करनाल विजय काम्बोज
आज पैसा ही सब कुछ हो गया है। चंद पैसों के लिए दोस्त ही दोस्त की हत्या कर दी। ऐसा ही एक मामला करनाल में सामने आया है जिस में एक जागरण पार्टी के संचालक की उसी के दोस्त ने कुछ पैसों के लिए उस की अपने अन्य दोस्त के साथ मिल कर चाक़ू से गला रेत कर हत्या कर दी है और उसका शव सडक़ के किनारे फेंक दिया पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है । सोहन लाल मृतक एक जागरण पार्टी का काम किया करता था और उसी का दोस्त महिंद्र भी उसी के साथ जागरण पार्टी में गायक का काम करता था दोनों में काफी दोस्ती थी और आपस में पैसों का लेन देन भी चलता था। मृतक सोहन लाल ने आरोपी से लाखों रूपये लेने थे जिस की वह मांग करता था । बीती रात को वह उस को बाइक पर बैठा कर ले गया और गाँव दरड़ के पास ले जाकर उस का चाकू के साथ अन्य दोस्त के साथ मिल कर गला काट दिया और तड़पता छोड़ कर फरार हो गये । पास के ही गाँव के सरपंच ने जब बाइक देखी और एक तड़पता युवक देखा तो उस ने करनाल के सरकारी हस्पताल पहुचाया परन्तु उस की रस्ते में ही मौत हो गई । सरपंच ने उस का जब ब्यान लिया तो उस ने आरोपी का नाम बताया की उन लोगो ने उस को चाकू मारा है पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है । मृतक का भाई महिंद्र ने बताया की उस के भाई ने आरोपी से पैसे लेने थे और रात को वह उस के भाई को बाइक पर बैठा के ले गया था और रात को ही उस की चाकू मार कर हत्या कर दी । उस के भाई व आरोपी महिंदर दोनों थे औए एक ही जागरण पार्टी में काम करते थे सरपंच सोम नाथ ने बताया की उस ने एक लाश देखी थी और साथ ही उस की मोटर साइकिल थी परन्तु तब तक वह जींदा था जब वह हस्पताल लाया तो रास्ते में ही उस ने दम तोड़ दिया । उस ने बताया था की इन लोगो ने उस को चाकू मारा है ।
हुकम सिंह पुलिस अधिकारी ने बताया की रात को उन को सुचना मिली थी की एक युवक को चाकू मार दिया है उन्हों ने युवक के शव को पोस्त्मार्तम हेतु भेज दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है
दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की भिडंत,तीन घायल
इंद्री, विजय काम्बोज
भादसों रोड पर चीनी मिल के नजदीक दो मोटरसाईकिलों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इंद्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर राजेश गौरिया ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद करनाल अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह हादसा रविवार को उस समय हुआ जब करनाल निवासी मोहिनी और यमुनानगर के बलोल माजरा निवासी जयभगवान व पृथ्वीराज मोटरसाईकिलों पर सवार होकर इंद्री की तरफ जा रहे थे। जैसे ही ये लोग भादसों शुगर मिल के नजदीक पहुंचे तो उनकी मोटरसाईकिलें आपस में टकरा गई। इससे मोटरसाईकिलों पर सवार तीनों लोग दूर जा गिरे और घायल हो गए। उनको इंद्री के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उनको करनाल के सरकारी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मोटरसाइकिलों को कब्जें में लेकर कारवाई आरंभ कर दी।
संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत
इंद्री,विजय काम्बोजचौगांवा गांव में घरेलू कलह के चलते एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गर्ई। उसे झुलसी हालत में इंद्री के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां से डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे करनाल अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चौगांवा निवासी राजबीर की शादी अभी डेढ़ माह पहले अंजू के साथ हुई थी। अंजू तीन-चार दिन पहले ही मायके से आई थी। उसी दिन से उनके घर में पति-पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। रविवार को अंजू को आग से झुलसी हालत में इंद्री के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डाक्टर राजेश गौरिया ने कहा कि अंजू को 90 प्रतिशत झुलसी हालत में अस्पताल लाया गया था। उसके बाद उसे करनाल के लिए रैफर किया गया। पुलिस मामले की जांच रही है।
थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने बताया कि 23 वर्षीय अंजू की शादी चौंगांवा निवासी राजबीर के साथ कुछ समय पहले हुई थी। घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment