Wednesday, May 25, 2011

टैक्ट्रर-ट्राली व मोटरसाईकिल की भिंडत ,एक महिला की मौत


रादौर,25मई-कुलदीप सैनी
बुधवार को गांव सांगीपुर के समीप एक टैक्ट्रर-ट्राली व मोटरसाईकिल की भिंडत में एक महिला की मौत हो गई। वहीं मोटसाईकिल चालक को भी चोटे आई। मामले जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने  ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। 
मोटरसाईकिल चालक गांव सांगीपूर निवासी राजकिशन ने रादौर पुलिस को बताया कि बुधवार को वह अपनी पत्नी मायादेवी के साथ मोटरसाईकिल पर लाड़वा जा रहा था। लेकिन गांव से कुछ ही दूरी पर पीछे से आ रहे गांव के ही एक ट्रैक्टर चालक ने उनकी मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। जिससे वे सडक़ पर गिर पड़े। सडक पर गिरने से उसकी पत्नी  मायादेवी की मौके पर ही मौत हो गई और उसे भी चोटे आई। पुलिस ने राजकिशन की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 
****************************************
महर्षि कश्यप जंयती समारोह का आयोजन किया गया
रादौर,25मई-कुलदीप सैनी
सतगुरू बाबा कालूराम जी के मंदिर पर कश्यप समाज की ओर से महर्षि कश्यप जंयती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में इन्द्री विधायक अशोक कश्यप ने मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे। मुख्यातिथि ने महर्षि कश्यप व कालूराम जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।  इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी करवाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि  अशोक कश्यप ने कहा कि कश्यप समाज के समाज में उच्च दर्जा पाने के लिए एकजूट होना होगा। तभी हम समाज में अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ सकते है। महर्षि कश्यप के जीवन से प्ररेणा लेकर अपने जीवन को ऊपर उठाने के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा राजनीति के क्षेत्र में भी समाज के लोगों को आगे आना होगा। तभी जाकर हम अपने समाज के लोगों का उद्धार कर सकते है। इसलिए समाज के लोगों को राजनीति में भी भागीदारी निभानी चाहिए।  इस अवसर पर सोरण ङ्क्षसह, कुलदीप, धर्मेन्द्र जठलाना, नाथीराम कश्यप, इन्द्रजीत कश्यप, दयालङ्क्षसह, राजेश कश्यप, बलरामङ्क्षसह नम्बरदार व अमरङ्क्षसह ठसका आदि उपस्थित थे। 


****************************************
आस्था शिक्षण संस्थान दामला में एकस्टेंशन लैक्चर का आयोजन
रादौर,25मई-कुलदीप सैनी
आस्था शिक्षण संस्थान दामला में बुधवार को रोजगार पर आधारित एकस्टेंशन लैक्चर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला रोजगार मंडल अधिकारी उर्मिल श्योकंद मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित थी।  कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 
इस अवसर पर मुख्यातिथि उर्मिल श्योकंद ने कहा कि दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही रोजगार की समस्या एक गंभीर समस्या बन चुकी है। 
उन्होंने छात्रो से कहा कि वे रोजगार कार्यालय में अपना पंजीकरण अवश्य करवाए। जिससे जरूरत के समय उन्हें इसका लाभ मिल सके। उन्होंने छात्रों को रोजगार कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही बेरोजगारी भत्ता, शिक्षा ऋण, रोजगार व विदेश जाने जैसी योजनाओं के बारे भी बच्चों को विस्तृत जानकारी दी। कालेज के विभागाध्यक्ष पवन शर्मा ने मुख्यातिथि का कालेज पहुंचने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्लेसमेंट सैल संयोजिका पूजा गुलाटी, रूचि जैन, पूजा काम्बोज, पपीन्द्र कुमार, संदीप शर्मा, विजय मलिक, सुशील कुमार, बलवंत ङ्क्षसह व राजीव आदि उपस्थित थे। 
****************************************
विशेष पंचायल समिति की बैठक आयोजित की
रादौर,25मई-कुलदीप सैनी
ब्लॉक समिति रादौर की एक विशेष बैठक पंचायत समिति कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक समिति अध्यक्षा कमलेश रानी गुमथला ने की। बैठक में ब्लॉक समिति सदस्यों ने भाग लिया। 
बैठक में पिछली बैठक में लिये गए निर्णयों पर चर्चा की गई। वहीं बैठक में राजीव गांधी सदन के निर्माण के लिये जमीन से काटे गए पेड़ो की नीलामी की तिथि भी निर्धारित की गई। बैठक में ग्राम पंचायतों को मिली ग्रांट राशि को भी प्रशासनिक मंजूरी दी गई। पंचायत समिति की भूमि को ठेके पर दिये जाने की भी स्वीकृति दी गई। इसके अलावा खंड कार्यालय में कार्यरत सिलाई अध्यापिका के कार्याकाल को तीन वर्ष की मंजूरी व कार्यालय में कम्पयूटर, प्रिंटर व यीपीएस खरीदने की भी मंजूरी दी गई। जिस पर ब्लॉक समिति के सभी सदस्यों ने सहमति जता दी। इस अवसर पर ब्लॉक समिति उपाध्यक्ष महिन्द्रपाल टीना, पंचाचत अधिकारी अंग्रेजङ्क्षसह मोर, जसमेर बरसान, मनोज गुमथला, अशोक कुमार, सुरेशपाल, हंसराज, डोली काम्बोज, राजेश कुमार, रमेश खान, बालकिशन, जतिन्द्र कौर व प्रवीन कुमार आदि उपस्थित थे। 


   

No comments:

Post a Comment