इंद्री, 24 मई:नरेंद्र धूमसी
भादसों पीएचसी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरएनटीसीपी कार्यक्रम के तहत टीबी बीमारी की जांच का कैंप लगाया गया। जांच टीम का नेतृत्व डाक्टर राजेश चौधरी द्वारा किया गया। कैंप में टीबी व एचआईवी जांच के लिए बीस से तीस नमूने लिए गए। कैंप में भादसों, बीड़ भादसों रायतखाना, बुढऩपुर, खेड़ी जाटान व हैबुतपुर गांव के लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करवाई।
चौधरी ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से ज्यादा खांसी हो तो बलगम की जांच अवश्य करवाएं। अगर व्यक्ति का वजन कम हो जाता है , रात के समय ज्यादा पसीना आता है, बलगम के साथ खून आना व छाती में दर्द होने की स्थिति में तुरंत जांच करवानी चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति में टीबी बीमारी हो सकती है। इसके इलाज के लिए सरकार द्वारा डॉटस प्रणाली शुरू की गई है। जिससे इस बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर एचआईवी के टैस्ट भी करवाते रहना चाहिए।
एसटीसी संजय कुमार ने बताया कि टीबी बीमारी की संभावना होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में इसकी जांच करवाएं। डॉटस प्रणाली के तहत छह-सात महीनों में इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है।
टवेरा गाड़ी चारदिवारी तोडक़र घर में घुसी, दो घायल
इंद्री, 24 मई:नरेंद्र धूमसी
करनाल-यमुनानगर रोड पर स्थित समसपुर गांव में टवेरा गाड़ी के एक घर में घुस जाने से उसमें सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के बाद छुटटी दे दी गई। गाड़ी में एक ही परिवार के नौ सदस्य यमुनानगर में किसी शादी समारोह में जा रहे थे। इस घटना के होने से बहुत बड़ा हादसा टल गया।
यह घटना मंगलवार को उस समय हुई जब कैरवाली निवासी एक ही परिवार के नौ सदस्य बारात में यमुनानगर जा रहे थे। जब इनकी टवेरा कार नंबर-एचआर64-3355 समसपुर गांव के पास से गुजर रही थी तो अचानक ही ड्राईवर का संतुलन बिगड़ गया और टवेरा एक घर की दीवार को तोड़ते हुए घर में जा घुसी। हादसे में ड्राईर शोकीन व सोनू को मामूली चोटें आई हैं। आस-पास के लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घटना के समय घर के सदस्य कहीं बाहर थे।
No comments:
Post a Comment