Saturday, May 14, 2011

सीएम ने स्व. बलकार सिंह को अर्पित किए श्रद्धासुमन

karnalकरनाल 
मुख्यमंत्री  भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि संसार में जो आया है, उसे निश्चित ही एक दिन वापिस ईश्वर के घर जाना है। यह प्रकृति का नियम है। मुख्यमंत्री ने जलमाना गांव स्थित गुरूद्वारा में स्वर्गीय सरदार बलकार सिंह खैरा की आयोजित अंतिम अरदास में शिरकत की। उन्होंने कहा कि सरदार बलकार सिंह एक समाज सेवी थे और धर्म-कर्म को मानने वाले थे। पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पुत्र सरदार प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सबके सुख-दुख में शरीक होते है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य सरदार रघुबीर सिंह विर्क ने सरदार बलकार सिंह को श्रद्धाजलि देते हुए कहा कि वे कर्मयोगी पुरूष थे।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव हरियाणा जिले राम शर्मा, विधायक सुमिता सिंह, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य रामशरण भोला, काग्रेस के जिलाध्यक्ष ग्रामीण सुरेंद्र नरवाल, करतार सिंह सिंधड, जोगिंद्र राणा, डीएसपी जसवंत सिंह खैरा, सरदार जितेंद्र सिंह, सरदार वजीर सिंह, जोगा सिंह नंबरदार, गुरदयाल सिंह व जिलेदार उपस्थित थे।


===================================================================================================================================================================================================
सुलगी स्वीटी हत्याकांड की आगकरनाल, विजय कम्बोज
कुरुक्षेत्र के सेक्टर तीन से अपहृत युवती की हत्या के मामले में जिलावासियों ने हत्यारोपियों का सुराग लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वसंत विहार स्थित अंबेडकर भवन एवं जन कल्याण समिति ने स्वीटी हत्याकांड को लेकर रोष जाहिर किया है। समिति ने स्वीटी की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण किया। संस्था ने स्वीटी के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। सारथी संस्था ने स्वीटी हत्याकांड के विरोध में 14 मई को कमेटी चौक पर कैंडल मार्च करने का ऐलान किया है। संस्था के अध्यक्ष मिहिर बैनर्जी ने इस मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की है। संस्था की 51 सदस्यीय टीम इस मामले को लेकर स्वीटी के परिजनों से बात कर इसे राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की प्रतिबद्धता जाहिर कर रही है। समाजसेवी राज सिंह चौहान के अनुसार स्वीटी हत्याकांड में पुलिस पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है। इस हत्याकांड के खिलाफ कमेटी चौक पर शनिवार को प्रशासन का पुतला जलाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment