करनाल,विजय काम्बोज
बिजली किल्लत से नाराज ग्रामीणों ने करनाल-मेरठ रोड पर शेखपुरा गांव के समीप जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने सडक़ पर पेड़ डाल दिया और ट्रैक्टर-बुग्गी खड़ी कर नारेबाजी की। करीब तीन घंटे तक लगे जाम में दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह फिर से सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे। शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे नगला फार्म और शेखपुरा के ग्रामीण मेरठ रोड पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि 24 घंटे में मात्र चार घंटे बिजली मिल रही है। भीषण गर्मी में उनका जीवन बदतर हो गया है। गांव की पंचायत ने 33 केवीए पावर हाउस लगाने के लिए सात एकड़ जमीन दी थी, बावजूद इसके उन्हें पर्याप्त बिजली नहीं दी जा रही। गांव की करीब 20 एकड़ जमीन में नगर निगम की ओर से कचरा फेंका जा रहा है। कचरे के टीले लग जाने के कारण आसपास के गांवों में बदबू का फैल रही है। जिला परिषद सदस्य हरेंद्र सांगवान ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को समझाकर शांत करने का प्रयास किया। सांगवान ने कहा कि वास्तव में ही ग्रामीण समस्याओं से जूझ रहे हैं। उन्हें न बिजली मिल रही है और न ही गांव से अवैध शराब बिक्री बंद कराई जा रही। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि उनकी समस्याओं की ओर जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो वह फिर जाम लगाने पर मजबूर होंगे। पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वह अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात पर अड़ गए। डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देकर शांत किया और तब जाकर ग्रामीण जाम खोलने पर राजी हुए। इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर यातायात को चालू किया। करनाल-मेरठ मुख्य मार्ग पर जाम लगने से उत्तरप्रदेश की ओर जाने और आने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा।
No comments:
Post a Comment