Tuesday, May 31, 2011

नशीली वस्तुओं से युवाओं को सचेत रहना चाहिए:अश्वनी कुमार


 इन्द्री 31 मई सुरेश अनेजा
आज की युवा पीढ़ी दिन प्रतिदिन नशे की आदी बनती जा रही है। नशा हमारे समाज को खोखला बना रहा है। नशे के कारण लोग कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी की गिरफत में आते जा रहे हैं। जरूरी है कि युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया जाये इसके लिए विशेष तौर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए। उक्त विचार इन्द्री स्थित ज्ञान भारती कॉलेज ऑफ  एजूकेशन के प्रिंसीपल डॉ. रामबीर शर्मा ने ज्ञान भारती कॉलेज ऑफ  एजूकेशन के इको कल्ब द्वारा विश्व तंबाकू विरोधी दिवस के अवसर पर नो यूज ऑफ  पॉली बैग एंड नो यूज ऑफ  तंबाकू विषय पर एक रैली में छात्रों को संबोधित करते हुए कहे। इस रैली का शुभारंभ ज्ञान भारती कॉलेज के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली कॉलेज से शुरू होकर मटकमाजरी होते हुए इन्द्री बाजार से गुजरते हुए बस स्टैंड पर खत्म हुई। रैली का आयोजन समाज में पर्यावरण के प्र्रति तथा तंबाकू जैसी नशीली वस्तुओं के दुष्परिणामों बारे जागरूकता फै लाने के उद्देश्य से किया गया है। रैली को संबोधित करते हुए कॉलेज अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने कहा कि तंबाकू का सेवन जानलेवा है। हमें लोगों को जागरू क करने के लिए तथा अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। लोगों को पर्यावरण सुरक्षा और नशे से होने वाली बीमारियों के प्रति सचेत करना होगा। इस दौरान छात्रों ने जूट के बैग दुकानदारों को आबंटित किये तथा उनसे पॉली बैग प्रयोग न करने का वायदा लिया। रैली का संचालन डॉ. मनोज कुमार ने किया। इस रैली में डीएड,बीएड के छात्रों,प्रिंसीपल डॉ. रामबीर शर्मा,डॉ. राजेश कुमार,डॉ. सुदेश,जयभगवान,प्रवीण सैनी,सतपाल गुर्जर,रीना मलिक,रामचंद्र,गिरिराज,रवींद्र,सुमन तथा सुनील ने शिरकत की।

No comments:

Post a Comment