इन्द्री 31 मई सुरेश अनेजा,
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने ग्रामीणों से कहा कि पशुओं को ड्राईंग रूमों में नही बल्कि गऊ चरानों में रखा जाए। गांव में बेकार पंचायती भूमि को गऊ चरानों में विकसित किया जाए और वहां पशुओं को रखा जाये। इससे घरों में सफाई रहेगी और खुली हवा में रहने से पशुओं का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
उपायुक्त आज इन्द्री खण्ड के गांव गढी बीरबल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में खुला दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं का निवारण करने से पहले लोगों से बातचीत कर रही थी। उन्होंने कहा कि समाज को विकसित करने के लिए मनुष्य को अपना बौद्विक विकास करना जरूरी है। जब मनुष्य का बौद्विक विकास होगा तो समाज से समस्याएं अपने आप समाप्त हो जायेंगी और प्रशासन को खुले दरबार लगाने की जरूरत ही नही पडेगी। उन्होंने कहा कि आज समाज में कई समस्यायें है। समाज का सन्तुलन एक वाहन की तरह टेडा-मेढा हो गया है। जैसे वाहन में कमी होने कारण वह पूरी गति से नही दौड सकता इसी प्रकार महिलाओं और पुरूष के असन्तुलन की भी ऐसी ही स्थिति है। समाज के लोग इस बात से अनभिज्ञ होते जा रहे हैं कि लडके वालों को लडकी की जरूरत नही पडेगी और लडकियों वालों को लडके की जरूरत नही पडेगी। जबकि समाज के लोगों को यह बात मनानी होगी कि दोनो के बिना समाज का निर्माण असम्भव है। फिर भी असमानता क्यों।
आज के खुले दरबार में प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद देखने को मिला जिसका नेतृत्व स्वयं उपायुक्त कर रही थी। ग्रामीणों ने माना की इस खुले दरबार से पता चला कि प्रशासन व आम आदमी की नजदीकी क्या होती है। गांव के सरपंच राजेश कुमार प्रिंस ने तो यहां तक कहा कि आज के खुले दरबार में आई 206 शिकायतों में से अकेले मेरे गांव गढीबीरबल की 54 समस्याएं रखी गई जिनका उपायुक्त महोदय ने गहराई से विचार करके निराकरण किया। उपायुक्त ने गांव गढी बीरबल की सुनीता देवी पर उस समय सहानुभूति दिखाई जब उन्होंने उपायुक्त से गुहार की कि वो इतनी गरीब है कि उसके पास रोटी तक के लिए साधन नही है। उपायुक्त ने उनकी इस मांग को गहराई से लेते हुए गांव के सरपंच व उपमण्उलाधीश इन्द्री को कहा कि वे किसी भी स्थिति में इस जरूरतमंद महिला का आर्थिक सहयोग करें। खुले दरबार में बिजली के ट्रांसफार्मरों की चोरी व पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने सम्बन्धित शिकायतों पर उपायुक्त ने कहा कि इन विभागों का कार्य काफी संवेदनशील है । इन्हें लोगों के सहयोग के लिए अपने कार्य में सुधार लाना चाहिए। पटेहडा निवासी कोशल ने आरोप लगाया कि उसके साथ उसके पडोसी ने मारपीट की जब वह पुलिस के पास इसकी शिकायत लेकर गया तो पुलिस ने बजाय मुजरिम के खिलाफ कार्रवाई करने के उसे ही गाली गलोच की। इसपर उपायुक्त ने एस.डी.एम. से कहा कि इसकी जांच करके दो दिन में रिर्पोट प्रस्तुत की जाये। कई गावों के लोगों की शिकायते समय पर इन्तकाल दर्ज न करने पर उपमण्डलाधीश दिनेश यादव ने इन्द्री के नायब तहसीलदार व सम्बन्धित पटवारी को फटकार लगाते हुए कहा कि कुछ तो शर्म करो और दो दिन में बाकी इंतकाल दर्ज करने के निर्देश दिए।
खुले दरबार में बडा गांव की सरपंच अंगुरी देवी ने मांग की कि उनके गांव में आगनवाडी वर्कर राशन बनाने में धांधली करती है, वह राशन तो दो किलो बनाती है लेकिन दर्ज 6 किलो करती है। इस पर उपायुक्त ने सी.डी.पी.ओ. को जांच करने के निर्देश दिए। खुले दरबार में कुछ लोगों ने यम़ुना नदी से रेत निकालने की मांग उपायुक्त के समक्ष रखी इसपर उपायुक्त ने सख्त लहजे से कहा कि किसी भी सूरत में अवैध खनन नही होने दिया जाएगा। उन्होंने किसानों की मांग पर क्षेत्र में साठी धान लगाने की मांग को भी सिरे से खारिज कर दिया।
उपायुक्त ने गढी बीरबल वासियों की हडडी रोडा के लिए जगह देने की मांग पर कहा कि जिले मे जिस भी गांव में हडडी रोडा के लिए जगह दी जाएगी वह गांव से बाहर हो और उनकी चारदिवारी होनी चाहिए पशु की खाल निकालने के बाद हडडीयों को वहीं पर खडडे में डालकर उसपर कैमिकल डाला जायें ताकि बदबू से बचा जा सके।
खुले दरबार में बाढ से हुई क्षति पूर्ति के लिए आई शिकायत पर पटवारियों द्वारा की गई गिरदावरी दुरस्त न करने पर उपायुक्त ने तहसीलदार को जांच करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पैंशन से सम्बन्धित शिकायतों पर कहा कि अब सरकार के निर्देशानुसार सभी प्रकार की पैंशन बैंकों के माध्यम से दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि जिले में इस समय एक लाख 32 हजार लाभार्थियों को पैंशन दी जा रही है। जिनमें से एक लाख 6 हजार लोगों के खातें बेंकों में खोले जा चूके हैं शेष 26 हजार पैंशनधारकों के खाते शीघ्र खोले जायेंगे। उपायुक्त ने खुले दरबार में आई पंचायती जमीनों पर नाजायज कब्जों सम्बन्धित शिकायतों पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी एवं पुलिस को निर्देश दिए कि वे तुरन्त अवैध कब्जे हटवायें और निशानदेही लेकर जिन लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया जाये।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त के.एम.पाण्डुरंग,जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सी.एस.दलाल, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी दिलबाग सिहं हुडडा,कष्ट निवारण समिति के सदस्य चरणसिंह मढाण,ब्लाक समिति के अध्यक्ष साहब सिहं सहित विभिन्न गावों के सरपंच एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment