karnalकरनाल
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि संसार में जो आया है, उसे निश्चित ही एक दिन वापिस ईश्वर के घर जाना है। यह प्रकृति का नियम है। मुख्यमंत्री ने जलमाना गांव स्थित गुरूद्वारा में स्वर्गीय सरदार बलकार सिंह खैरा की आयोजित अंतिम अरदास में शिरकत की। उन्होंने कहा कि सरदार बलकार सिंह एक समाज सेवी थे और धर्म-कर्म को मानने वाले थे। पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पुत्र सरदार प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सबके सुख-दुख में शरीक होते है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य सरदार रघुबीर सिंह विर्क ने सरदार बलकार सिंह को श्रद्धाजलि देते हुए कहा कि वे कर्मयोगी पुरूष थे।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव हरियाणा जिले राम शर्मा, विधायक सुमिता सिंह, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य रामशरण भोला, काग्रेस के जिलाध्यक्ष ग्रामीण सुरेंद्र नरवाल, करतार सिंह सिंधड, जोगिंद्र राणा, डीएसपी जसवंत सिंह खैरा, सरदार जितेंद्र सिंह, सरदार वजीर सिंह, जोगा सिंह नंबरदार, गुरदयाल सिंह व जिलेदार उपस्थित थे।===================================================================================================================================================================================================
सुलगी स्वीटी हत्याकांड की आगकरनाल, विजय कम्बोज
No comments:
Post a Comment