्रा अवधि कम करके न केवल हिन्दुओं की धार्मिक भावनओं को आहत कर रहा है बल्कि वहां पर होने वाली अव्यवस्था को भी निमन्त्रण दे रहा है ता कि यात्रा के प्रति लोगों की आस्था कम हो और श्रद्धालु पूरे शिवलिंग के दर्शन न कर सके। श्री शर्मा ने कहा कि यदि श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष राज्यपाल श्रद्धालुओं की व्यवस्था करने में असमर्थ है तो उन्हे अपने पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।
स्वामी अग्रिवेश के द्वारा बाबा अमरनाथ यात्रा पर की गई अनरगल टिप्पनी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विहिप के प्रांतीय  उपाध्यक्ष प्यारे लाल लाहौरिया ने कहा कि आर्य समाज के लोग ही उसे संत नही मानते वह केवल सस्ती लोकप्रियता व निहित स्वार्थों की आड़ में अलगाववादियों व सरकार के बीच बिचौलिए का काम करता रहा है। वह कभी माओवदियों,कभी अलगाववदियों कभी राष्ट्रविरोधि शक्तियों के साथ मिल कर देश और समाज को कमजोर करने का कार्य कर रहा है। यदि अग्रिवेश में हिम्मत है तो वह पैगम्बर मोहम्मद व यीशुमसीह पर प्रतिकूल टिप्पणियां करके देखलें परिणाम सामने आ जाएगा।
पत्रकार सम्मेलन में जिला अध्यक्ष विश्वनाथ, जिला मंत्री जतिन्द्र सोनी,प्रचार सचिव रामचन्द्र गुप्ता, रमेशकान्त शर्मा आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment