Monday, May 9, 2011

स्वीटी के हत्यारों पर एक लाख का इनाम

करनाल विजय काम्बोज
कुरूक्षेत्र की स्वीटी हत्याकांड के पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उसके हत्यारों का सुराग लगाने में नाकाम साबित हो रही है। वहीं इस हत्याकाण्ड  को लेकर लोगों में भारी रोष पनप रहा है। लोगों का यह रोष कभी भी लावा बनकर फू ट सकता है। पुलिस के लिए भी यह हत्याकांड एक पहेली बना हुआ है। पुलिस द्वारा इस हत्याकांड के आरोपियों का सुराग लगाने के लिए भरसक प्रयास किये जा रहे है। इसके लिए पुलिस की गठित की गई टीमों ने सोमवार को कई स्थानों पर दबिश दी। पुलिस ने हत्यारों के बारे में जानकारी देने वालों को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। रविवार को पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था बीएस संधू ने पुलिस के आला अधिकारियों को उक्त मामले में ढिलाई बरतने को लेकर खूब झाड़ पिलाई। बीएस संधू ने नए सिरे से जांच के लिए एसटीएफ अंबाला को भी शामिल किया था। पुलिस अधीक्षक सुलतान सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्वीटी के हत्यारों के बारे में जानकारी देने के वाले को एक लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। हत्यारों के बारे में जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। विज्ञप्ति के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से भी सहयोग की अपील की है। गौरतलब है कि हत्यारों को पकडऩे में पुलिस के हर प्रयास  विफ ल होते नजर आ रहे हैं। ज्यों ज्यों समय बीतता जा रहा है पुलिस की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं। ऐसी घटनाओं से पुलिस की किरकिरी हो रही है क्योंकि इससे पहले भी रूचिका कांड,पानीपत के तेजस अपहरण कांड के बाद स्वीटी हत्याकंाड के मामले ने लोगों को आंदोलित कर दिया है। दरअसल बच्चों खासतौर पर लड़कियों के अपहरण,दुष्कर्म और हत्या जैसी वारदातों से लोग पहले से ही चिंतित हैं। ऐसे में पुलिस की इन वारदातों पर लगाम कसने के प्रयासों के परिणाम न निकल पाने के कारण लोग भडक़े हुए हैं। वे प्रशासन से लगातार सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं। इसके लिए जरूरी है कि पुलिस को विशेष रणनीति अपनानी होगी तभी इस तरह के  अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

No comments:

Post a Comment