Monday, May 16, 2011

दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

4 मई की रात को रादौर निवासी राजरानी की पुत्री सारिका को उसके ससुराल के लोगों ने कथित तौर पर पीट पीटकर मार डाला था। 



रादौर,16मई-कुलदीप सैनी
शाहबाद में गत 4 मई की रात को रादौर निवासी राजरानी की पुत्री सारिका को उसके ससुराल के लोगों ने कथित तौर पर पीट पीटकर मार डाला था। जिसके बाद शाहबाद पुलिस ने मृतक सारिका के परिजनों की शिकायत पर ससुराल पक्ष के 6 लोगों के विरूद्ध धारा 498ए, 302, 201 व 34 के तहत मामला दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन मृतक सारिका की सास कौशल्या देवी व ससुर जोगध्यान को शाहबाद पुलिस द्वारा 12 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिसको लेकर सारिका के परिवार के लोगों में भारी रोष है। मृतक सारिका की माता राजरानी ने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रीय महिला आयोग, मानव अधिकार आयोग, मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, डीजीपी हरियाणा पुलिस, एडीजीपी, आईजी, एसपी कुरूक्षेत्र को शिकायत पत्र भेजकर मामले में फरार चल रहे दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
                राजरानी निवासी गांधी चौक रादौर ने प्रधानमंत्री को भेजी शिकायत में बताया कि उसने अपनी छोटी बेटी सारिका की शादी 13 दिसबंर 2002 को शाहबाद निवासी नरेन्द्र कुमार पुत्र जोगध्यान के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार  की थी। शादी में उन्होंने अपनी अहसियत के अनुसार दान दहेज दिया था। शादी के बाद उसकी बेटी सारिका को उसके पति नरेन्द्र, भाई नीरज, उसकी पत्नी अंजू, ससुर जोगध्यान, सास कौशल्या व भाई राजीव दहेज के नाम पर तंग करते हुए उसके साथ मारपीट करते थे। चार मई की रात को सारिका के ससुराल के लोगों ने उसके साथ दहेज की मांग को लेकर मारपीट की और उसकी हत्या कर शव को पुराने मकान खत्रियां मौहल्ला में फेंक दिया। सारिका की मौत की खबर उन्हें पड़ोस के लोगों द्वारा फोन पर दी गई। जिसके बाद सारिका के परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो उस समय सारिका के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही थी। उन्होंने सारिका के शरीर पर मारपीट के घाव देखकर मामले की पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस ने काफी देर बाद सारिका के शव का पोस्टमार्टम करवाया। मृतक सारिका की मां राजरानी ने शाहबाद पुलिस पर कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए देर से मामला दर्ज करने की बात कही। पुलिस द्वारा उनके विरोध करने पर 6 दोषियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने पति नरेन्द्र, भाई नीरज, जेठानी अंजू व देवर राजीव को गिरफ्तार किया। लेकिन मामले में नामजद सास कौशल्या देवी व ससुर जोगध्यान को अभी तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस की मिलीभगती से कसूरवार खुलेआम घूम रहे है। राजरानी ने प्रधानमंत्री से दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
***********************************************************
 
पैट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि का लोगों ने किया विरोध 
रादौर,16मई-कुलदीप सैनी
केन्द्र सरकार द्वारा पैट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी हल्का रादौर की ओर से भाजपा नेता भविष्य सैनी, मंडल प्रधान दर्शनलाल सागड़ी, सहकारिता प्रकोष्ठ के नेता राजकुमार घिलौर  ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दो वर्ष में 23 रूपये प्रति लीटर पैट्रोल के दाम बढ़ाकर देश की जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। केन्द्र सरकार ने पिछले 9 महीनों में नौंवी बार पैट्रोल के दामों में वृद्धि की है। दाम बढऩे से महंगाई बढ़ेगी। चीजों के दाम आसमान छुएगें। कांग्रेस सरकार को जनता के हितों की कोई परवाह नहीं है। गरीब जनता कांग्रेस राज में दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो गई है। मंहगाई का दूसरा नाम कांग्रेस है। जब जब कांग्रेस ने सत्ता संभाली है तब तब जनता को मंहगाई का सामना करना पड़ा है। सरकार जनहित को ध्यान में रखते हुए बढ़े हुए पैट्रोल में मूल्यों को वापिस ले। इस अवसर पर दर्शन सागड़ी, राजकुमार मैहता, जियालाल काम्बोज, मलखान ङ्क्षसह ग्रेवाल, मोहनलाल वाल्मिकी, जसमेर बरसान, जगदीश बैंडी, जगदीश मैहता, श्यामलाल सैनी आदि उपस्थित थे।
************************************************************
डीएपी खाद की किल्लत का सामना कर रहे हजारों किसान 
रादौर,16मई-कुलदीप सैनी 
पैक्स केन्द्र चमरोड़ी से जुड़े हजारों किसानों को डीएपी खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पैक्स केन्द्र के किसान काफी समय से डीएपी खाद न मिलने के कारण परेशानी का सामना कर रहे है। डीएपी खाद के लिए रादौर पैक्स केन्द्र के किसानो को भी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में भी इन दिनों डीएपी खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन प्रशासन की ओर से इस बारे कोई ध्यान न दिए जाने से किसानों में भारी रोष है।
                    पैक्स केन्द्र चमरोड़ी के उपप्रधान राजकुमार घिलौर, निदेशक यशपाल चमरोड़ी, अजमेर सिंह ने बताया कि काफी समय से चमरोड़ी पैक्स केन्द्र में डीएपी खाद किसानों को नहीं मिल पा रहा है। जिससे किसानों की फसलें प्रभावित हो रही है। किसान इन दिनों गेंहू काटकर गन्नें, चेरी व सब्जियों की फसल तैयार कर रहा है। जिसके लिए किसानों को डीएपी खाद की आवश्यकता पड़ती है। किसान डीएपी खाद के लिए पैक्स केन्द्र जाते है। लेकिन पैक्स केन्द्र में डीएपी खाद न होने के कारण वापिस लौट आते है। बाजार में भी खाद की दुकानों पर काफी समय से डीएपी खाद नहीं मिल पा रहा है। उधर रादौर पैक्स केन्द्र में भी 28 गांवो के हजारों किसानों को डीएपी खाद न मिलने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस बारे पैक्स केन्द्र चमरोड़ी के सचिव बलदेव सैनी ने बताया कि उन्होंने 12 मई को डीएपी खाद के लिए चार लाख 14 हजार रूपये मार्किटिंग सोसायटी जगाधरी के पास जमा करवाए है। 650 बैग डीएपी और 250 बैग यूरिया मंगवाने के लिए पैसे दिए गए है। लेकिन अभी तक उन्हें खाद की सप्लाई नहीं हो पाई है। इस बारे में भारतीय किसान यूनियन प्रदेश सचिव विजय मेहता ने कहा कि सरकार व प्रशासन डीएपी खाद की सप्लाई न करवाकर किसानों की समस्यांए बढ़ा रहा है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शुक्रवार तक किसानों को डीएपी खाद की सप्लाई नहीं करवाई गई तो किसान सडक़ो पर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएगें।
***********************************************************
एडस विषय पर किया का आयोजन  
रादौर,16मई-कुलदीप सैनी
आस्था शिक्षण संस्थान दामला में सोमवार को एडस विषय पर गोष्ठी का आयोजन करवाया गया। गोष्ठी का शुभांरभ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय औंरगाबाद के प्रवक्ता व जिला रैड रिबन कल्ब के संयोजक डॉक्टर पवन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर पवन गुप्ता ने कहा कि एडस एक भयंकर बिमारी है। जिसका दुनिया में कोई ईलाज नहीं है। सुरक्षा अपनाए जाने पर ही एड्स बिमारी से बचा जा सकता है। उन्होंने एड्स फैलने के कारण, लक्षण व बचाव के विभिन्न तरीके विद्यार्थियों को बताए। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज आर्य ने कहा कि भारत देश में एड्स बिमारी तेजी से फैलती जा रही है। अज्ञानता के कारण इस बिमारी का लोग शिकार हो रहे है। सावधानी अपनाकर इससे बचा जा सकता है। इस अवसर पर रैड रीबन कल्ब की संयोजिका रूचि गुप्ता ने भी एड्स बिमारी के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया। इस अवसर पर पपीन्द्र कुमार, संदीप शर्मा, विजय मलिक, पूजा गुलाटी, रेनू, रेखा गर्ग, पूजा काम्बोज, आरती, कोमल व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
रादौर, 16 मई-मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बाढ़ प्रभावित भूमिहीन हुए किसानो को 12 हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा देकर यह साबित कर दिया है कि हरियाणा के इतिहास में उनसे बढक़र किसानों का हमदर्द कोई नेता नहीं हुआ। यह विचार हरियाण प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव सुरेश ढ़ाण्डा ने लोगो की समस्याओं को सुनने के उपरान्त एक पत्रकार वार्ता में कहे। ढ़ाण्डा ने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से किसानों की इस समस्या के बारे में बात की थी, जिस पर उन्होंने इस पर विचार करने का भरोसा दिलाया था। ढ़ाण्डा ने कहा कि विपक्षी दलों के नेता हरियाणा सरकार पर आधारहीन आरोप लगाते है। पिछले 6 वर्षों में प्रदेश का जितना विकास हुआ है उतना पिछले 45 वर्षों में भी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति देश में सर्वश्रेष्ठ है। इसलिए दूसरे प्रदेश भी इस नीति को लागू कर रहे है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की मायावती सरकार का आगामी चुनावों में पतन निश्चित है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल गांधी के मार्गदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उत्तर प्रदेश में बढ़ती सक्रियता से मायावती की हालत खराब हो गई है। आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय है। इस अवसर पर जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य सचिन गुप्ता, सुभाष झगुड़ी, माया राम अमलोहा, प्रीती लाल बकाना, मा. शेर सिंह, श्रेय गुप्ता, कृष्ण चन्द दौलतपूर, रमेश चन्द, सूरजभान अलीपुरा, प्रेम चन्द हड़तान, विजय शर्मा, सिंह राम, सुरजा राम, युवा कांग्रेस महासचिव इंतजार टोडरपुर, सन्जू राणा,एडवोकेट राजपाल सिंह, सुरेश पंजेटा, राम लाल सैनी, बलवन्त, मोहन लाल कान्जनू, गुरपाल गुन्दयाना, सुरजीत करतारपुर, मेवा राम बैण्डी, जसविन्द्र पलाका, सुभाष दौलतपुर, अमरदीप ढांडा, दीप राणा, सुशील रतनगढ़, प्रीती लाल, यादविन्द्र भापा, हिशम, गजे सिंह, दीपक दताना, सुखदेव अमलोहा, रोबिन, उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment