रादौर,26मई-कुलदीप सैनी
लगवाए है। उन्होने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि जो अधिकारी जनता के कार्य करने से कतराते हैंवे कर्मचारी अपने रवैये में बदलाव लाएं। जनता की अनदेखी को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। जनता के कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होने जनता से कहा कि वे काम न करने वाले अधिकारियों की जानकारी दें उनके खिलाफ मुख्यमंत्री के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी। भ्रष्ट अधिकारियों को बखशा नहीं जाएगा। मौके पर अजय चौहान, राकेश पांचाल, बलिन्द्र पाल ढाण्डा, हेमराज कुंजल, मंगतराम खजूरी, नंदलाल रादौर, रमेश पलाका, कुलदीप अमलोहा,नवीन सैनी बहादूरपूर, सुमित झीवरेहडी,राम कुमार, सरपंच महिन्द्र पाल, राम करण अलाहर,कृ ष्ण शर्मा, आज्ञा पाल, धर्मसिंह पिंकी आदि उपस्थित थे।
नई अनाज मंडी में मुनीम एसोसिएशन का गठन
रादौर,26मई-कुलदीप सैनी
नई अनाज मंडी रादौर में कार्यरत मुनीमों ने वीरवार को अपनी एसो० का गठन कर लिया। सर्वसम्मति से हुए चुनाव में सुरेन्द्र शर्मा को प्रधान नियुक्त किया गया। जिसके बाद सुरेन्द्र शर्मा ने अन्य सदस्यों की सहमति से उमेश सैनी को उपप्रधान, प्रवीन कुमार को सचिव व जितेन्द्र काम्बोज को स्पीकर नियुक्त किया। एसोसिएशन के गठन पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
अपनी नियुक्ति के बाद प्रधान सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि वे अपनी जिमेंवारी व कर्तव्य को पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ निभाएंगें। एसोसिएशन के सदस्यों को जब भी उनकी सहायता की आवश्यकता होगी वे उसी समय उनकी सहायता के लिए तैयार होगें। आपसी प्यार व भाईचारें के साथ कार्य किया जाएगा और सभी सदस्यों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। किसी भी सदस्य के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर पवन कुमार, विनोद कुमार, हरीश कुमार, हरपाल काम्बोज, मुकेश, मुनीष काम्बोज, फूल ङ्क्षसह, राकेश काम्बोज, सुरजन व राजेश काम्बोज, रामपाल, विद्यानंद, अशोक सैनी, सुरेन्द्र काम्बोज, राजू, दिलीप काम्बोज, गुलशन, महिन्द्र काम्बोज आदि उपस्थित थे।
ट्रक पलटा,चालक बाल बाल बचा
रादौर,26मई-कुलदीप सैनी
बुधवार देर शाम कोयले से लदा एक ट्रक एसके मार्ग पर त्रिवेणी चौंक के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक चालक को हजारों रूपये का नुकसान हुआ। लेकिन सौभाग्य यह रहा कि ट्रक चालक की जान बच गई।
पानीपत से कोयला लेकर ट्रक नंबर एचआर 58सी-8377 यमुनानगर के थर्मल पावर प्लांट में जा रहा था। रादौर के त्रिवेणी चौंक के नजदीक ट्रक की खराबी के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और ट्रक सडक़ के नजदीक खेत में चला गया। जिससे ट्रक खेत में पलट गया। ट्रक के पलटने पर ट्रक डाईवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन ट्रक को भारी नुकसान पहुंचा।
ट्रक की चपेट में आने से रोज की मौत
रादौर,26मई-कुलदीप सैनी
गांव कांजनू के नजदीक एसके मार्ग पर एक ट्रक की टक्कर से एक रोज की मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों से ट्रक चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक वह ट्रक लेकर फरार हो चुका था। बाद में मामले की जानकारी वन्य प्राणी विभाग को दे दी गई। जानकारी के अनुसार एक रोज खेतों से होता हुआ गांव कांजनू के समीप एसके मार्ग से गुजरने की कोशिश कर रहा था तभी अचानक एक तेज रफतार से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे रोज ने तभी तडपतें हुए दम तोड़ दिया। घायल रोज को देखकर आसपास के लोग वहां पर इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों ने ट्रक चालक का पीछा करना चाहा लेकिन वह वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। ग्रामीणों ने रोज को उठाकर एक साईड में किया। बाद में मामले की जानकारी वन्य प्राणी विभाग को दी गई।
बिजली,पानी ने किया लोगों का जीना मुहाल
रादौर,26मई-कुलदीप सैनी
रादौर के वार्ड नंबर 10 व 11 के निवासी जलापूर्ति विभाग व बिजली निगम की खामियों के कारण पानी की समस्या से जूूझ रहे है। जलापूर्ति विभाग जहां बिजली निगम को दोषी ठहरा रहा है वहीं बिजली निगम के कर्मचारी जल्द की समस्या का समाधान करने की बात कह रहे है। लेकिन कालोनीवासी बीच में पिस रहे है। स्थानीय लोगों से संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
वार्ड नंबर 11 निवासी अशोक कुमार, महेश, कुलभूषण सैनी, मनदीप राणा, विजय राणा, मूर्ति देवी, जयसिंह, सुमित, सोमप्रकाश, संजू, देवीचंद, ने बताया कि टयूबवैल नं 4 से उनके वार्ड की पाईप लाईन जुडी हुई है। लेकिन मोटर हर दिन सड़ी रहती है। जिसे ठीक करने में विभाग तीन चार दिन लगा देता है। जिस कारण उन्हें पानी की भारी किल्लत उठानी पड़ती है। गर्मी में पानी की कमी के कारण उनका जीना दुश्वार हो गया है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पानी के लिए उन्हें मारा मारा फिरना पड़ता है। स्थानीय निवासियों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से मामलें मेंं हस्तक्षेप करने की मांग की है। इस बारे जब जलापूर्ति विभाग के एसडीओं दिनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टयूबवैल का ट्रांस्फार्मर पिछले एक माह से खराब पड़ा हुआ है। जिस कारण बिजली निगम से टयूबवैल की सप्लाई को कालोनी की सप्लाई के साथ जोड़ा हुआ है। जिस कारण टयूबवैल की मोटर को पूरी पावर नहीं मिल पाती और वह जल्द ही सड़ जाती है। इसी कारण उनकी तीन चार मोटरें खराब हो चुकी है। लेकिन फिर भी कालोनी के लोगों को पानी की सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं आने दी जा रही है। वहीं बिजली निगम के जेई ललित रोहिला ने बताया कि टयूबवैल का ट्रांस्फार्मर एक या दो दिनों तक ठीक कर दिया जाएगा।
हल्का रादौर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक गाँव अलाहर में रामकरण काम्बोज के निवास पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता हल्का प्रधान राजपाल खरकाली ने की। मौके पर हल्का प्रधान राजपाल खरकाली ने लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकतर समस्याओं का मौके पर निवारण किया।
प्रधान राजपाल खरकाली ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हल्के की जनता कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी और प्रगतिशील नीतियों के प्रति विश्वास रखती है। जनता जान चुकी है कि प्रदेश का चहुंमूखी विकास केवल भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने करवाया है। श्री हुडडा ने राज्य में विधुत उत्पादन के लिए नऐ प्लांटलगवाए है। उन्होने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि जो अधिकारी जनता के कार्य करने से कतराते हैंवे कर्मचारी अपने रवैये में बदलाव लाएं। जनता की अनदेखी को बर्दाशत नहीं किया जाएगा। जनता के कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता रही है। उन्होने जनता से कहा कि वे काम न करने वाले अधिकारियों की जानकारी दें उनके खिलाफ मुख्यमंत्री के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी। भ्रष्ट अधिकारियों को बखशा नहीं जाएगा। मौके पर अजय चौहान, राकेश पांचाल, बलिन्द्र पाल ढाण्डा, हेमराज कुंजल, मंगतराम खजूरी, नंदलाल रादौर, रमेश पलाका, कुलदीप अमलोहा,नवीन सैनी बहादूरपूर, सुमित झीवरेहडी,राम कुमार, सरपंच महिन्द्र पाल, राम करण अलाहर,कृ ष्ण शर्मा, आज्ञा पाल, धर्मसिंह पिंकी आदि उपस्थित थे।
नई अनाज मंडी में मुनीम एसोसिएशन का गठन
रादौर,26मई-कुलदीप सैनी
नई अनाज मंडी रादौर में कार्यरत मुनीमों ने वीरवार को अपनी एसो० का गठन कर लिया। सर्वसम्मति से हुए चुनाव में सुरेन्द्र शर्मा को प्रधान नियुक्त किया गया। जिसके बाद सुरेन्द्र शर्मा ने अन्य सदस्यों की सहमति से उमेश सैनी को उपप्रधान, प्रवीन कुमार को सचिव व जितेन्द्र काम्बोज को स्पीकर नियुक्त किया। एसोसिएशन के गठन पर मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया गया।
अपनी नियुक्ति के बाद प्रधान सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि वे अपनी जिमेंवारी व कर्तव्य को पूरी ईमानदारी व मेहनत के साथ निभाएंगें। एसोसिएशन के सदस्यों को जब भी उनकी सहायता की आवश्यकता होगी वे उसी समय उनकी सहायता के लिए तैयार होगें। आपसी प्यार व भाईचारें के साथ कार्य किया जाएगा और सभी सदस्यों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाएगा। किसी भी सदस्य के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर पवन कुमार, विनोद कुमार, हरीश कुमार, हरपाल काम्बोज, मुकेश, मुनीष काम्बोज, फूल ङ्क्षसह, राकेश काम्बोज, सुरजन व राजेश काम्बोज, रामपाल, विद्यानंद, अशोक सैनी, सुरेन्द्र काम्बोज, राजू, दिलीप काम्बोज, गुलशन, महिन्द्र काम्बोज आदि उपस्थित थे।
ट्रक पलटा,चालक बाल बाल बचा
रादौर,26मई-कुलदीप सैनी
बुधवार देर शाम कोयले से लदा एक ट्रक एसके मार्ग पर त्रिवेणी चौंक के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक चालक को हजारों रूपये का नुकसान हुआ। लेकिन सौभाग्य यह रहा कि ट्रक चालक की जान बच गई।
पानीपत से कोयला लेकर ट्रक नंबर एचआर 58सी-8377 यमुनानगर के थर्मल पावर प्लांट में जा रहा था। रादौर के त्रिवेणी चौंक के नजदीक ट्रक की खराबी के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और ट्रक सडक़ के नजदीक खेत में चला गया। जिससे ट्रक खेत में पलट गया। ट्रक के पलटने पर ट्रक डाईवर ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन ट्रक को भारी नुकसान पहुंचा।
ट्रक की चपेट में आने से रोज की मौत
रादौर,26मई-कुलदीप सैनी
गांव कांजनू के नजदीक एसके मार्ग पर एक ट्रक की टक्कर से एक रोज की मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों से ट्रक चालक को रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक वह ट्रक लेकर फरार हो चुका था। बाद में मामले की जानकारी वन्य प्राणी विभाग को दे दी गई। जानकारी के अनुसार एक रोज खेतों से होता हुआ गांव कांजनू के समीप एसके मार्ग से गुजरने की कोशिश कर रहा था तभी अचानक एक तेज रफतार से आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे रोज ने तभी तडपतें हुए दम तोड़ दिया। घायल रोज को देखकर आसपास के लोग वहां पर इकट्ठा हो गये। ग्रामीणों ने ट्रक चालक का पीछा करना चाहा लेकिन वह वहां से फरार होने में कामयाब हो गया। ग्रामीणों ने रोज को उठाकर एक साईड में किया। बाद में मामले की जानकारी वन्य प्राणी विभाग को दी गई।
बिजली,पानी ने किया लोगों का जीना मुहाल
रादौर,26मई-कुलदीप सैनी
रादौर के वार्ड नंबर 10 व 11 के निवासी जलापूर्ति विभाग व बिजली निगम की खामियों के कारण पानी की समस्या से जूूझ रहे है। जलापूर्ति विभाग जहां बिजली निगम को दोषी ठहरा रहा है वहीं बिजली निगम के कर्मचारी जल्द की समस्या का समाधान करने की बात कह रहे है। लेकिन कालोनीवासी बीच में पिस रहे है। स्थानीय लोगों से संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।
वार्ड नंबर 11 निवासी अशोक कुमार, महेश, कुलभूषण सैनी, मनदीप राणा, विजय राणा, मूर्ति देवी, जयसिंह, सुमित, सोमप्रकाश, संजू, देवीचंद, ने बताया कि टयूबवैल नं 4 से उनके वार्ड की पाईप लाईन जुडी हुई है। लेकिन मोटर हर दिन सड़ी रहती है। जिसे ठीक करने में विभाग तीन चार दिन लगा देता है। जिस कारण उन्हें पानी की भारी किल्लत उठानी पड़ती है। गर्मी में पानी की कमी के कारण उनका जीना दुश्वार हो गया है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पानी के लिए उन्हें मारा मारा फिरना पड़ता है। स्थानीय निवासियों ने विभाग के उच्चाधिकारियों से मामलें मेंं हस्तक्षेप करने की मांग की है। इस बारे जब जलापूर्ति विभाग के एसडीओं दिनेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टयूबवैल का ट्रांस्फार्मर पिछले एक माह से खराब पड़ा हुआ है। जिस कारण बिजली निगम से टयूबवैल की सप्लाई को कालोनी की सप्लाई के साथ जोड़ा हुआ है। जिस कारण टयूबवैल की मोटर को पूरी पावर नहीं मिल पाती और वह जल्द ही सड़ जाती है। इसी कारण उनकी तीन चार मोटरें खराब हो चुकी है। लेकिन फिर भी कालोनी के लोगों को पानी की सप्लाई में कोई दिक्कत नहीं आने दी जा रही है। वहीं बिजली निगम के जेई ललित रोहिला ने बताया कि टयूबवैल का ट्रांस्फार्मर एक या दो दिनों तक ठीक कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment