Wednesday, May 18, 2011

बिजलीकर्मियों को बंदूक के बल पर बंधक बनाया


घरौंडा,कौशिक  
 पीर बड़ौली गांव में बिजली चोरी पकड़ने गए जेई समेत चार बिजलीकर्मियों को बंदूक के बल पर बंधक बना लिया गया। बिजलीकर्मियों को धमका कर ग्रामीणों ने उनका कै मरा, नकदी और मोबाइल भी छीन लिया। करीब आधे घटे के बाद बिजलीकर्मियों ने मुश्किल से भाग कर जान बचाई। बिजली कर्मियों ने मामले की जानकारी एसडीओ को दी है। एसडीओ ने उसकी शिकायत पुलिस और उच्चाधिकारियों को दी।
बिजली निगम के जेई एमएस खान ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर वे बुधवार की सुबह पीर बड़ौली गाव में बिजलीकर्मी कृष्ण कुमार, ओमपाल और भरत सिंह को लेकर बिजली की चोरी पकड़ने के लिए गए थे। उन्होंने ग्रामीणों के घरो की जाच शुरू की, तो कुछ घरों में बिजली चोरी की जा रही थी। उसका उन्होंने फोटो खींचकर कागजात तैयार कर लिए। ग्रामीणों को जैसे ही बिजली का छापा मारने की सूचना मिली, तो ग्रामीण एकत्रित हो गए। उन्होंने बिजलीकर्मियो को चारों ओर से घेर लिया और बंदूक तथा लाठी-डंडों के बल पर एक पेड़ के पास बैठा दिया। उनके वाहन को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने बंदूक के बल पर उनका कैमरा, मोबाइल और 2500 रुपये निकाल लिए। बिजलीकर्मियों के कागजात भी ग्रामीणों ने फाड़ दिया।
करीब आधा घटा बीतने के बाद कर्मचारी भागने में सफल हुए। बिजलीकर्मियों ने बिजली बोर्ड कार्यालय में आकर मामले की सूचना एसडीओ को दी। एसडीओ ने उसकी जानकारी उच्चाधिकारियो को दी। पीर बड़ौली निवासी सतपाल, अशोक, जीता, संतोष, अशोक, जीते की पत्नी, अशोक की पत्नी आदि के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। पुलिस मामले की जाच कर रही है।

No comments:

Post a Comment