Tuesday, May 17, 2011

स्वीटी हत्याकांड में कारवाई को लेकर एएसपी से मिलेगा इनेलो शिष्टमंडल


कुरुक्षेत्र नरेंद्र  धूमसी
स्वीटी हत्याकांड को लेकर इनैलो का शिष्टमंडल बुधवार को जिला की नवनियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिलेगा। यह जानकारी इनैलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने प्रैस को जारी विज्ञप्ति में दी। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह बीत जाने पर भी पुलिस अभी तक स्वीटी के हत्यारों का पता नहीं लगा सकी है। इससे पुलिस प्रशासन और सरकार की विफलता जग जाहिर होती है। कुरुक्षेत्र के पुलिस अधीक्षक सुल्तान सिंह को छुट्टी पर भेजे जाने पर उन्होंने कहा कि  ऐसे अधिकारी को तो तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए था। अरोड़ा ने कहा कि नई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से मिलकर इनैलो हत्यारों को शीघ्र पकडऩे की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड से जनता में भारी रोष है, जिस कारण लोग सडक़ों पर उतर कर रोष स्वरूप कैंडल मार्च निकाल रहे है। लेकिन प्रशासन पर कोई असर नहीं हो रहा है।
                                      अरोड़ा ने कहा वृद्धा व विकलांगों को दी जानी वाली पैंसन मेंं भारी गड़बड़ी है  सरकार पैंशन की वितरण प्रणाली में पूर्ण रूप से विफल रही है। नई नीति के अनुसार एचडीएफसी बैंक  के माध्यम से पैंशन वितरण की प्रणाली में कमियां हैं, जिन लोगों को पिछले कई वर्षों से 700 रुपए महीना पैंशन मिल रही थी, उन्हें इस माह से सिर्फ 500 रुपए महीना पैंशन दी गई। वृद्ध और विकलांग व्यक्ति पैंशन पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। पैंशन के पात्र व्यक्तियों के नाम सूची में नहीं है। कांग्रेस द्वारा सितंबर में करवाया जाने वाला पैंसन सर्वे अभी तक नहीं करवाया गया है।  इसी प्रकार नगर के लगभग 30 हजार से अधिक बी.पी.एल. परिवारों के गुलाबी व पीले राशन कार्ड पिछले दस महीने से नहीं बनाए जा रहे हैं जबकि बी.एल.एल. परिवारों की सूची सरकार ने पिछले वर्ष जुलाई मास में जारी कर दी थी। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड नहीं बनने के कारण गरीब लोग जहां राशन से वंचित हैं, वहीं न तो उनके बच्चों के डोमोसाईल सर्टिफिकेट बन रहे है और न ही उन्हें अन्य सुविधाएं मिल पर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र ही जनता की इन समस्याओं को दूर नहीं किया तो इनैलो कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे।
आईजी केके संधू ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए
एएसपी देवेंद्र यादव ने संभाली कमान
कुरुक्षेत्र: स्वीटी हत्याकांड में प्रशासन की हर तरफ आलोचना हो रही है। जनता इस मामले में ठोस कारवाई पर अड़ी हुई है। पुलिस इस केस के हर पहलू पर बड़ी गंभीरता के साथ जुटी हुई है लेकिन बदमाश इतने शातिर निकले कि घटना के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी। लेकिन पुलिस की जांच की बात की जाए तो लगता है कि बदमाश ज्यादा दिनों तक बिलों में नहीं रह पाएंगे। बदमाशों को नंगा करने के लिए पुलिस ने अनेकों गुप्त अभियान चलाए हुए हैं। मंगलवार को भी आईजी केके संधू ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिशा निर्देश दिए। स्वीटी केस पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। जनता के विरोध के चलते एएसपी सुल्तान सिंह को सोमवार को छुटटी पर भेज दिया गया और मंगलवार को देवेंद्र यादव को एएसपी पद की बागडौर सौंपी गई। अब देखना ये है कि उनके नेतृत्व में पुलिस किस नतीजे पर पहुंचती है। स्वीटी हत्याकांड के बाद कुरुक्षेत्र के अलावा अन्य जिलों में भी काल ेरंग की स्कार्पियो गाडिय़ों की जांच की जा रही है। जिस गाड़ी में बदमाश स्वीटी का अपहरण कर ले गए थे वह गाड़ी काले रंग की बताई जा रही है। पुलिस ने जांच के लिए जगह-जगह नाके लगाए हुए हैं।
इस केस में एक पहलू यह भी है कि जिस जगह स्वीटी का शव मिला था। अगर उस जगह या आसपास छानबीन की जाए तो कुछ न कुछ सबूत जरूर हासिल हो सकता है। जिस एरिया में स्वीटी का शव मिला है उससे लगता है कि बदमाश आसपास के क्षेत्र के हो सकते हैं क्योंकि ऐसे रास्तों के बारे में बाहर के लोग नहीं जानते।
पैट्रोल के दाम बढऩे के विरोध में बीजेपी ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका
कुरुक्षेत्र नरेंद्र धूमसी
पैट्रोल के दाम नौ महीनों में आठ बार बढऩे से लोगों का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया है। तेल की बढ़ी कीमतों को लेकर प्रदेश में लोगों द्वारा धरनें प्रदर्शन किए जा रहे हैं। मंगलवार को कुरुक्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पैट्रोल पैट्रोल के बढ़े दामों में आग लगने के विरोध में प्रदर्शन किया और महंगाई रोकने में नाकाम रही मनमोहन सरकार का पुतला फूंका। भाजपा के जिला प्रधान कृष्ण बेदी और पूर्व मंत्री चौ. बलबीर सैनी के नेतृत्व में कार्यकत्र्ता मोटरसाइकिलें छोड़ झोटा बुग्गी  व पैदल प्रदर्शन किया । भाजपा कम्युनिकेशन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धुम्मन ङ्क्षसह किरमच ने कहा कि पैट्रोल पर सरकार का नियंत्रण हटने से कंपनियां तेल के रेट ज्यादा बढ़ा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन तेल कंपनियों को सरकार का सरंक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि मौजूद सरकार ने पिछले 24 महीने में 23 रुपए पैट्रोल के दाम बढ़ाकर नया रिकार्ड कायम किया है जबकि पिछले 6 महीने में तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम घटे हैं। यदि आंकड़ों पर नजर डालें तो कच्चे तेल की कीमत 28 रुपए तथा रिफाइंड होने पर सरकार को पैट्रोल की कीमत 34 रुपए प्रति लीटर पड़ती है। इस पर 27 प्रतिशत टैक्स बनाकर पैट्रोल को जनता में 63.37 रुपए बेचा जाता है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार रेट न बढ़ाकर टैक्स कम कर दे तो पैट्रोल के दाम आसमान पर नहीं चढ़ेंगे। जिला प्रधान कृष्ण बेदी ने कहा कि पैट्रोल की कीमतें बढऩे से गरीब आदमी का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार से तेल, खाद्य पदार्थ, जमीन-जायदाद, सोना-चांदी के रेट बढऩे से रुक नहीं रहे हैं। सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। जिला महामंत्री रविंद्र ठोल, गुरदयाल सुनहेड़ी, चंद्रभान गुप्ता ने भी कार्यकत्र्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा जिला प्रधान सुमेर चौधरी, लीगल सैल के जिलाध्यक्ष संदीप टिवाना, अमित रोहिला, जगन्नाथ हरियापुर, दीपक हथीरा, राकेश लालर, मंजू कौशिक, राजपाल राणा, जगदीश शर्मा, कुलदीप कौशिक, सुभाष बेदी, धर्मवीर डागर, राजकुमार सैनी, मलकीयत, राजेश, अशोक, सर्वजीत, दिनेश, सुनील, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कवातरा, सह मीडिया प्रभारी महेश पारचा, दिलावर सिंह, निर्मल, संवाद सैल प्रधान रविंद्र, धर्मवीर, कृष्ण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment